Tuesday 31 August 2021

झोलाछाप डॉक्टर ने एक व्यक्ति की ले ली जान*

*झोलाछाप डॉक्टर ने हाइड्रोसील का ऑपरेशन गलत तरीके से करके उतारा मौत के घाट* 

 *झोलाछाप डॉक्टर ने एक व्यक्ति की ले ली जान* 

 *कुकुरमुत्ता की तरह फैला झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा लगातार भोली भाली जनता कि ले रहे जान* 

*निघासन खीरी*। निघासन के के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत दुबहा मैं झोलाछाप डॉक्टर द्वारा बिना ट्रेनिंग बिना डिग्री खोल रखा है।क्लीनिक  सिर्फ आला डालकर क्लीनिक पर बैठने वाले झोलाछाप डॉक्टर ने एक गरीब की जिंदगी को निगल लिया  मिली जानकारी के आनुसार डॉक्टर हरीश सैनी द्वारा मरीज को यह बताया गया कि उसके पास  डिग्री है और मरीज के घर वाले  डॉक्टर हरीश सैनी की बातों में आकर हजारी लाल के हाइड्रोसील का ऑपरेशन कराया फर्जी डॉक्टर हरीश सैनी ने गलत तरीके से ऑपरेशन कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।मौत हो जाने के बाद परिजनों को डरा धमका कर उनके ही घर पर छोड़ दिया और किसी को ना बताने की धमकी दी आखिरकार कब तक ऐसे झोलाछाप डॉक्टर लोगों की जान लेते रहेंगे आए दिन कहीं ना कहीं यह झोलाछाप डॉक्टर की वजह से भोले भाले लोगों की जान चली जाती है।शासन प्रशासन चुप्पी साधे बैठे जिम्मेदार 
कब ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों के ऊपर उचित कार्यवाही करेंगे

*जन्माष्टमी में ड्रेस व झांकी प्रदर्शन प्रतियोगिता का आयोजन*

*जन्माष्टमी में ड्रेस व झांकी प्रदर्शन प्रतियोगिता का आयोजन*

*लखीमपुर खीरी*।  वामा सारथी, उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में पुलिस अधीक्षक  विजय ढुल के निर्देशन एवं जनपद अध्यक्षा वामा सारथी, पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन श्रीमती अंशू (पत्नी पुलिस अधीक्षक खीरी) की अध्यक्षता में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पुलिस लाइन परिसर में "फैन्सी ड्रेस व झांकी प्रदर्शन प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में पुलिसकर्मियों के बच्चों द्वारा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया। प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा विभिन्न वेशभूषा धारण की गई तथा विभिन्न झांकियां सजाने का कार्य किया गया। फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान समर वर्मा पुत्र रामेश्वर कुमार; द्वितीय स्थान विभा सिंह पुत्री सोनेराम; तृतीय स्थान अनुष्का पुत्री राजेन्द्र कुमार को प्राप्त हुआ। झांकी प्रदर्शन में प्रथम स्थान अंशिका शर्मा पुत्री संजय शर्मा; द्वितीय स्थान वेदिका सिंह पुत्री  वेदप्रकाश सिंह; तृतीय स्थान संध्या सिंह पुत्री कन्हैया लाल को प्राप्त हुआ। जनपद अध्यक्षा, वामा सारथी, श्रीमती अंशू द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कृत करके उनका उत्साहवर्धन किया गया।

*किसानों के लिए जान भी हाजिर : श्यामू शुक्ला*अबनिश कुमार हरदोई

*किसानों के लिए जान भी हाजिर : श्यामू शुक्ला*

अबनिश कुमार हरदोई
*महोली सीतापुर* आज भाकियू अवध संगठन  के द्वारा किसान एलिया ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम गौतम की अध्यक्षता में महोली ब्लॉक के गाँव मदनापुर व एलिया ब्लॉक के गाँव बशेती व कुबेरपुर मे  किसान चौपाल का आयोजन हुआ जिसमें भाकियू अवध संग़ठन के *कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला* ने किसानों को संबोधित किया किसानों को संबोधित करते हुए कहा की  किसानों की दशा दिन व दिन बेबत्तर होती जा रही है इस लिए अपने हक और अपने अधिकार के लिए संगठित हो जाओ और अपना हक और अधिकार के लिए लोकत्रांतिक से आंदोलन करके अपना हक और अपना  अधिकार तब जाके मिल पायेगा जिसमे उपस्थित रहे तहसील अध्यक्ष महोली हरिहर मास्टर, अरविंद सिंह, शेरा , प्रवीण सिंह,सचिन शुक्ला, लखनऊ मण्डल मीडिया प्रभारी हिमांशू दीक्षित आदि तमाम किसान व किसान नेता उपस्थित रहे!

*सीएम योगी का आदेश, नाइट कर्फ्यू का कड़ाई से कराएं पालन, लापरवाही पर करें कार्रवाई*

*सीएम योगी का आदेश, नाइट कर्फ्यू का कड़ाई से कराएं पालन, लापरवाही पर करें कार्रवाई*



प्रदेश के 23 जिले कोरोना से मुक्त हो चुके हैं और कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण भी बना हुआ है लेकिन केरल और महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ते कोरोना के नए मामलों को देखते हुए प्रदेश में भी सतर्कता-सावधानी बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रात्रिकालीन कर्फ्यू को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए हैं। 
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद रात 10 बजे तक बाजार बंद कराए जा रहे हैं। सड़कों पर अनावश्यक घूमते लोगों के साथ सख्ती भी की जा सकती है। रात नौ बजे से ही पुलिस टीम हूटर बजाकर अथवा लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को 10 बजे तक घर जाने की अपील करेगी। इसके साथ ही अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों में इलाज व्यवस्था को बेहतर करने का काम भी तेजी से जारी है। 


*पिछले 24 घंटे में 21 नए केस*

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अमेठी, बागपत, बांदा, बस्ती, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, एटा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, गोण्डा, हमीरपुर, हरदोई, जौनपुर, कानपुर देहात, महोबा, मऊ, मुजफ्फनगर, पीलीभीत, रामपुर, संतकबीरनगर, सीतापुर और उन्नाव में अब कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। ये जिले कोविड संक्रमण से मुक्त हैं। पिछले 24 घंटे में 1.87 लाख कोविड सैम्पल की जांच की गई और 21 नए मरीज मिले। हालांकि 62 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया। मात्र 13 जिलों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। इसी अवधि में 17 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 300 से भी कम रह गई है। आज प्रदेश में कोरोना के कुल 269 मरीज हैं। प्रदेश में अब तक 7.21 करोड़ कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है और 16.86 लाख प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। इसके विपरीत केरल में बीते 24 घंटे में 29836 तो महाराष्ट्र में 4666 नए मरीज पाए गए। उत्तर प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6 प्रतिशत है

*रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान*विकास कार्यों के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में बोले रक्षा मंत्री-

*रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान*

विकास कार्यों के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में बोले रक्षा मंत्री- 

आज अगर UP के सीएम योगी न होते तो मैं लखनऊ का शायद इतना विकास न कर पाता,लखनऊ के विकास का श्रेय हम को नही सारे हमारे नेता और सहयोगियों को जाता है,दो दिन पहले मैंने तमिल नाडु में योगी जी के विकास कार्यों की जो तारीफ सुनी बहुत गौरवान्वित महसूस किया..

एक बात दिल को छू गई कोरोना की महामारी में स्वयं कोरोना पीड़ित होने के बाद जिस ज़िम्मेदारियों से कोरोना काल मे अपने कर्तव्य निर्वहन किया है वो बहुत ही सराहनीय है- राजनाथ सिंह

××××

भाषण के बीच रक्षा मंत्री ने अपने चिरपरिचित अंदाज़ में मजबूत *जैवलिन फेंका*- 

होर्डिंग्स पर फ़ोटो पर मचे बवाल पर बोले राजनाथ सिंह-

*लखनऊ में हम सब के चित्र हो या न हो मगर इसमें श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी का चित्र हम सब के ऊपर ज़रूर हो* !!

*सड़को पर भरा पानी, योगी का गड्ढामुक्त सड़क का दावा हवा-हवाई*

*सड़को पर भरा पानी, योगी का गड्ढामुक्त सड़क का दावा हवा-हवाई*
*महोबा* जनपद महोबा के ग्राम अकबई से  जिगनौडा को जोड़ने वाली सड़क ध्वस्त हो चुकी है। हम आपको बताते चलें कि ग्राम पंचायत अकबई मे सड़क के मामले को लेकर कोई भी किसी प्रकार का विकास नहीं सड़कें ध्वस्त हो चुकी हैं चारों तरफ की। एक तरफ महिलाएं उसे कीचड़ से गुजर कर जल भरने हेतु जाती हैं और दूसरी तरफ छोटे-छोटे स्कूली बच्चे इसी सड़क से होकर विद्यालय की ओर रवाना होते हैं।योगी सरकार मौन बैठी है।ग्रामीणों का कहना है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में हम अपना मतदान नहीं करेंगे और धरना प्रदर्शन भी करेंगे छती ग्रस्त हो चुकी सड़क को लेकर। ग्रामीणों को कहना है कि मतदान तभी करेंगे जब तक ग्राम पंचायत अकबाई कि चारों तरफ की पीडब्ल्यूडी की सड़क बन नहीं जाती। तस्वीर के जरिए ध्वस्त पड़ी सड़कों की तस्वीर।
कहां गई योगी सरकार के बड़े-बड़े वादे स्मार्ट सिटी।।
ग्राम पंचायत अकबई के सड़कों के हालातो को लेकर कई वर्षों से कोई अधिकारी या कोई विधायक सांसद नहीं आया आने वाले विधानसभा के चुनाव में जनता मुंहतोड़ जवाब देगी।

*जिला अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञ रखने की मांग*

*जिला अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञ रखने की मांग*

*लखीमपुरखीरी*।आज लखीमपुर आमजन की मुहिम में सबसे बडी समस्या जिला मुख्यालय के जिला अस्पताल मे पिछले कई वर्षो से ह्रदय रोग विशेषज्ञ नही है जिससे आमजन को काफी परेशानी होती है। इसलिये लखीमपुर आमजन मंच आम जनता के लिये देवकली रोड पर पैदल यात्रा रही जहां जनमानस ने बेहद जरूरी मुहिम का समर्थन किया और शासन से विनम्र अनुरोध किया की जल्द से जल्द  जिला अस्पताल मे ह्रदय रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति हो जिससे आम जन ह्रदय रोगी को कठनाई न हो।आज की मुहिम मे ब्रजेश मिश्रा सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश शुक्ला सर्वेश शुक्ला शत्रोहन लाल अवस्थी राहुल सिह आदि लोग रहे। जनता ने लखीमपुर आमजन की मुहिम की सराहना की और समस्याओ के उठाने के लिये आभार व्यक्त किया।

*जन्माष्टमी के मौके पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन*

*जन्माष्टमी के मौके पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन*
नगर पंचायत रकेहटी में ठाकुर द्वारा मंदिर पर जन्माष्टमी के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिया। खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ निघासन सीओ एसके जायसवाल व गायत्री इंटर कालेज के एमडी विनोद सिंह ने फीता काटकर किया।इस मौके पर दिग्विजय गुप्ता,अनिल पांडे,राजेन्द्र मिश्रा,विजय मिश्रा, अनूप गुप्ता,गंगाराम जायसवाल,आदि लोग मौजूद रहे।

*रिटायर्ड फौजी की पीटकर हत्या*

*रिटायर्ड फौजी की पीटकर हत्या*
*मैनपुरी* - मैनपुरी में रिटायर्ड फौजी की पीटकर हत्या,  गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ था विवाद,  मौसेरे भाई ने रिटायर्ड फौजी की हत्या की, लाठी-डंडों से पीट-पीटकर किया था घायल,  अस्पताल पहुंचने से पहले बुजुर्ग ने दम तोड़ा, भोगांव थाने के मोहल्ला चौधरी की घटना।

*BJP विधायक तन्मय घोष हुए TMC में शामिल, बोले- भाजपा कर रही प्रतिशोध की राजनीति*

*BJP विधायक तन्मय घोष हुए TMC में शामिल, बोले- भाजपा कर रही प्रतिशोध की राजनीति*

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले जहां तमाम नेता टीएमसी छोड़कर भाजपा का दामन थाम रहे थे वहीं अब विधानसभा चुनाव के बाद लोग टीएमसी की तरफ भाग रहे हैं. भाजपा के कई नेता टीएमसी में जा चुके हैं और अब एक और बड़ा झटका बीजेपी को लगा है. अब विष्णुपुर के विधायक तन्मय घोष ने बीजेपी पर प्रतिशोध की राजनीती करने का आरोप लगाते हुए टीएमसी का दामन थाम लिया है.

इससे पहले तन्मय टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. वहीं बीजेपी ने कहा है कि यह मजबूरी में उठाया गया कदम है. दिलीप घोष बोले उन्हें डराया गया है इसलिए ऐसा कदम उठाया.

*पुलिस प्रताड़ना से परेशान युवक ने सचिवालय में कई ख़ुदकुशी की कोशिश*

*पुलिस प्रताड़ना से परेशान युवक ने सचिवालय में कई ख़ुदकुशी की कोशिश*

*लखनऊ* : उन्नाव पुलिस की प्रताड़ना से परेशान अपर मुख्य सचिव के निजी सचिव ने सचिवालय में गोली मारकर किया आत्महत्या का प्रयास।
निजी सचिव विशंभर दयाल को गंभीर अवस्था में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। विशंभर के आफिस से पुलिस को एक कागज पर लिखा नोट भी मिला है जिसमें उन्होंने उन्नाव पुलिस द्वारा की जा रही प्रताड़ना का जिक्र किया है।
वारदात के बाद पहुंची पुलिस। 
अपर मुख्य सचिव नगर विकास रजनीश दुबे के निजी सचिव विशंभर दयाल ने सोमवार को बापू भवन में अपने कार्यालय में पहुंच कर खुद को गोली मार ली। विशंभर को गंभीर अवस्था में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। विशंभर के आफिस से पुलिस को एक कागज पर लिखा नोट भी मिला है जिसमें उन्होंने उन्नाव पुलिस द्वारा की जा रही प्रताड़ना का जिक्र किया है।
जानकारी के अनुसार छुट्टी के दिन विशंभर दोपहर में बापू भवन के आठवें तल पर स्थित अपने दफ्तर पहुंचे। दोपहर लगभग पौने दो बजे अपने कार्यालय को अंदर से बंद कर उन्होंने खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर आसपास के आफिस में मौजूद अधिकारी व कर्मचारी भी बाहर आ गए। किसी तरह से दरवाजा तोड़ कर विशंभर को निकाला गया, पुलिस को सूचना दी गई और इलाज के लिए उन्हें तत्काल लोहिया अस्पताल ले जाया गया। पुलिस आत्महत्या के प्रयास के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
वहीं जानकारों का कहना है कि विशंभर पिछले लगभग नौ साल से रजनीश दुबे के साथ ही काम कर रहे हैं। रजनीश दुबे इस दौरान जिन-जिन विभागों में रहे हैं विशंभर वहां-वहां उनके साथ रहे हैं। इस मामले सचिवालय का कोई भी कर्मी कुछ भी बोलने से बच रहा है। साथ ही आठवें तल पर मौजूद सचिवालय के सुरक्षा कर्मियों से भी पूछताछ कर रही है।

*उड़ रही कोरोना नियम की धज्जियाँ**इंतजार खान*

*उड़ रही कोरोना नियम की धज्जियाँ*

*इंतजार खान*
*पसगवां* ब्लॉक पसगवां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का बुरा हाल। वैक्सीन लगवाने के लिये उमड़ी भीड़। बिना सोशल डिस्टेंस एक मास्क के अस्पताल परिसर मैं नजर आए लोग। हालातों को देखा जाए तो लोग वैक्सीन कम एक दूसरे को बीमारियां बाटने मैं लगे।
नही है कोरोना की तीसरी लहर का भय।
साथ ही सूत्रों से जानकारी मिली है की चहेतों को ही लगाई जा रही वैक्सीन। जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान।

*ताश के पत्तों की तरह ढह गया देहरादून को ऋषिकेश से जोड़ने वाला पुल*...

*ताश के पत्तों की तरह ढह गया देहरादून को ऋषिकेश से जोड़ने वाला पुल*... 
उत्तराखंड पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि पिछले तीन-चार दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन के कारण ऋषिकेश-देवप्रयाग, ऋषिकेश-टिहरी और देहरादून-मसूरी मार्ग बंद कर दिए गए हैं।

पुलिस ने यात्रियों को मौसम सामान्य होने तक इन इलाकों से दूर रहने की सलाह भी दी है। क्षेत्र में भारी बारिश के कारण तपोवन से मलेथा तक राष्ट्रीय राजमार्ग 58 को भी बंद कर दिया गया है। इसी बीच देहरादून ऋषिकेश हाईवे पर रानी पोखरी ब्रिज गिरने से दो कारें बह गईं।

उत्तराखंड पुलिस ने कहा, "देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर रानी पोखरी में जाखन नदी पर बने पुल का एक हिस्सा भारी बारिश और पानी के तेज बहाव के कारण ढह गया है। जनता से अनुरोध है कि कृपया उपरोक्त मार्ग का उपयोग न करें और अन्य वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।"

Monday 30 August 2021

*मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास को भी सपा में मिल सकता है प्रवेश*

*मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास को भी सपा में मिल सकता है प्रवेश*
मऊ सदर विधायक मुख्तार अंसारी के बड़े भाई और पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी के सपा में आने के राजनीतिक धुरंधर मायने निकालने लगे हैं। लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या मुख्तार अंसारी को भी सपा मुखिया पार्टी में लेंगे।  

इस समय मुख्तार अंसारी और उनके बड़े भाई गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी बसपा में हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मुख्तार अंसारी की आपराधिक छवि को देखते हुए सपा में उनकी एंट्री संभव नहीं लगती, लेकिन मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी को सपा में प्रवेश मिल सकता है।

चूंकि अफजाल अंसारी का कार्यकाल अभी लगभग तीन साल है, इसलिए अभी उनके सपा में आने की संभावना नहीं दिखती।  पिछली बार बसपा से ही घोसी विधानसभा के चुनाव में सपा के वरिष्ठ और जमीनी नेता सुधाकर सिंह को कड़ी टक्कर देने वाले अब्बास अंसारी की युवाओं में पैठ देखने को मिली थी।

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि सिबगतुल्लाह के सपा में आने के बाद मुख्तार को छोड़कर उनके परिवार के अन्य सदस्यों को पार्टी में प्रवेश मिल सकता है। जानकारों का कहना है कि अगर ऐसा होता है तो संभव है पार्टी मुख्तार के बेटे अब्बास को घोसी से टिकट भी दे दे। अगर ऐसी स्थिति बनती है तो सपा के कई धुरंधरों को झटका लगेगा। 

सदर विधानसभा क्षेत्र में कई साल से सपा के अल्ताफ अंसारी काफी सक्रिय हैं। उन्होंने पिछली बार भी बसपा के मुख्तार अंसारी और भाजपा-सुभासपा गठबंधन के प्रत्याशी को कड़ी टक्कर दी थी। हालांकि अल्ताफ तीसरे स्थान पर चले गए थे, लेकिन उन्हें अपेक्षाकृत ठीक वोट मिले थे।

उधर, घोसी विधानसभा के उपचुनाव में सत्ताधारी भाजपा प्रत्याशी विजय राजभर को कड़ी टक्कर देने वाले  सुधाकर सिंह के लिए भी मुश्किल हो सकती है। हालांकि सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष धर्म प्रकाश यादव का कहना है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का जो भी निर्णय होगा, उसे कार्यकर्ता मानेंगे।

मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी के सपा में शामिल होने के बाद राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं। सिबगतुल्लाह गाजीपुर के मुहम्मदाबाद सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं। पिछली बार यानी 2017 में कौमी एकता दल से चुनकर विधानसभा पहुंचे थे। उससे पहले सपा से चुनाव जीतकर आए थे।  

सिबगतुल्लाह के सपा में शामिल होने से किसको कितना फायदा पहुंचेगा यह तो वक्त बताएगा लेकिन यह तो तय है कि अब मुहम्मदाबाद सीट का समीकरण भी बदल गया है।  अंसारी परिवार का मुहम्मदाबाद क्षेत्र की छोटी बिरादरियों के बीच अपनी मजबूत पैठ है।

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि अंसारी परिवार का छोटी जातियों के 25 से 30 फीसदी वोटों पर प्रभाव है। ऐसे ही करीब 30 हजार मुस्लिम, पांच हजार यादव और करीब दस हजार भूमिहार वोट भी इनके व्यक्तिगत संबंधों से जुड़े हैं। सपा में आ जाने से पार्टी के परंपरागत 40 हजार यादव वोट भी सिबागतुल्लाह को मिल सकते हैं।

सपा में आकर सिबगतुल्लाह की स्थिति मजबूत मानी जा रही है।  वहीं मुहम्मदाबाद सीट पर बसपा को लेकर चर्चा है कि पार्टी की ओर से किसी भूमिहार को उम्मीदवार बनाया जा सकता है। मऊ से बसपा सांसद अतुल राय के परिवार के किसी सदस्य को टिकट मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं। बहरहाल, अभी की राजनीतिक परिस्थितियों के मुताबिक, इस सीट पर सपा और भाजपा में ही टक्कर होने की उम्मीद है।

*पसगवां खण्ड विकास अधिकारी ने मीडिया को बताया दलाल*

*पसगवां खण्ड विकास अधिकारी ने मीडिया को बताया दलाल*

*मैगलगंज खीरी*।एक तरफ सूबे के मुखिया योगी जी लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के सम्मान और सुरक्षा की बात करते हैं।और वहीं दूसरी तरफ उनके शासन में बैठे निरंकुश नौकरशाह मीडिया कर्मियों का सम्मान तो दूर उल्टे उनके खिलाफ अभद्र बयानबाजी से बाज नही आ रहे हैं।जानकारी के अनुसार मामला पसगवां विकास खण्ड का है।जहां पर तैनात खण्ड विकास अधिकारी प्रदीप चौधरी के द्वारा सोशल मीडिया पर बनाये गए नव निर्वाचित प्रधान समूह में स्थानीय मीडिया को दलाली में लिप्त बताया।आपको बता दें प्रदीप चौधरी के लिए ये कोई पहला मामला नही है।इससे पहले भी मीडिया से अभद्रता के मामले के विवादों से घिरे रहे हैं।इससे पूर्व पसगवां के एक पत्रकार को भी अपने कार्यालय से बेइज्जत करके बाहर निकाल दिया जबकि वह किसी खबर के लिए साहब का पक्ष जानने के लिए गया।हालांकि सोशल मीडिया पर बी डी ओ के द्वारा पत्रकारों के बारे में अभद्रता के मामले की सूचना जिलाधिकारी को फोन के माध्यम से दे दी गयी है अब देखना यह है कि जिलाधिकारी महोदय इन बी डी ओ पर क्या कार्यवाही कर पाते हैं।या फिर ऐसे ही अपमानित होना पड़ेगा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को।

*वॉलीबॉल प्रतियोगिता मे पुलिस कार्यालय-लाइन की टीम ने मारी बाजी* शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा


 

 *वॉलीबॉल प्रतियोगिता मे पुलिस कार्यालय-लाइन की टीम ने मारी बाजी* 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा
रविवार को राष्ट्रीय खेल दिवस पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता-2021 का आयोजन रिजर्व पुलिस लाइन में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन नवागत एएसपी चंद्रप्रकाश शुक्ला और सीओ लाइन विजय कुमार राना ने किया। पहला मैच पुलिस कार्यालय/लाइन और मंडी धनौरा सर्किल की टीम के बीच खेला गया। इसमें पुलिस कार्यालय/लाइन की टीम 25-09, 25-17 से विजेता रही।
दूसरा मैच अमरोहा नगर सर्किल और हसनपुर सर्किल की टीम के मध्य खेला गया। इसमें नगर सर्किल की टीम 25-07, 25-11 से विजेता रही। इस दौरान प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला पुलिस कार्यालय/लाइन और नगर सर्किल की टीम के बीच हुआ। इसमें पुलिस कार्यालय/लाइन की टीम 25-19, 25-21 से विजय प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही।
वहीं, नगर सर्किल की टीम उपविजेता घोषित हुई। मैच रैफरी की भूमिका पुरुजीत कुमार और आदित्य चौधरी ने निभाई। लाइन सीओ व आरआई महेश चंद्र द्वारा विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

*एस.डी.पी.आई. कार्यकर्ताओ से सम्मेलन में पहुँचने की अपील*

*एस.डी.पी.आई. कार्यकर्ताओ से सम्मेलन में पहुँचने की अपील*
*लखीमपुर (खीरी)* सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एस.डी.पी.आई.) के जनपद लखीमपुर (खीरी) के जिलाध्यक्ष रियाज़ सिद्दीकी ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से 6 सितंबर को दारुल शिफा लखनऊ में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुँचने की अपील की। सम्मेलन दारुल शिफा लखनऊ में 10 बजे से शुरू होगा। जिसमे उत्तर प्रदेश कमेटी  सहित पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे।
कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष शाबान करीमी करेंगे। सम्मेलन में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश संयोजक तारिक शमीम व सलीम खान शामिल होंगे।
एस.डी.पी.आई. का आगामी विधानसभा चुनावों से पहले होने वाला यह कार्यकर्ता सम्मेलन समाज व राज्य की अन्य सियासी पार्टियों को एक संदेश दे सकती है।
जिलाध्यक्ष के अनुसार लखनऊ के दारुल शिफा के ए ब्लॉक के कॉमन हाल में होने वाला कार्यकर्ता सम्मेलन से पार्टी को आगे की रणनीति तय करने में आसानी होगी।

*सात मौतों के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग**सह क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*सात मौतों के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग*

*सह क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*मितौली खीरी* विकासखंड मितौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली सिद्ध पुर गांव में सात की मौतों के बाद खुला दवाइयों का पिटारा जिला पंचायत सदस्य सुरेश चंद्र पुष्कर के साथ बहुत से ग्रामीणों ने अधीक्षक पर लगाया लापरवाही का आरोप जिला पंचायत सदस्य मितौली प्रथम के सुरेश चंद्र पुष्कर ने बताया उन्होंने लिखित व मौखिक रूप से अधीक्षक को अवगत कराया था उसके बाद भी नहीं  पहुंची थी स्वास्थ्य विभाग मितौली की टीम जिसकी शिकायत उप जिलाधिकारी मितौली से की उसके पश्चात अखबारों व उच्चाधिकारियों तक मामला संज्ञान में जाने के बाद जब 7 मौतें बुखार जाड़ा लग करके हो चुकी है गांव में तब दवा डिब्बे में भरकर स्वास्थ्य विभाग पहुंचा सुरेश चंद पुष्कर ने यह भी बताया मितौली स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही लोगों पर भारी पड़ रही है मजबूरन इस संबंध में मुख्यमंत्री को इस संबंध में अवगत कराना पड़ेगा।

*पिहानी में जन्माष्टमी पर बड़े कार्यक्रमों पर रोक*

*पिहानी में जन्माष्टमी पर बड़े कार्यक्रमों पर रोक*

जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी व दाधिकांधौ जुलूस को लेकर पुलिस की गाइडलाइन जारी

दाधिकांधौ जुलूस पूर्णतया प्रतिबंध व जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी का पूजन अपने -अपने घरों में कर सकते हैं।

मंदिरों में भी दर्शन के दौरान कोविड-19 के नियमों का होगा पालन- कोतवाल महेश चंद्र


तीस अगस्त को होने वाली जन्माष्टमी के बड़े आयोजनों में रोक लगा दी गई है। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी नहीं होने दिए जाएंगे। हालांकि मंदिर के अंदर जन्माष्टमी मनाने में कोई रोक नहीं है। दूसरी तरफ गणेश चतुर्थी व  दाधिकांधौ जुलूस पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है उधर,  कोतवाल महेश चंद्र ने पीस कमेटी की बैठक में पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए हैं। जन्माष्टमी पर विशेष ड्यूटी पुलिसकर्मियों की लगाई जाएगी। कोतवाल ने कहा कि
कोरोना को देखते हुए जारी गाइडलाइन के अनुसार जन्माष्टमी व गणेश चतुर्थी पर रोक नहीं लगाई गई है, लेकिन बड़े आयोजनों की अनुमति भी नहीं है। जन्माष्टमी के दिन बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम कस्बे  में होते हैं। इस साल बड़े कार्यक्रम नहीं हो सकेंगे। जन्माष्टमी के दिन झांकी लगाने पर कोई रोक नहीं है। मंदिरों के अंदर भी झांकियां भी सजाई जा सकती हैं। बताया कि जन्माष्टमी पर होने वाले बड़े आयोजनों पर रोक है। इसके लिए पुलिसकर्मियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उधर प्रशासन की ओर से जन्माष्टमी के दिन मंदिरों में होने वाली पूजा  व्यवस्था बनाने के लिए  पुलिस को भी कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के निर्देश दिए गए है।  कमेटी की बैठक में कोतवाल महेश चंद्र ने कहा कि प्रसाद वितरण व सामूहिक भीड़भाड़ वाले कार्यक्रम नहीं होंगे। मंदिरों में केवल पूजा और प्रार्थना की जाएगी।

*नगर पंचायत बरवर में मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों व पथ विक्रेताओं से किए गए जन संवाद का लाइव प्रसारण*सह क्राइम ब्यूरो

*नगर पंचायत बरवर में मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों व पथ विक्रेताओं से किए गए जन संवाद का लाइव प्रसारण*

सह क्राइम ब्यूरो
*बरवर खीरी* मा. नगर विकास मन्त्री श्री आशुतोष टण्डन जी व मा. नगर विकास राज्य मन्त्री की उपस्थिति में मा. मुख्यमंत्री कार्यालय से प्रसारित कार्यक्रम जिसमें प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मा. श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना व पी.एम. स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद हुआ, जिसका लाइव प्रसारण नगर पंचायत बरवर (खीरी) के सभागार में कराया गया जिसमे कार्यक्रम के लाइव प्रसारण में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नसरीन बनो ने उपस्थित पथ विक्रेताओं को व्यवस्थित पुनर्वास एवं स्वरोजगार हेतु शुभकामनाएं दी तथा अन्य पथ विक्रेताओं को इस योजना से जोड़ने हेतु प्रेरित किया। इस जनसंवाद लाइव प्रसारण कार्यक्रम में समस्त सभासद पवन कुमार पंकज कुमार हिकमतुल्ला खां मो0 हनीफ तथा राहुल शुक्ला, सभासद प्रतिनिधि वसीम विमलेश व राम सहाय, पंचायत कर्मी  लिपिक रमाकांत कन्हैया लाल, कम्प्यूटर ऑपरेटर शोभित गुप्ता, व सरफराज, बसंत लाल अमित कुमार आदि की सहभागिता रही। कार्यक्रम में आये पथ विक्रेताओं ने कार्यक्रम के उपरान्त सरकार एवं पालिका प्रशासन का जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिये जाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। पथ विक्रेताओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं सहित कार्यक्रम संपन्न हुआ।

*भारी बरसात के बावजूद भी नहीं भर सका जुड़वा तालाब*

*भारी बरसात के बावजूद भी नहीं भर सका जुड़वा तालाब*
*सिंगरौली*। नगर पालिक निगम सिंगरौली द्वारा कलेक्ट्रेट सिंगरौली के पीछे जुड़वा तालाबों का जिर्णोद्धार किया जा रहा है। करोड़ो रूपये की लागत से इन तालाबों का सौदर्यीकरण की योजना बनायी गयी है। परन्तु जिस तरह से इन तालाबों में नीचे से पानी निकासी के लिए ढोला लगाया गया है उसका खामियाजा है कि पानी आता तो है परन्तु वह बह जाता है। भारी बरसात होने के बावजूद भी जुड़वा तालाब अब भी प्यासा है। इस मामले को लेकर कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीणा ने नाराजगी भी जतायी थी परन्तु नगर पालिक निगम सिंगरौली के इंजीनियर तथा जिम्मेदार अधिकारियों को इससे कोई फर्क पड़ता नहीं दिख रहा है। इस संबंध में मीडियाकर्मी जब ननि कमिश्नर से बात करना चाहते हैं तो उनके द्वारा इस संबंध में बात तक नहीं की जाती है। कमिशनखोरी तथा भ्रष्टाचार की भेंट जिस तरह से समूया सिंगरौली क्षेत्र चढ़ चुका है वहीं हाल इन जुड़वा तालाबों के साथ होग इससे इनकार नहीं किया जा सकता।

Sunday 29 August 2021

मोहम्मदी में बरसते पानी के बीच हुआ बूथ संख्या 93 94 सक्ति केंद्र शुक्ला पुर का सत्यापन

मोहम्मदी में बरसते पानी के बीच हुआ बूथ संख्या 93 , 94 शब्द केंद्र शुक्ला पुर का सत्यापन

मोहम्मदी: आज बरसते पानी में, मोहम्मदी नगर मंडल के बूथ संख्या 93,94 शक्ति केंद्र शुक्लापुर का सत्यापन, सत्यापन अधिकारी ज्योतिर्मय बरतरिया जी जिला उपाध्यक्ष ने किया, सत्यापन के समय शक्ति केंद्र संयोजक श्री संजय सिंह जी बूथ अध्यक्ष श्री उत्कर्ष शुक्ला, शिवम राठौर जी श्री अंकित मिश्रा जी श्री संजय चतुर्वेदी जी विधानसभा सोशल मीडिया संयोजक अनिल शर्मा एवं समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

*लखीमपुर की बेटी पेंटिंग की विश्व स्तरीय प्रदर्शनी का हिस्सा बनेगी**सईद खान*

*लखीमपुर की बेटी पेंटिंग की विश्व स्तरीय प्रदर्शनी का हिस्सा बनेगी*

*सईद खान*

*लखीमपुर खीरी*। लखीमपुर के ग्राम उदयपुर ब्लाक लखीमपुर की निवासी अंजली सिंह  की प्रविष्टि दसवें अंतरराष्ट्रीय आर्ट प्रदर्शनी जम्मू 2021 में रक्खी जाएगी। यह प्रदर्शनी तीन अक्टूबर से सात नवम्बर तक होगी। अंजली ने पेपर आर्ट में मंडेला आर्ट की थीम में पेंटिंग बनाई थी। 43×35 सेंटीमीटर की यह पेंटिंग खुशी की सोंच पर बनाई गई है। मंडेला आर्ट पर आधारित एक सुंदर महिला के गाउन की पेपर आर्ट की पेंटिंग है। कार्यक्रम के समन्वयक ओपी शर्मा ने बताया कि कुल 100 प्रविष्टियां प्रदर्शनी में डिस्प्ले होंगी। 90 भारत की व दस अन्य देशों की प्रविष्ट्यां हैं। एमकॉम तक शिक्षित अंजली ने सैकड़ो उत्कृष्ट पेंटिंग बनाई हैं ।

*समाजवादी पार्टी के बूथ प्रभारियों सेक्टर प्रभारियों की बैठक संपन्न**सईद खान*

*समाजवादी पार्टी के बूथ प्रभारियों सेक्टर प्रभारियों की बैठक संपन्न*

*सईद खान*
*बरवर खीरी* समाजवादी पार्टी विधानसभा इकाई नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान समारोह और बूथ प्रभारियों  की बैठक आर एस मैरिज लान मोहम्मदी में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष सुरेश पाल सिंह यादव ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष रामपाल सिंह यादव रहे कार्यक्रम में नवनियुक्त विधानसभा अध्यक्ष सुरेश पाल सिंह यादव, जिला सचिव सगीर आलम सिद्दीकी ,ब्लॉक अध्यक्ष पसगवा प्रवीण पटेल , जिला कार्यकारिणी सदस्य  ,उमेश श्रीवास्तव  का माला पहनाकर नवनियुक्त पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का स्वागत किया ,सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रामपाल सिंह यादव ने कहां संगठन रीड की हड्डी होती है, संगठन से बड़ा कोई व्यक्ति नहीं होता है, और किसी भी कीमत पर अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी मोहम्मदी का संगठन हमेशा से बहुत ही बेहतरीन संगठनों में से एक रहा है अब हमारी कोशिश हर बूथ को मजबूत करना है मैं स्वयं जाकर हर बूथ पर बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक कर उसकी समीक्षा करूंगा सभी लोग अभी से 2022 के चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी को मजबूत करें और अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उन्होंने कहा टिकट एक को मिलेगा जिसे टिकट मिले सभी लोग उसे चुनाव लड़ा कर मोहनी विधानसभा में समाजवादी पार्टी का झंडा बुलंद करें कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद अब्बास नकवी ने किया पूर्व सांसद दाउद अहमद, एमएलसी शशांक यादव, पूर्व मंत्रीआर ए उस्मानी ,ने कार्यकर्म को संबोधित किया इस मौक़े पर मुन्ना यादव,राजेश पाल, लोहिया वाहिनी के जिला सचिव तौफीक खां,असलम खां, हरिओम वर्मा,हनीफ,पवन,संदीप वर्मा,जसमंत, रामकिशोर,अनुज अर्कवंशी, मुखलिस,गुड्डू, तिरलोकीनाथ मिश्रा,अजीत वर्मा,अमित वर्मा,सहित तमाम बूथ प्रभारी सेक्टर प्रभारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*एस डी पी आई के बढ़ते कदम**सईद खान*

*एस डी पी आई के बढ़ते कदम*

*सईद खान*

*वाराणसी* सदस्यता प्रोग्राम कमन गढ़ा वार्ड नंबर 78 में आज भारी संख्या में लोग सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया के सदस्य बने माननीय जिला अध्यक्ष परवेज़ अहमद ने पार्टी की खासियत
 बताई और जिला महासचिव समीम अहमद ने सदस्यता प्रदान की,

साथ ही साथ ब्रांच कमेटी का भी गठन किया गया

(कमान गढ़ा ब्रांच कमेटी)

जिसमे बेलाल अहमद को ब्रांच अध्यक्ष
एवम्
मोहम्मद अशीफ को ब्रांच सचिव पद के लिए चुना गया

पार्टी की तरफ से ब्रांच कमेटी सदस्य और पदाधिकारी को ढेर सारी शुभकामनाएं!

🇧🇫SDPI- जिला_वाराणसी_यूपी कमान गढ़ा_वार्ड नंबर 78

*मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर स्टेडियम में आयोजित हुआ हॉकी मैच, डीएम ने विजेता व उपविजेता टीमों को किया पुरस्कृत**सईद खान*

*मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर स्टेडियम में आयोजित हुआ हॉकी मैच, डीएम ने विजेता व उपविजेता टीमों को किया पुरस्कृत*

*सईद खान*

*लखीमपुर खीरी* 29 अगस्त 2021 : रविवार को खीरी में हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। लालपुर स्थित जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में हॉकी मैच हुआ।

हॉकी मैच के समापन समारोह पर डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम लालपुर पहुंचे, जहां उन्होंने मेजर ध्यानचंद्र के चित्र पर माल्यार्पण किया। डीएम ने मौजूद टीमों (अंडर-14) के खिलाड़ियों से एक-एक कर परिचय प्राप्त किया। इसके बाद हॉकी मैच के विजेता व उपविजेता टीमों को स्पोर्ट्स किट देकर पुरस्कृत किया।

डीएम ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। आज भारत के दिग्गज हॉकी खिलाड़ी ध्यानचंद का जन्मदिन है, जिसे राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी पढ़ाई के साथ साथ खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करे। 

जिला क्रीड़ा अधिकारी सुनील कुमार भारती ने बताया कि फाइनल मैच स्टेडियम स्टेडियम-ए व स्टेडियम-बी के मध्य खेला गया। जिसमें स्टेडियम-ए टीम 2-0 से विजयी हुई। टीम स्टेडियम-ए विजेता बनी व टीम स्टेडियम-बी उपविजेता बनी।कार्यक्रम में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, लखीमपुर डिपो उप्र सड़क परिवहन निगम जोगिंदर सिंह, जिला क्रीडा अधिकारी सुनील कुमार भारती, निर्णायक राजेंद्र कुमार, छोटेलाल भारती, ओम प्रकाश पासवान, आलोक तिवारी, झारखंडे यादव व लवकुश मौजूद रहे।

*विजेता टीम :* सागर कुमार, अंशु सिंह, सचिन सिंह, सुधांशु प्रजापति, देवांश भार्गव, बेचन सिंह, सरोज, अनुभव पांडेय, आकाश वर्मा, विशाल राज, अनुज कुमार, अभिषेक सिंह, मयंक, ऋतुराज चौधरी, अनुज व टीम मैनेजर ओम प्रकाश पासवान।

*उपविजेता टीम :*  रजत कश्यप, आकाश सिंह, मोहित, प्रिंस शुक्ला, त्रिदेव कुमार, राजबीर सिंह, चित्रांशु शुक्ला,विजय शर्मा, हिमांशु, गौरव वर्मा, मोहम्मद जफर बिलाल, धार्या दीक्षित, कार्तिकेय, दीपक, आनंद शंकर तिवारी, विशाल व टीम मैनेजर अभिषेक।

*प्रेमी संग मिलकर शिक्षिका पत्नी ने की थी पति की हत्या, तीनों कातिल निकले सहायक अध्यापक*

*प्रेमी संग मिलकर शिक्षिका पत्नी ने की थी पति की हत्या, तीनों कातिल निकले सहायक अध्यापक*
*लखनऊ*। आशुतोष सिंह हत्याकांड का खुलासा राजधानी लखनऊ की उत्तरी जोन मड़ियांव पुलिस ने कर दिया है। आशुतोष की हत्या कोई और नहीं, बल्कि उसकी नवविवाहित पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर किया था।गोली मारकर आशुतोष की हत्या करने के बाद पत्नी और उसका आशिक बचने के फिराक में थे, लेकिन पुलिस की जांच में नहीं बच सके। हत्या की साजिश रचने वाली बेवफा पत्नी और उसके प्रेमी समेत तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खास बात ये है कि पत्नी, उसका प्रेमी व दोस्त तीनों ही प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक हैं। 

हरदोई जिले के अतरौली थाने के रशरौल गांव निवासी आशुतोष सिंह (27) मड़ियांव के ग्लोबल डायग्नोस्टिक सेंटर में पीआरओ थे। आशुतोष मड़ियांव की इंद्रपुरम कॉलोनी में अपने भाई राजेश, अनुपम तथा भतीजे विकास सिंह के साथ रहते थे। 23 अगस्त की रात ड्यूटी से लौटने के बाद किसी का फोन आने पर आशुतोष घर से निकले थे, जिनका शव 24 अगस्त की सुबह मड़ियांव में आईआईएम रोड के पास मिला था। पीएम रिपोर्ट में गोली मारकर हत्या की बात सामने आई थी। पुलिस ने आशुतोष के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की। छानबीन के बाद मड़ियांव इंस्पेक्टर मनोज सिंह ने शनिवार को आशुतोष की पत्नी प्रीति (निवासी कस्बा संडीला, हरदोई), उसके प्रेमी हेमेंद्र प्रताप यादव और दोस्त सुनील सिंह (निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी, इटावा) को गिरफ्तार कर लिया। हेमेंद्र के पास से वारदात में इस्तेमाल तमंचा व खोखा भी बरामद हुआ है। इंस्पेक्टर ने बताया कि प्रीति संडीला के प्राथमिक स्कूल में सहायक शिक्षिका है, जबकि हेमेंद्र व सुनील इटावा के प्राथमिक स्कूल में सहायक शिक्षक हैं।
एडीसीपी (उत्तरी) प्राची सिंह के अनुसार, हेमेंद्र ने बताया कि वह 2015 से जनवरी 2021 तक प्रीति के साथ उन्नाव के प्राथमिक विद्यालय औरास में तैनात था, जहां उसका प्रीति से प्रेम प्रसंग हो गया था। फरवरी 2021 में प्रीति का तबादला हरदोई के संडीला में हो गया और हेमेंद्र का इटावा। इसी बीच जुलाई 2021 में प्रीति के घरवालों ने उसकी आशुतोष से शादी कर दी। कुछ दिनों तक प्रीति ने हेमेंद्र से बात करना छोड़ दिया था। प्रीति को पति पसंद नहीं आया तो उसने अपने दोस्त सुनील को इसकी जानकारी दी। सुनील सभी बातें हेमेंद्र को बता देता था। प्रीति हेमेंद्र से संडीला में तबादला कराने को कहने लगी। ऐसा न होने पर वह अपना तबादला कराकर इटावा जाने की भी कोशिश की। इसी बीच उसने हेमेंद्र के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रच डाली। 23 अगस्त को हेमेंद्र ने आशुतोष को फोन कर दवा सप्लाई का बड़ा काम दिलाने के बहाने बुलाकर अपनी एसयूवी में बैठा लिया। उसके साथ सुनील भी था। कुछ दूर जाने पर आशुतोष मोबाइल में कुछ देखने लगा, तभी हेमेंद्र ने तमंचा निकालकर उसे गोली मार दी। इसके बाद आशुतोष का शव सड़क किनारे फेंककर दोनों भागने लगे। गोमती पुल के पास उनकी एसयूवी डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। वह एसयूवी वहीं सड़क किनारे छोड़कर भाग गया था। पुलिस गाड़ी नंबर से मालिक का पता लगाकर उसके मोबाइल की लोकेशन खंगाली तो वो भी घटना के वक्त मड़ियांव में मिला। इसी नंबर से आशुतोष की पत्नी प्रीति से भी लगातार बातचीत हो रही थी।

*दीक्षितपुर प्रधान व पंचायत सेक्रेटरी ने पैसे न दे पाने के चलते काट दिया दलित का आवास*

*दीक्षितपुर प्रधान व पंचायत सेक्रेटरी ने पैसे न दे पाने के चलते काट दिया दलित का आवास*

औरंगाबाद खीरी।विकास खंड पसगवां में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर आवासों में जमकर हो रहीं मनमानी ग्राम पंचायत दीक्षितपुर प्रधान व पंचायत अधिकारी का नया कारनामा खुलेआम ग्राम प्रधान कर रहे भ्रष्टाचार  औरंगाबाद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत दीक्षितपुर में ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी की मिलीभगत से भ्रष्टाचार अपने चरम पर प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम निवासी दीक्षितपुर संदीप कुमार/पुत्र जानकी प्रसाद जबकि पात्र का सूची में नाम होने के पश्चात भी प्रधान द्वारा आवास काट दिया गया वही दूसरी तरफ प्रधान व पंचायत अधिकारी की मिलीभगत से अविवाहितों को दिए जा रहे आवास रघुवीर पुत्र लालाराम, सर्वेश पुत्र गंगा, रजनीश पुत्र हरिनाम अविवाहित होने के पश्चात भी दिए गए आवास वही दूसरी ओर ग्रामसभा निवासी एक दलित व्यक्ति का बीस हजार रुपये न दे पाने के चलते काट दिया गया आवास योगीराज में दलितों के साथ हो रहा सौतेला व्यवहार दलित सत्यपाल का आवास सूची में नाम होने के पश्चात भी नहीं दिया गया आवास ग्राम प्रधान द्वारा दलित सत्यपाल से की गयी बीस हजार रुपये की मांग अखिर दलित सत्यपाल द्वारा बीस हजार रुपये ना देने की वज़ह से काट दिया गया आवास ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी मिलकर योगी सरकार की बहुचर्चित योजना का उठा रहे जम कर फायदा अखिर ऐसे भ्रष्ट प्रधान व पंचायत सेक्रेटरी पर कब लगाम लगाएंगे उच्च अधिकारी सोचने की बात यह है कि लगातार इस ग्राम पंचायत के सुर्खियों में रहने के बाबजूद आखिर शासन क्यों बना है मूकदर्शक एक तरफ योगी सरकार का नारा था न गुंडाराज न भ्रष्टाचार लेकिन पंचायत अधिकारी व प्रधान सरकार की छवि धूमिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे

*साइबर ठगों ने सिम को पोर्ट करने के नाम पर व दो महीने का फ्री रिचार्ज का लालच देकर की ठगी।**गांव गांव जाकर सिम पोर्ट करने वाले अज्ञात व्यक्तियों पर लगाया गांव के ग्रामीणों ने आरोप**सईद खान - सह क्राइम ब्यूरो*

*साइबर ठगों ने सिम को पोर्ट करने के नाम पर व दो महीने का फ्री रिचार्ज का लालच देकर की ठगी।*
*गांव गांव जाकर सिम पोर्ट करने वाले अज्ञात व्यक्तियों पर लगाया गांव के ग्रामीणों ने आरोप*

*सईद खान - सह क्राइम ब्यूरो*

भीरा थाना क्षेत्र मे मिली जानकारी के अनुसार कुछ साइबर ठग दो महीने का फ्री लालच व सिम पोर्ट करने के नाम पर गांव गांव जाकर लोगो से आधार कार्ड मागते है और फिर सिम पोर्ट के नाम पर आधार स्वामी का अंगूठा बायोमेट्रिक मशीन पर लगवाते है उसके बाद जहां अंगूठा मशीन पर लगा वही ऐकाउंट से पैसे गायब यह जानकारी तब लगी जब पीडित पैसा निकलवाने मिनी बैंक पहुंचा तो उसमे पीडित का ऐकाउंट साफ निकला ऐसे ही ठगी  कई ग्रामीणों के साथ हो चुकी है ऐसे लोगो से सतर्क रहे और जागरूक रहे क्योंकि सिम पोर्ट करने पर या नयी सिम खरीदने पर आपका अंगूठा (फिंगर) कही पर लगाने की जरूरत नहीं पडती है कई ग्रामीण इन ठगो का शिकार हो चुके हैं इस तरह के ठगो से दूर रहे और फ्री के चक्कर मे ना पडे अगर आप सिम पोर्ट करवाना या नयी सिम लेना चाहते है तो अपने स्थानीय दूकान पर ही लाभ प्राप्त करे नाकी किसी अनजान  व्यक्ति से बरमबाबा क्षेत्र का मामला।

अपनी लिखी हुई कविताओं को हमारे चैनल पर प्रसारित करवाने के लिए संपर्क करें।संपर्क सूत्र 8922804038 , 6397501867*अनामिका सिंह अविरल - कानपुर* *की बेहतरीन कविता*

अपनी लिखी हुई कविताओं को हमारे चैनल पर प्रसारित करवाने के लिए संपर्क करें।
संपर्क सूत्र 8922804038 , 6397501867

*अनामिका सिंह अविरल - कानपुर* *की बेहतरीन कविता*
प्रेम की ज्योति में जल गंगा सी पावन हो गई,
जोड़कर जन्मों का बंधन मै सुहागन हो गई।
प्रेम की ज्योति....…....
मांग में सिन्दूर तेरा सिर पे सज गई ओढ़नी,
साज और श्रृंगार तन पर लग रही मै मोहिनी।
सात जन्मों का ये बंधन बंध गया तेरे साथ जो,
मै बनी चरणों की दासी,प्रीत पावन हो गई।।
प्रेम की ज्योति........
प्रेम का एक दीप दोनों ने जलाया रात भर,
मन का एक संगीत
दोनों ने सुनाया रात भर।।
तेरी सांसों की तपिश में मै हवन फ़िर हो गई,
जो छुआ अंतास्त मन को, 
मै सुहावन हो गई।।
प्रेम की ज्योति...........
दोनों के फ़िर बीच में दूरी रहीं न सांस की,
कुछ ख़बर मुझको रहीं न दूर की य पास की
भर लिया तूने अलिंगन, मुझको जिस छड़ प्रेम से,
तू बना बादल की बूंदे, मै भी सावन हो गई।।
प्रेम की ज्योति......…...
प्रीत का हुआ अंकुरण, मन की सुप्त शिराओं में,
मै तो थी पतझड के जैसी, फूल खिला दिए चाह में।
खो गई तुझमें फ़िर ऐसी सुध बुध अपनी भूल कर,
तूने हृदय से लगाया, मै लुभावन हो गई।।
प्रेम की ज्योति.......

*स्वास्थ्य केंद्र बना प्राइवेट वाहनों का अड्डा*

*स्वास्थ्य केंद्र बना प्राइवेट वाहनों का अड्डा*
*निघासन-खीरी* निघासन सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र बना है। प्राइवेट वाहनों का अड्डा इन्ही वाहनों पर दलालों के माध्यम से सीधे साधे मरीजों को ये दलाल व वाहन चालक की मिलीभगत से निघासन में चल रहे अवैध तरीके से प्राइवेट अस्पतालों में कमीशन के चक्कर में पहुँचाते है। अब चाहे मरीज सही हो य मृत्यु हो जाये। इससे इनका कोई मतलब नहीं है। अस्पताल के अधीक्षक से कोई मतलब नही है। अभी निघासन में दो प्राइवेट अस्पतालों जच्चा बच्चा की मौत हुई थी। एक अस्पताल तो सील कर दिया गया। दूसरे पर कोई कार्यवाही नहीं हुई ऐसा ही हाल निघासन के पैथालाजी का है।

Saturday 28 August 2021

*नेताओ की सह व नुमाइश संचालक से पैसा ले कर लगवाया गया मैला, परंतु नुमाइश संचालक का हुआ लाखों का नुकसान**सह क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*नेताओ की सह व नुमाइश संचालक से पैसा ले कर लगवाया गया मैला, परंतु नुमाइश संचालक का हुआ लाखों का नुकसान*

*सह क्राइम ब्यूरो - खीरी*

आप को बताते चले गोला गोकर्ण नाथ के अंतर्गत पब्लिक इंटर कॉलेज जूनियर विद्यालय में नुमाइश मेंला संचालक द्वारा बताया गया कि विद्यालय कमेटी के अध्यक्ष व महामंत्री द्वारा कहा गया कि आप अपनी नुमाइश लगाये यह कह कर नुमाइश मेला लगवाने के लिये हमसे लाखों रुपए की यह जमीन किराये हेतु ली जब कि हमने विद्यालय कमेटी के पदाधिकारियों से नुमाइश मेंला परमिशन हेतु बात कही तो उन्होंने कहा कि आप अपनी नुमाइश मेला लगाये बाकी परमिशन कराने की जिम्मेदारी हमारी जब नुमाइश मेला संचालक द्वारा अपनी सारी व्यवस्थाये लगा दी व लाखों रुपए का किराया भाड़ा देकर नुमाइश मेले में लगने वाली सारी दुकानों को व्यवस्थित करके उसका उद्घाटन किया गया उसके दूसरे दिन ही प्रशासन द्वारा कोविड-19 को देखते हुये व नुमाइश मेले का परमिशन न होने के कारण उसे हटवाने लगे जब विद्यालय कमेटी के पदाधिकारियों से नुमाइश मेला संचालक ने बात की तो उन्होंने कहा कि आपका परमिशन न होने के कारण आप की नुमाइश नहीं लग पायेगी परंतु नुमाइश मेंला संचालक का लगभग 5 से 6 लाख रुपए का नुकसान हुआ नुमाइश मेला संचालक का कहना है कि अगर यह बात हमें विद्यालय कमेटी के पदाधिकारी पहले ही बता देते तो में यहां पर नुमाइश  मेला लगवाने का विचार भी नहीं करता लेकिन नेताओं को तो नुमाइश के नाम पर लाखों का खेल खेलकर  प्राशशन की बिना अनुमति अवैध वसूली करके नुमाइश लगवा दी जिसका उद्घाटन भी करा दिया और तो और स्कूल के बच्चो को बड़े स्कूल में शिक्षा हेतु पहुंचाया गया जब इस बात की जानकारी उपजिलाधिकारी गोला को मिली तो नुमाइश हटवाने के आदेश जारी कर दिया।

*भयंकर एक्सीडेंट, बड़ा हादसा**सह क्राइम ब्यूरो खीरी*

*भयंकर एक्सीडेंट, बड़ा हादसा*

*सह क्राइम ब्यूरो खीरी*
जनपद लखीमपुर खीरी 
लखीमपुर नानपारा हाईवे मार्ग पर नकहा के पास हुआ भीषण एक्सीडेंट बोलेरो और वैगन आर के आमने-सामने से टक्कर लगने में दो लोगों की मौके पर ही मौत तीन लोग गंभीर रूप से घायल आपको बताते चलें लखीमपुर सिसैया हाईवे मार्ग पर लगा के पास बोलेरो और वैगनआर मारुति के आमने सामने आ जाने से भयंकर एक्सीडेंट हुआ जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई 3 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से गाड़ी से बाहर निकाल कर घायलों को जिला चिकित्सालय लखीमपुर इलाज के लिए भेज दिया गया ।

*भाजपा नेता जितिन प्रसाद ने परिवार संग की प्रधानमंत्री से मुलाकात*.. *सह सम्पादक*

*भाजपा नेता जितिन प्रसाद ने परिवार संग की प्रधानमंत्री से मुलाकात*.. 

*सह सम्पादक*
 पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने गत दिवस नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी पत्नी नेहा प्रसाद, बेटे जनव प्रसाद और बेटी जनन्या के साथ शिष्टाचार मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने जितिन प्रसाद के परिवार को अपना आशीर्वाद एवं स्नेह दिया.

मुलाकात के बाद जितिन प्रसाद ने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए आज शनिवार को एक ट्विट भी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की आत्मीयता से मन अभिभूत है.

उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा बच्चों के दिए गए स्नेह व अपनेपन की तारीफ करते हुए कहा कि वह जीवनभर उनकी स्मृतियों में रहेगा.

*ग्राम पंचायत बंगलहाकुटी में जाम पड़ी नालियां दे रही सैकड़ों बीमारियों को जन्म* *क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*ग्राम पंचायत बंगलहाकुटी में जाम पड़ी नालियां दे रही सैकड़ों बीमारियों को जन्म* 

*क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*निघासन खीरी*। निघासन विकासखंड के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र ग्राम पंचायत बंगलहाकुटी में काफी समय से जाम पड़ी नालियों की सफाई नहीं करवाई गई जरा सी बारिश होने पर नालियों का पानी ग्रामीणों के घर में पहुंचता है गंदा पानी इस ग्राम पंचायत के रहने वालों ने इस समस्या की प्रधान से भी शिकायत की फिर भी अभी तक नहीं किया गया इसका कोई भी समाधान ग्रामीणों का कहना है कि नाली में गंदा भरा पानी हमारे घरों में पहुंचता है।और नाली में भरे गंदे पानी की वजह से सैकड़ों बीमारियां पनप रही हैं।कहीं-कहीं तो ऐसा है नालियों का नामोनिशान ही मिट गया है।सरकार एक तरफ स्वच्छता को लेकर अभियान चला रही है।पर यहां तो कुछ और ही नजर आ रहा।आखिरकार इसका जिम्मेदार कौन।

*सर्प दंश से युवक की मौत**सह क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*सर्प दंश से युवक की मौत*

*सह क्राइम ब्यूरो - खीरी*

अमीर नगर के ग्राम पंचायत देवरिया में पिछले चालीस वर्ष से किसी भी प्रकार के सांप के काटने पर तत्काल जानकारी होने पर सारा सांप का जहर खुद मुंह से निकाल कर लोगों को जीवनदान देने वाले सांपों से एक तरह की दोस्ती रखने वाले व्यक्ति बुद्धू भाई को आज एक नाग ने ही ड्स लिया और उनकी मौत हो गई किसी ने ठीक ही कहा है कि कभी भी अपनी आस्तीन में सांप नहीं पालना चाहिए क्योंकि काल कभी भी किसी का मित्र नहीं होता।

*खीरी आएंगी उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू**मिशन शक्ति (फेस-3): एक सितंबर को जागरूकता शिविर, महिला जनसुनवाई का होगा आयोजन**सह क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*खीरी आएंगी उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू*
*मिशन शक्ति (फेस-3): एक सितंबर को जागरूकता शिविर, महिला जनसुनवाई का होगा आयोजन*

*सह क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*लखीमपुर खीरी* 28 अगस्त 2021 : मिशन शक्ति फेज-3 के तहत महिलाओं से संबंधित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं विषयक जागरूकता शिविर व महिला जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन एक सितंबर को होगा। उक्त जानकारी डीपीओ संजय कुमार निगम ने दी।

उन्होंने बताया कि उप्र राज्य महिला आयोग द्वारा मिशन शक्ति फेज-3 के तहत महिलाओं से संबंधित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाने, महिला उत्पीड़न की रोकथाम, महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने, आवेदक-आवेदिकाओ की सुगमता की दृष्टि से खीरी में माह सितंबर के प्रथम बुधवार एक सितंबर को उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू प्रजापति की अध्यक्षता में जागरूकता शिविर, महिला जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित होगा। 

उन्होंने बताया कि आयोजित शिविर में उपस्थित व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दिलाए जाने योजनाओं से संबंधित साहित्य उपलब्ध कराने के साथ ही पात्रों को सुसंगत योजनाओं में यथासंभव पंजीकरण भी कराया जाएगा। जागरूकता शिविर के जरिए कोविड-19 से पीड़ित परिवारों एवं अन्य सुपात्र परिवारों की महिलाओं को उप्र शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, निराश्रित महिलाओं को पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन,आयुष्मान कार्ड बनवाए जाने, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से आच्छादित बालिकाओं को लाभ दिलाए जाने, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से ज़िले की महिलाओं को लाभान्वित कराने के संबंध में आवश्यक प्रचार प्रसार किया जाएगा। द्वितीय सत्र की अवधि में जनपद के आयोग में प्रचलित प्रकरणों एवं जनपद में महिला उत्पीड़न की नवीन घटनाओं का संज्ञान लेकर जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

*जिला योजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन हेतु संपन्न हुई नामांकन प्रक्रिया**सह क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*जिला योजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन हेतु संपन्न हुई नामांकन प्रक्रिया*

*सह क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*लखीमपुर खीरी  :* शुक्रवार को अपर जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय में जिला योजना समिति के सदस्यों के पदों पर निर्वाचन हेतु नामांकन हुआ। जिसमें अनारक्षित 07, अनारक्षित महिला 04, अन्य पिछड़ा वर्ग 05, अन्य पिछड़ा वर्ग महिला 02, अनुसूचित जाति 05, अनुसूचित जाति महिला 02 पदों के लिए कुल 25 नामांकन पत्र दाखिल हुए।

जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला मजिस्ट्रेट डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया ने बताया कि जिले में जिला योजना समिति के सदस्यों हेतु जितने पदों पर निर्वाचन होना है, उतने ही वर्गवार नामांकन पत्र दाखिल हुए। वही 31 अगस्त को नाम वापसी की प्रक्रिया होगी।

व्यवसायिक वाहनों के बकाया कर जमा करने पर पेनाल्टी पर मिलेगी 50 फ़ीसदी छूट : एआरटीओ**सह क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*व्यवसायिक वाहनों के बकाया कर जमा करने पर पेनाल्टी पर मिलेगी 50 फ़ीसदी छूट : एआरटीओ*

*सह क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*लखीमपुर खीरी* एआरटीओ (प्रशासन) आलोक कुमार सिंह ने बताया कि कोविड वैश्विक महामारी के चलते बहुतायत मात्रा में ज़िले के व्यवसायिक वाहनों पर कर बकाया हो गया है। कतिपय वाहन स्वामी जो कोविड में संक्रमित हुये थे, इस कारणवश अपनी वाहन सुचारू रूप से संचालित नहीं कर पाये है। वर्तमान में जनपद में 4378 वाहनों से लगभग 3.01 करोड़ का कर बकाया है। ऐसे वाहन स्वामियों जो कोविड से संक्रमण के कारण बकाया कर नहीं जमा कर पाये हैं, को उप्र मोटरयान कराधान अधिनियम 1997 में निहित प्राविधानानुसार बकाया कर की शास्ति (पेनाल्टी) में जनहित एवं राजस्व हित में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की जायेगी। उक्त कार्य हेतु वाहन स्वामी सीधे उनसे सम्पर्क कर छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

*निघासन पावर हाउस की चरमराई विद्युत व्यवस्था**बिजली की अंधाधुंध कटौती से जनता परेशान अधिकारी सब मौन**क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*निघासन पावर हाउस की चरमराई विद्युत व्यवस्था*
*बिजली की अंधाधुंध कटौती से जनता परेशान अधिकारी सब मौन*

*क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*निघासन खीरी* l बिजली विभाग की अंधाधुंध कटौती से जनता परेशान नजर आ रही है जबकि इस बेमिसाल मौसम को देखते हुए बिजली की अत्यंत आवश्यकता है एकता बिजली विभाग के कर्मचारी व अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं न तो किसी का फोन उठ रहा है ना कोई सूचना बताई जा रही है थोड़ी थोड़ी देर में की जा रही आंख मिचौली से लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है जहां एक तरफ सरकार 18 से लेकर 20 घंटे बिजली देने का वादा कर रही है वहीं दूसरी ओर विभाग की मनमानी के चलते 12 घंटे भी बिजली आपूर्ति नहीं मिल पा रही है जिससे ग्रामीण क्षेत्र की जनता में काफी रोष व्याप्त है निघासन पावर हाउस के अधिकारियों के द्वारा कोई फोन रिसीव नहीं किया जा रहा है जनता के साथ विद्युत आपूर्ति में खिलवाड़ किया जा रहा है l ग्रामीणों का आरोप है यदि विद्युत विभाग की चरमराई व्यवस्था नहीं की गई तो हम सभी लोग एकत्रित होकर पावर हाउस के अधिकारियों का घेराव करेंगे l

एस पी ने किया मितौली थाने का औचक निरीक्षण**सह क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*एस पी ने किया मितौली थाने का औचक निरीक्षण*

*सह क्राइम ब्यूरो - खीरी*

दिनांक 27.08.2021 की देर रात्रि पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री विजय ढुल द्वारा थाना मितौली व थाना खीरी का औचक निरीक्षक किया गया। इस दौरान थाना कार्यालय, हवालात, थाने की साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया गया तथा जरूरी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया।

इस दौरान थाना मितौली व खीरी पर “मिशन शक्ति” के सृदृढ क्रियान्वन हेतु महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया गया ,जहाँ ड्यूटी पर उपस्थित महिला आरक्षियों से प्रतिदिन प्राप्त हेने वाली शिकायतों तथा उनके निस्तारण के विषय में जानकारी प्राप्त की गई । महिला बीट आरक्षियों से वार्ता कर महिला सम्बन्धी अपराध/शिकायतों से सम्बन्धित रजिस्टरों का अवलोकन किया गया। “मिशन शक्ति” के सम्बन्ध में महिला वीट आरक्षियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए महिला बीट आरक्षी शाहिस्ता का रजिस्टर व्यवस्थित एवं अध्यावधिक पाया गया, जिसके लिए पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा 500 रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया तथा थाना मितौली व खीरी के प्रभारी निरीक्षकों को लम्बित प्रार्थना पत्रों एवं लम्बित विवेनचाओं के निस्तारण हेतु तथा रात्रि गस्त व संदिग्धों की चेकिंग हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये।

*खण्ड विकास अधिकारी ने मनरेगा कार्यो का लिया जायजा**क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*खण्ड विकास अधिकारी ने मनरेगा कार्यो का लिया जायजा*

*क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*मितौली खीरी*। मितौली खंड विकास अधिकारी मितौली चंदन देव पांडे ने एपीओ मनरेगा तथा विकास खंड के कर्मचारियों के साथ विकासखंड क्षेत्र के ग्राम अमेठी में मनरेगा द्वारा निर्मित तालाब का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी ने आउटलेट इन लेट सिस्टम को भी बनाए जाने के निर्देश दिए गए खंड विकास अधिकारी मितौली प्रत्येक कार्य दिवस में किसी न किसी गांव पंचायत का भ्रमण कर शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के क्रियान्वयन का स्थलीय निरीक्षण करते रहते हैं खंड विकास अधिकारी मितौली द्वारा किए जा रहे कार्यों की आम नागरिक प्रशंसा कर रहे हैं खंड विकास अधिकारी चंद्र देव पांडे ने स्पष्ट रूप से ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधानों को निर्देश दिए गए हैं शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को ही मिले खंड विकास अधिकारी का कथन है अगर एक अपात्र व्यक्ति का चयन किसी योजना में कर लिया जाए तो गरीब का हक ही मारा जाएगा शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्रों को भी दिया जाना चाहिए

*ग्राम पंचायत बंगलहाकुटी में जाम पड़ी नालियां दे रही सैकड़ों बीमारियों को जन्म* *सह क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*ग्राम पंचायत बंगलहाकुटी में जाम पड़ी नालियां दे रही सैकड़ों बीमारियों को जन्म* 

*सह क्राइम ब्यूरो - खीरी*
निघासन विकासखंड के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र ग्राम पंचायत बंगलहाकुटी में काफी समय से जाम पड़ी नालियों की सफाई नहीं करवाई गई जरा सी बारिश होने पर नालियों का पानी ग्रामीणों के घर में पहुंचता है गंदा पानी इस ग्राम पंचायत के रहने वालों ने इस समस्या की प्रधान से भी शिकायत की फिर भी अभी तक नहीं किया गया इसका कोई भी समाधान ग्रामीणों का कहना है कि नाली में गंदा भरा पानी हमारे घरों में पहुंचता है।और नाली में भरे गंदे पानी की वजह से सैकड़ों बीमारियां पनप रही हैं।कहीं-कहीं तो ऐसा है नालियों का नामोनिशान ही मिट गया है।सरकार एक तरफ स्वच्छता को लेकर अभियान चला रही है।पर यहां तो कुछ और ही नजर आ रहा।आखिरकार इसका जिम्मेदार कौन

*किसान आत्मदाह को मजबूर**सह क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*किसान आत्मदाह को मजबूर*

*सह क्राइम ब्यूरो - खीरी*
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन गन्ना भुगतान को लेकर चल रहे प्रदर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत जब चीनी मिल प्रशासन के किसी भी अधिकारी ने किसानों से बातचीत कर उनके समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया तो अन्नदाता कहे जाने वाले किसान आज आत्मदाह करने पर मजबूर हैं राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के अध्यक्ष वीएम सिंह के अध्यक्षता में खंभार खेड़ा शारदा नदी तक पैदल यात्रा कर शारदा नहर में आत्मदाह करने पहुंचे किसान स्थानीय प्रशासन ने किसानों से बातचीत की और किसी भी बात पर सहमत नहीं हुए अपनी मांग पर अड़े हुए हैं कि चीनी मिल प्रशासन या तो उनका भुगतान करें नहीं तो वो आत्मदाह करेंगे जिस पर शासन प्रशासन की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नजर नहीं आ रही है!

*गौशाला से गौवंश गायब**सह क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*गौशाला से गौवंश गायब*

*सह क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*पसगवां खीरी।* स्थाई गौशाला में गायों के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं। जहां  गौवंश के लिए चारे आदि की कोई सही व्यवस्था नहीं। गौशाला में लगे देखभाल करने बाले सुबह गायों को खोल कर चरा लेते हैं उसी से जीवित हैं स्थाई गौशालाओं के गौवंश। जानकारी के अनुसार पसगवां ब्लाक के इब्राहिमपुर में बने स्थाई गौशाला में कोई भी गायों के लिए अच्छी सुबिधा नहीं है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थाई गौशाला इब्राहिमपुर में 120 गाय पंजीकृत हैं। जिनमे से 8 गायें रहस्यमयी ढंग से गायब हो गईं जिनकी सूचना गौशाला संरक्षक को अभी तक नहीं पता। जिसकी जानकारी ग्राम प्रधान से लेनी चाही तो बताया कि गौशाला से गौवंश कैसे निकल गए मुझे जानकारी नहीं। अब सबाल यह है कि जो कर्मचारी गौशला की देखभाल करते हैं आखिर उनको कैसे पता नहीं यह विषय छेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

*बरबर क्षेत्र में युद्ध स्तर पर हो रहा है नए फलदार वृक्षों का कटान**क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*बरबर क्षेत्र में युद्ध स्तर पर हो रहा है नए फलदार वृक्षों का कटान*

*क्राइम ब्यूरो - खीरी*
*बरवर खीरी* जनपद लखीमपुर खीरी के बरबर कस्बे के क्षेत्र में युद्ध स्तर पर लकड़ कट्टों के द्वारा पेड़ों पर आरा चलाया जा रहा है क्षेत्र को रेगिस्तान बनाने पर तुले हुए हैं जहां एक तरफ पर्यावरण को प्राथमिकता देकर नए पेड़ लगाने पर जोर दिया जा रहा है तो वही लकड़ी माफियाओं के द्वारा नए फलदार पेड़ों पर आरा चलाया जा रहा है बरबर कस्बे समीप उत्तर की ओर इसराइल का बाग काटा जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ बस अड्डा चौराहा के आसपास कहीं पर पेड़ काटे जा रहे हैं लकड़ी माफियाओं ब बन विभाग के बीच में अच्छी  सांठगांठ के चलते के लकड़ी माफियाओं के हौसले बुलंद हैं जहां एक तरफ करो ना कहर के चलते ऑक्सीजन की महामारी थी हर कोई पेड़ लगाने की बात कर रहा था हर कोई लकड़ी माफियाओं के विरुद्ध था लेकिन आज खुलेआम आरा चलाया जा रहा है कोई भी कुछ कहने को बिल्कुल तैयार नहीं है।

*अम्बेडकर की मूर्ति पर किया गया माल्यार्पण**सह क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*अम्बेडकर की मूर्ति पर किया गया माल्यार्पण*

*सह क्राइम ब्यूरो - खीरी*
*महोली सीतापुर*  भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संस्थान द्वारा स्थित पार्क निकट कोतवाली महोली  गेट के पास विगत 27 अगस्त को बाबा साहब की मूर्ति को कुछ अराजक तत्वों ने तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया था, जिसकी एफ आई आर महोली पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में दर्ज कर ली थी।  घटना के दूसरे दिन 28 अगस्त शनिवार  बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर के अनुयायियों ने अंबेडकर पार्क पहुंचकर मूर्ति पर माल्यार्पण पर पुष्पांजलि अर्पित किया । वही पर भारत मुक्ति पार्टी के पदाधिकारियों ने पहुंचकर घटना की घोर निंदा की । महोली नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने मौके पर पॅहुच बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यर्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। और अम्बेडकर पार्क का सौंदर्य करण कराने की  बात कहीं।  प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान जिला अध्यक्ष कमलेश कुमार भारती ने कहा कि संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के साथ जो घटना हुई है,उसकी घोर निंदा की और कहा जिले में स्थापित मूर्तियों की जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था करें और एसे कृत्य करने पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।  भविष्य में भी कभी ऐसे महापुरुष की मूर्ति क्षतिग्रस्त करने की जहमत न  उठा सके। जिन्होंने सर्व समाज के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन अर्पित कर दिया। इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष प्रेमदास, प्रबंधक परशुराम सागर, महामंत्री/वरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष खुशी राम चौधरी कोषाध्यक्ष/ एडवोकेट जगजीवन भारती, भारतीय मजदूर किसान वेलफेयर एसोसिएशन जिलाध्यक्ष सन्तोष कुमार राव, बहुजन मुक्ति पार्टी जिला अध्यक्ष विकास कुमार, सूबेदार जौहर, मनोज पासी,राजेंद्र यादव, लालता प्रसाद, सोहनलाल, विजय कुमार, मूलचंद, हरवेंद्र गौतम,धर्मेंद्र राना, पत्रकार एकता संघ मंडल उपाध्यक्ष अनुरुद्ध कुमार, सेवानिवृत्त गन्ना पर्यवेक्षक रामप्रकाश,रामदास पुष्कर ,चेतराम भारती समता सैनिक दल रामू भारती,माखनलाल, संगम गौतम, अजय कुमार, अजय गौतम, कुलदीप कुमार बौद्ध, सहित उपस्थित रहे।

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में एक दूजे के हुए 25 जोड़े**क्राइम ब्यूरो खीरी*

*सामूहिक विवाह कार्यक्रम में एक दूजे के हुए 25 जोड़े*

*क्राइम ब्यूरो खीरी*
 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत रमिया बेहड़ ब्लॉक परिसर मेें आज शनिवार को 25 जोड़ो का विवाह कराया गया। हिंदू जोड़ों ने अग्नि के सात फेरे लेकर एक दूसरे का साथ निभाने का वचन लिया तो उसी पंडाल में मुस्लिम जोड़ों ने एक दूसरे को कुबूल करने की रस्म निभाई।
कार्यक्रम में निघासन के जनप्रिय विधायक शशांक वर्मा ने सभी जोड़ों को उपहार और प्रमाण पत्र दिए। इस दौरान ब्लाक प्रमुख अमित वर्मा , खंड विकास अधिकारी आलोक वर्मा, स्वास्थ्य विभाग के डॉ विनोद कुमार , कफारा चौकी इंचार्ज कमलेश राजभर के साथ महिला स्टाफ एवं सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण मौजूद रहे।

*विधायक रोमी साहनी ने अपनी विधायक निधि से 43.38 लाख रु. की लागत से जनता की सबसे बड़ी समस्या का किया समाधान,**क्राइम ब्यूरो खीरी*

*विधायक रोमी साहनी ने अपनी विधायक निधि से 43.38 लाख रु. की लागत से जनता की सबसे बड़ी समस्या का किया समाधान,*

*क्राइम ब्यूरो खीरी*
*20 बेड, ऑक्सीजन प्लांट का किया का उद्घाटन*
आज पलिया समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विधायक रोमी साहनी ने जिला अध्यक्ष सुनील सिंह के साथ ऑक्सीजन प्लांट का उद्धघाटन किया।
आप को बता दें विश्वव्यापी कोरोना महामारी से पूरा देश पीड़ित रहा और ऑक्सीजन की काफी कमी से कई लोगों की जान भी गई।
विधायक रोमी साहनी कोरोना काल मे स्वयं पीड़ित भी रहे लेकिन विधायक द्वारा कोरोना काल में जनता की लगातार मदद भी की गई इसी बीच उन्हें एहसास हुआ की पलिया में  ऑक्सीजन की भारी  कमी है इस समस्या को देख विधायक ने हमेशा के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का निर्माण लिया इसके तहत  विधायक ने अधिकारियों से विचार विमर्श कर अपनी निधि से पलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 20 बेड, आक्सीजन जनरेटर प्लांट 10 NM3 दे दिया।
इसको लेकर जनता में खुशी की लहर है सभी विधायक के इस जनहित भरे कार्य की प्रशंसा कर रहे हैं ।

*मितौली पुलिस की कार्यवाही**क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*मितौली पुलिस की कार्यवाही*

*क्राइम ब्यूरो - खीरी*
*मितौली खीरी* श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद खीरी  द्वारा अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान  के तहत एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय के दिशा निर्देशन में थाना मितौली पुलिस द्वारा दिनांक 28/08/2021 को अभियुक्तगण 1. ईश्वरदीन पुत्र श्री केशन उम्र करीब 30 वर्ष निवासी खमरिया  थाना मितौली खीरी 2. रंजीत कुमार पुत्र धर्मपाल उम्र करीब 34 वर्ष निवासी सैनपुर थाना मितौली खीरी का चालान अंतर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी के तहत किया गया ।

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर होंगे ऑटोमेटिक चालान लखनऊ

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर होंगे ऑटोमेटिक चालान लखनऊ
 आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अब ऑटोमेटिक चालान काटे जाएंगे। इसका विवरण परिवहन विभाग के पास पहुंचेगा। अभी तक नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की ओर से लगाए कैमरों से चालान किए जाते थे और फिर उनका मैनुएल चालान परिवहन विभाग को भेजा जाता था। इसके बाद ई-चालान काटा जाता था। हालांकि, अब एनएचएआई ने एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर को नेशनल इंफॉरमेशन सिस्टम (एनआईसी) के इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से जोड़ दिया है। इससे आगरा एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार वाहनों व यातायात नियमों को तोड़ने वालों के चालान में आसानी हो जाएगी। एनएचएआई के परियोजना अधिकारी मुदित गर्ग ने परिवहन आयुक्त को पत्र भेजकर एकीकृत योजना के सफल परीक्षण के बाद ऑटोमेटिक ई-चालान शुरू करने की बात कही है।

Friday 27 August 2021

आवारा जानवरो से राहगीर परेशान**सईद खान सह क्राइम ब्यूरो*

*आवारा जानवरो से राहगीर परेशान*

*सईद खान सह क्राइम ब्यूरो*

*लखीमपुरखीरी*।शहर भर में आवारा जानवर खुलेआम घूम रहे हैं गौशालाएं केवल दिखावे के रूप में बनी हुई हैं ना तो वहां पर चारा है ना पानी है ना कोई देखने वाला है इसलिए यह अवारा जानवर सड़कों पर अपने बैठने की जगह बनाए हुए हैं।शहर के सीतापुर रोड पर एलआरपी चौराहे से बाबागंज तक अत्यधिक मात्रा में दर्जनों जानवर एक साथ में सड़क पर कब्जा करे रहते हैं रात के अंधेरे में इन से टकराकर कई लोगों के साथ सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और कई लोग घायल भी हो चुके हैं लेकिन जिम्मेदार कोई उचित कार्यवाही नहीं कर रहे हैं।आवारा जानवरों के चलते किसान तो परेशान है ही साथ ही साथ में वाहन चालक के लिए सड़क पर चलना किसी मुसीबत से कम नहीं है।

बीजेपी सांसद ने किया स्वतंत्रता सेनानियों के स्वागत**सईद खान सह क्राइम ब्यूरो*

*बीजेपी सांसद ने किया स्वतंत्रता सेनानियों के स्वागत*

*सईद खान सह क्राइम ब्यूरो*

*लखीमपुर खीरी* आज दिल्ली गृह मंत्रालय में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की उच्च स्तरीय समिति की बैठक मैं अध्यक्षता कर रहे हैं माननीय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री अजय मिश्रा टेनी जी ने सभी स्वतंत्रता सेनानियों को  पुष्प गुच्छ भेंठकर स्वागत एवं अभिनंदन किया ।

*विस चुनाव मे सपा से कौन* - *सुनील भार्गव या श्रीकृष्ण राज**क्राइम ब्यूरो खीरी*

*विस चुनाव मे सपा से कौन* - *सुनील भार्गव या श्रीकृष्ण राज*

*क्राइम ब्यूरो खीरी*

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी हाईकमान ने अपने नेताओं का फीडबैक लेना शुरू कर दिया है। पार्टी अपने प्रत्यशियों की जमीनी पकड़ व जनता का मूड भाप रही है।

जनपद लखीमपुर खीरी की कस्ता विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी को काफी ज्यादा मंथन करना पड़ रहा है। इस सीट पर जहाँ पूर्व विधायक सुनील भार्गव उर्फ लाला अपनी दावेदारी पेश कर रहे है तो वही दूसरी तरफ पूर्व राज्यमंत्री व सपा के कद्दावर नेता बंशीधर राज के सुपुत्र डॉ श्रीकृष्ण राज बराबर टक्कर दे रहे है। अब देखना ये होगा कि पार्टी आलाकमान किसके नाम पर अंतिम मुहर लगता है। 

*श्रीकृष्ण राज* 

*ताकत*  1 - पिता की राजनीतिक विरासत को संभालने को तैयार।
2 - बंशीधर राज के पुराने साथियो का भरपूर सहयोग।
3 - बेहजम ब्लाक प्रमुख का चुनाव जीत कर कराया ताकत का एहसास।
4 - भाजपा को चुनावी रणनीति में मात देने का हुनर।

*कमजोरी* 1 - अभी तक आम जनता से दूरी।
2 - युवाओ के बीच मे अभी पहुच नही।
3 - अभी तक स्थानीय नेताओं का सहयोग न मिलना


*सुनील भार्गव*

*ताकत* 1 - विधायक रहते कराए गए अपने द्वारा विकास कार्य।
2 - सपा के प्रदर्शनो में सक्रिय भूमिका।
3 - स्थानीय सपा नेताओं से बेहतर तालमेल।
4 - दो विधानसभा का अनुभव।

*कमजोरी* 1 - सिर्फ चुनिंदा लोगो से मिलने पर , आम कार्यकर्ताओ व सपा के वोटरों में रोष।
2 - चुनाव बाद पहले की तरह सक्रियता की कमी।
3 - मितौली ब्लाक प्रमुख के चुनाव में सपा का प्रत्याशी न उतारना।

Thursday 26 August 2021

*बैंक धोखाधड़ी का शिकार हुए युवक**क्राइम ब्यूरो लखीमपुर (खीरी)*

*बैंक धोखाधड़ी का शिकार हुए युवक*

*क्राइम ब्यूरो लखीमपुर (खीरी)*
*निघासन-खीरी*
निघासन थाना क्षेत्र के दो युवको ने रहूफे पुत्र परसादी निवासी नौरगांबाद सिंगाही का केसीसी भारतीय स्टेट बैंक निघासन में 2014 में एक लाख रुपपे का बना था। जिसको निघासन क्षेत्र के दो युवक अशोक कुमार यादव पुत्र बालकराम यादव निवासी बंगलहा कुटी व रामनरेश उर्फ छोटे निवासी मंझली पुरवा ने प्रार्थी को केसीसी माफ होने का झांसा देकर बैंक पास बुक लेकर आये उसी किताब में लिफाफे में एटीम कार्ड रखा था।जिसमें पिन कोड भी लिखा था। प्रार्थी के साथ उक्त युवकों ने धोखा धड़ी करके मु० एक लाख रुपये निकाल लिये है।प्रार्थी के पास जब बैंक की नोटिस आई तब प्रार्थी को जानकारी प्राप्त हुई।प्रार्थी ने बैंक में पता लगाया तो पता चला सारा पैसा एटीम से निकला है।जिसकी सूचना रिपोर्ट प्रार्थी ने निघासन कोतवाली में दी है

*तहसीलदार ने भाकियू (अवध) से लिया ज्ञापन**क्राइम ब्यूरो लखीमपुर (खीरी)*

*तहसीलदार ने भाकियू (अवध) से लिया ज्ञापन*

*क्राइम ब्यूरो लखीमपुर (खीरी)*
*बड़ागांव महोली* भाकियू अवध के द्वारा कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला व प्रदेश महामंत्री मयंक सिंह चौहान के नेतृत्व में तहसील महोली के अंतर्गत परसेहरा ढकिया में आर्यावर्त बैंक के ख़िलाफ़ चल रहे धरना प्रदर्शन मे ज्ञापन लेने पहुँचे महोली तहसील के  नायब तहसीलदार को किसान व किसान नेताओ ने ज्ञापन सौंपा।
किसान नेता श्यामू शुक्ला ने कहा कि 15 दिन के अंतर्गत किसानों की समस्याओं से निजात दिला दी जाए नही तो संग़ठन पुनः प्रदर्शन करने को फिर विवस होगा  इस मौके आज की पंचायत की अध्यक्षता कर रहे विक्रम गौतम जी , रूद्र प्रताप सिंह, महोली तहसील अध्यक्ष हरिहर मास्टर, अखलेश पंजाबी, अमित शुक्ला, अतुल मिश्रा, विकास शुक्ला आदि तमाम किसान व किसान साथी मौजूद रहे !

*डीएम ने किया तहसील धौरहरा का औचक निरीक्षण**क्राइम ब्यूरो लखीमपुर (खीरी)*

*डीएम ने किया तहसील धौरहरा का औचक निरीक्षण*

*क्राइम ब्यूरो लखीमपुर (खीरी)*
लखीमपुर खीरी 26 अगस्त 2021 बृहस्पतिवार को दोपहर डीएम डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया ने तहसील धौरहरा का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने एसडीएम रेनू व तहसीलदार संतोष शुक्ला से तहसील से संबंधित जरूरी जानकारी ली, संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। 

संक्रमण की रोकथाम के लिए बनाई गई हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए डीएम ने कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वह आगंतुक जनता को मास्क लगाने के लिए जागरूक करें। 
डीएम ने मतदाता पंजीकरण केंद्र, भूलेख अभिलेखागार सहित विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण किया एवं पटल सहायकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। भूलेख अभिलेखागार निरीक्षण के दौरान उन्होंने नामांतरण बही देखी। डीएम के पूछने पर राजस्व निरीक्षक राजकुमार कश्यप ने बताया कि तहसील क्षेत्र अंतर्गत कुल 210 गांव हैं। जिसमें 90 गांव फिरोजाबाद परगने में 120 गांव धौराहरा परगने में शामिल है। बक्से में बंद अभिलेखों की जानकारी मांगी। जिसपर राजस्व निरीक्षक ने बताया कि 2007 की शील्ड खतौनी इसमें अनुरक्षित की गई। 

डीएम ने दफ्तर में पत्रावलियों को सुव्यवस्थित तरीके से रखने, राजस्व वसूली बढ़ाने, मुकदमों का निस्तारण निश्चित अवधि में किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस के रजिस्टर का निरीक्षण किया। साफ सफाई की व्यवस्था ठीक मिली। डीएम ने कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवक्ता के साथ किया जाए।

*डीएम ने की अधिकारियों संग बैठक, दिए निर्देश*
निरीक्षण से पहले डीएम ने एसडीएम चैंबर में एसडीएम रेनू, तहसीलदार संतोष शुक्ला, बीडीओ धौरहरा नीरज, बीडीओ ईसानगर अरुण सिंह, बीडीओ रमियाबेहड़ आलोक कुमार वर्मा के साथ बैठक कर बाढ़ व कटान प्रभावित परिवारों को हर जरूरी सहायता मुहैया कराई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि परिवारों को सूचीबद्ध करते हुए उन्हें भूमि उपलब्ध कराते हुए आवास मुहैया कराए जाने की कार्य योजना तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीणों से समन्वय रखकर जरूरी मदद मुहैया कराई जाए।

*भाजपा नेता ने ग्रामीणों के साथ दी कल्याण सिंह को श्रंद्धाजलि**क्राइम ब्यूरो लखीमपुर (खीरी)*

*भाजपा नेता ने ग्रामीणों के साथ दी कल्याण सिंह को श्रंद्धाजलि*

*क्राइम ब्यूरो लखीमपुर (खीरी)*
उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी के तहसील निघासन में आज निघासन संसदीय कार्यालय प्रीतम पुरवा में राम जन्मभूमि के नायक निवर्तमान राज्यपाल हिंदू हृदय सम्राट  उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री परम आदरणीय स्वर्गीय कल्याण सिंह बाबू जी के शोक सभा कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा युवा नेता 138 विधानसभा निघासन आशीष मिश्रा मोनू भैया ने आशीष मिश्रा मोनू भैया ने चरणों में पुष्प अर्पित किए और श्रद्धांजलि दी। और उन्होंने कहा श्री राम जन्मभूमि आंदोलन में उनकी महती भूमिका के लिए उन्हें यह देश हमेशा याद रखेगा और कहां बाबू जी का निधन भारतीय राजनीति एवं भाजपा के लिए अपूरणीय क्षति है ईश्वर उनके शोक संतप्त परिवार को दुख की इस कठिन घड़ी में धैर्य और संबल प्रदान करें। इस दौरान सिंगाही नगर पंचायत चेयरमैन उत्तम कुमार मिश्रा, लोधी समाज के जिला अध्यक्ष रतिराम लोधी, नागेंद्र सिंह सेंगर, वीरेंद्र मिश्रा, विकास मिश्रा, हरीश पांडे, महेश गुप्ता, अशोक तिवारी, हर शंकर, प्रदीप गुप्ता, प्रदीप लोधी, संजय गिरी, के के तिवारी , योगेंद्र चतुर्वेदी, जुगेश विश्वकर्मा, कमलेश गुप्ता, गुड्डू ,अनमोल, आयुष पांडे, श्याम मोहन दीक्षित, बबलू गुप्ता, राहुल निषाद आदि सभी भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Wednesday 25 August 2021

पुलिस अधीक्षक महोदय ने सर्किल नगर के थानों का कोतवाली पीलीभीत पर किया अर्दली रूम।लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण व वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के दिये निर्देश प्रीति तिवारी जिला ब्यूरो पीलीभीत

पुलिस अधीक्षक महोदय ने सर्किल नगर के थानों का कोतवाली पीलीभीत पर किया अर्दली रूम।

लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण व वांछित अपराधियों  की शीघ्र गिरफ्तारी के दिये निर्देश
                प्रीति तिवारी जिला ब्यूरो पीलीभीत                   
 दिनांक 25/26-08-2021 को पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार पी0 महोदय द्वारा सर्किल नगर के थानों का कोतवाली पीलीभीत पर अर्दली रूम किया गया जिसमें अपराध नियंत्रण व विवेचनाओं की जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक महोदय ने कोरोना वायरस के कारण बनी व्यवस्था को भी ध्यान में रखा एवं सभी विवेचकों को एक-एक कर बुलाकर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुये विवेचनाओं की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सर्किल नगर के थाना गजरौला, थाना सुनगढ़ी, महिला थाना व थाना कोतवाली के सभी विवेचकों से लंबित विवेचनाओं को शीघ्र निस्तारित करने एवं वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी को कहा साथ ही वर्तमान परिदृश्य पर अपनी अहम भूमिका निभाने को कह

Tuesday 24 August 2021

रक्षाबंधन पर नौ हजार बहनों ने की बसों में मुफ्त यात्रा*अनुज अवस्थी रिपोटर निघासन

*रक्षाबंधन पर नौ हजार बहनों ने की बसों में मुफ्त यात्रा*
अनुज अवस्थी रिपोटर निघासन

*लखीमपुर खीरी।* सीएम योगी के निर्देश पर रक्षाबंधन के दिन लखीमपुर और गोला डिपो की बसों से करीब नौ हजार बहनों ने मुफ्त में यात्रा की। वहीं सोमवार को रोडवेज बसअड्डे का नजारा भी बदला-बदला सा रहा। रविवार को जहां बस एवं उसमें सीट पाने को लेकर मारामारी मची थी वहीं सोमवार को बस अड्डे पर बसों की लाइन लगी थी और यात्री नदारद थे।
सीएम योगी ने रक्षाबंधन पर बहनों को नि:शुल्क सफर करने की सौगात दी। इस पर रक्षाबंधन वाले दिन रविवार को बहनों की भीड़ उमड़ पड़ी। आलम यह हो गया कि महिलाओं की भीड़ के सामने रोडवेज बस अड्डों पर बसों की संख्या कम पड़ गई। बसों में सीट पाने के लिए महिला एवं पुरुष यात्रियों में दिन भर दिन मारा मारी होती रही। रविवार को गोला डिपो की बसों से 5085 और लखीमपुर डिपो की बसों से 3800 महिला यात्रियों ने सफर किया। जबकि सोमवार को दोनो बस अड्डों पर बसों की भरमार रही, लेकिन यात्री नदारद रहे।
लखीमपुर खीरी डिपो के एआरएम जोगेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार को करीब 10 हजार यात्रियों ने लखीमपुर डिपो की बसों से सफर किया। इसमें महिलाओं की संख्या 3800 थी।

*पुलिस अधीक्षक पीलीभीत श्री दिनेश कुमार पी महोदय ने एक्सीडेंट में घायल व्यक्तियों की मदद की, अपनी गाड़ी से भिजवाया जिला अस्पताल।* प्रीति तिवारी जिला ब्यूरो पीलीभीत

*पुलिस अधीक्षक पीलीभीत श्री दिनेश कुमार पी महोदय ने एक्सीडेंट में घायल व्यक्तियों की मदद की, अपनी गाड़ी से भिजवाया जिला अस्पताल।* 
प्रीति तिवारी जिला ब्यूरो पीलीभीत
--------------------------------
आज दिनांक 23-08-21 को पुलिस अधीक्षक पीलीभीत श्री दिनेश कुमार पी महोदय को पीलीभीत-पूरनपुर सड़क पर जाते समय टैंपो व वैन के एक्सीडेंट में 02 व्यक्ति सड़क किनारे घायल अवस्था में मिले। जिसको देखकर पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपनी गाड़ी को रुकवा लिया और एक्सीडेंट में घायल हुए व्यक्तियों को अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल भिजवाया गया। प्रभारी निरीक्षक थाना सुनगढ़ी को घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर उनके परिवार वालों को सूचित करने हेतु निर्देशित किया गया।
UP Police Chief Minister Office Uttar Pradesh Home Department UP

*बूथ अध्यक्ष से लेकर विधायक बनने तक का सफर संघर्ष से कभी पीछे नहीं है विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह*

*बूथ अध्यक्ष से लेकर विधायक बनने तक का सफर संघर्ष से कभी पीछे नहीं है विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह*


नाम तो खूब जानते ही होगे लोकेन्द्र प्रताप सिंह लेकिन जरा इनका राजनीति का सफर भी जान लिए क्षेत्र के काफी चहेते विधायक है लोकेन्द्र प्रताप सिंह हमेशा जनता के बीच में रह कर जनता की समस्याओं का हमेशा निस्तारण किया मोहम्मदी विधायक का यह सौभाग्य है की इस पहली बार मोहम्मदी विधानसभा को ऐसा विधायक मिला जिसने जो अपने क्षेत्र की जनता के लिए हमेशा समर्पित रहा है विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह की शिक्षा एम ए और एल एल बी है शिक्षा पूरी होने के बाद मोहम्मदी तहसील में बकालत की उसके साथ साथ पत्रकारिता भी की मंच संचालन का भी काफी काम किया सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी बढकर हिस्सा लिया एक बेहद संवेदनशील योग्यतम वक्ता ईमानदार इंसान व्यक्ति थे जनसंघ से परिवार जुड़ा होने के कारण पार्टी में शामिल हो गये पार्टी में शामिल होने के बाद 1985 में बूथ अध्यक्ष / संच प्रमुख के रूप में जिम्मेदारी मिली अपने पद पर सफल निर्वाहन के बाद 1987 में मण्डल महामंत्री का दायित्व सौंपा गया लेकिन पार्टी के लिए हमेशा तन मन से समर्पित लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने कभी पीछे मूड कर नहीं देखा हमेशा उचाई पर पहुचते रहे 1991 में मण्डल अध्यक्ष मोहम्मदी देहात का कार्यभार सौपा गया सफल निर्वाहन कर के 1994 में भाजपा की जिला कमेटी में इंट्री कर दी कई सालों तक जिला कार्यसमिति के सदस्य रहे उसके बाद 2001 में जिला उपाध्यक्ष लखीमपुर खीरी बनाया गया लेकिन कदम हमेशा आगे की और बढते ही रहे 2006 से 2008 तक दो बार जिला महामंत्री के दायित्व पर सफल निर्वाहन किया जब तक लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने एक जमीनी नेता होने के नाते पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में अपनी मेहनत की बल पर अलग पहचान बना ली थी लोकेन्द्र प्रताप सिंह के संघर्ष व मेहनत को देखते हुए शीर्ष नेतृत्व ने लोकेन्द्र प्रताप सिंह को 2008 में भाजपा के जिला अध्यक्ष के रूप में प्रदेश के सबसे बडे जनपद लखीमपुर खीरी की कमान सौंपी 2008 से 2012 तक लगातार जिला अध्यक्ष रहे 2012 में मोहम्मदी विधानसभा से विधानसभा का चुनाव लडा लेकिन पहले चुनाव में 30000 वोट हासिल कर हार का सामना करना पढा चुनाव हारने के ततकाल बाद अवध क्षेत्र का क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया उसके साथ साथ जनपद सीतापुर हरदोई बहराइच रायबरेली का प्रभारी बनाया गया लोकेन्द्र प्रताप सिंह के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व कई जनपदों का प्रभारी होने के नाते अवध क्षेत्र में काफी मेहनत की उसके साथ ही चुनाव अधिकारी संगठन भाजपा बहराइच जनपद का बनाया गया सदस्य प्रदेश कार्यसमिति व सदस्य राष्ट्रीय परिषद भी उसी बीच रहे लेकिन लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने जो उस टाइम अवध क्षेत्र में अपनी मेहनत के दम पर पार्टी के एक एक कार्यकर्ता को एक्टिव कर सीधे कार्यकर्ता को जनता से जोड़ दिया 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने 33 हजार वोटों से जीत का परचम लहराया और पूर्ण रूप से उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनी विधायक बनने के बाद फिर पार्टी में 2018 से 2019 तक एक वर्ष के लिए जिला अध्यक्ष का कार्य भार सौपा गया लगातार अपने क्षेत्र की जनता के बीच रहे हमेशा से कार्यकर्ताओं का सम्मान करने बाले बूथ स्तरीय कार्यकर्ता रहे विधायक लोकेन्द्र ने  रात आधी रात को सबका फोन उठाया लगातार क्षेत्र की जनता के सम्पर्क में रहे बहुत सारे विकास कार्य कराये प्रत्येक विभाग में काम किया सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की तर्ज पर मुख्यमंत्री विवेकाधीन का सर्वाधिक लाभ पीडितो को दिलवाया आक्सीजन प्लांट मोहम्मदी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व साथ ही एक एक्स रे मशीन व दो  कंसंट्रेटर दिए   रपटा पुल सैकड़ों किलोमीटर क्षेत्र में सडके कई पावर हाउस सहित अनेकों कार्य करवाये हमेशा पार्टी के लिए समर्पित रहे बूथ स्तरीय कार्यकर्ता विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने निजी धन से 14 लाख रुपये खर्च कर के मोहम्मदी विधानसभा में भाजपा कार्यालय बनाकर पार्टी कार्यो हेतु दिया सदन में भी अपने क्षेत्र की जो समस्या थी उनको भी उठाया सदन में भी  उपस्थिति अधिकतम रही इतनी बड़ी जुम्मेदारी होने के बाबजूद मोहम्मदी विधानसभा सहित व जनपद अन्य जनपदों में भी अपने सम्बंधित लोगों से हमेशा की तरह मिलना रहा विधायक होने के बाबजूद एक नया सिक्के के बराबर गरूर घमंड विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह के अंदर नहीं देखने को मिला सादगी की मिशाल कायम करने बाले विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह मोहम्मदी विधानसभा के पहले विधायक बने

Saturday 21 August 2021

नारी सुरक्षा नारी स्वाबलंबन को सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति का किया गया उद्घाटन सिमरा जानीपुर में

नारी सुरक्षा नारी स्वाबलंबन को सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति का किया गया उद्घाटन सिमरा जानीपुर में
*नारी सुरक्षा नारी स्वावलंबन नारी सम्मान को सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड पसगवां क्षेत्र की ग्राम पंचायत सेमराजानीपुर और ग्राम पंचायत गलरई ग्राम पंचायत भवन में मिशन शक्ति कक्ष का उद्धाटन फीता काट कर किया गया इस दौरान बरवर चौकी इंचार्ज अजीत कुमार सिंह, प्रधान संगीता देवी सिमराजानीपुर पूर्व प्रधान अरविन्द सिंह प्रधान गलरई बहादुर लाल जिला पंचायत सदस्य लाल बहादुर शास्त्री आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा आशा बहुएं समेत तमाम महिलाएं तथा अन्य लोग उपस्थित रहे|*

Friday 20 August 2021

पीलीभीत जिला कार्यालय का किया आज शुभारंभ और जिला ब्यूरो पीलीभीत प्रीति तिवारी को सौप पीलीभीत जिले का कार्य भार

पीलीभीत जिला कार्यालय का किया आज शुभारंभ और जिला ब्यूरो पीलीभीत प्रीति तिवारी को सौप पीलीभीत जिले का कार्य भार

पीलीभीत गढ़वा न्यूज़ पीलीभीत जिला कार्यालय का उद्घाटन घाट में बहुत से लोग मौजूद रहे कार्यालय का उद्घाटन चैनल के संपादक उत्कर्ष शुक्ला के पिताजी श्री उमा शंकर शुक्ला ने किया उसके बाद प्रीति तिवारी को चैनल अथॉरिटी लेटर देकर आईडी प्रूफ देकर पीलीभीत जिला कार्यालय का कार्यभार सौंपा

Thursday 19 August 2021

*तेल पेराई करते समय एक महिला की खोपड़ी के बाल एवं खाल की उड़ी धज्जियां*अनुज अवस्थी रिपोटर निघासन

*निघासन खीरी*

*तेल पेराई करते समय एक  महिला की खोपड़ी के बाल एवं खाल की उड़ी धज्जियां*
अनुज अवस्थी रिपोटर निघासन
 निघासन कोतवाली क्षेत्र के पढ़ुआ चौकी के अंतर्गत आने वाली दरेरी ग्राम सभा के ग्राम जदीदपुरवा(लोनियनपुरवा) गांव के छड़ीराम की पत्नी जानकी देवी शाम  लगभग 8:00 बजे  मशीन में सरसो का तेल पेराई कर रही थी उसी समय इंजन का पट्टा उतर गया तुरंत जानकी देवी ने  मशीन में झुक कर पट्टा चढ़ाने लगी उसी वक्त उसका बाल खुला होने के कारण मशीन के शापट में खोपड़ी के बाल पुरी तरह फस गये । बाल फंस जाने के कारण बाल और खाल दोनो एक साथ ही खोपड़ी से अलग हो गई । आनन फानन में एंबुलेंस को बुलाकर अस्पताल भेजा गया।

*बिजली की अंधाधुंध कटौती से जनता परेशान अधिकारी सब मौन*अनुज अवस्थी रिपोटर निघासन

*ढखेरवा पावर हाउस की चरमराई विद्युत व्यवस्था*

*बिजली की अंधाधुंध कटौती से जनता परेशान अधिकारी सब मौन*अनुज अवस्थी रिपोटर निघासन

ढखेरवा खीरी l बिजली विभाग की अंधाधुंध कटौती से जनता परेशान नजर आ रही है जबकि इस बेमिसाल मौसम को देखते हुए बिजली की अत्यंत आवश्यकता है एकता बिजली विभाग के कर्मचारी व अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं न तो किसी का फोन उठ रहा है ना कोई सूचना बताई जा रही है थोड़ी थोड़ी देर में की जा रही आंख मिचौली से लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है जहां एक तरफ सरकार 18 से लेकर 20 घंटे बिजली देने का वादा कर रही है वहीं दूसरी ओर विभाग की मनमानी के चलते 12 घंटे भी बिजली आपूर्ति नहीं मिल पा रही है जिससे ग्रामीण क्षेत्र की जनता में काफी रोष व्याप्त है ढखेरवा पावर हाउस के अधिकारियों के द्वारा कोई फोन रिसीव नहीं किया जा रहा है जनता के साथ विद्युत आपूर्ति में खिलवाड़ किया जा यदि विद्युत विभाग की चरमराई व्यवस्था नहीं की गई तो हम सभी लोग एकत्रित होकर पावर हाउस रहा है l ग्रामीणों का आरोप है के अधिकारियों का घेराव करेंगे l और तो और बिजली विभाग की इतनी लापरवाही से किसी ना किसी दिन हो सकता है बहुत बड़ा हादसा आपको बताते चलें लौखनिया पुल के पास से जो तराई नहर की जाती है कुछ ही दूर पर लगे खंभे पूरी तरह जमीन पर झुक गए हैं कहीं पर तो बास से तार को लपेटा गया है कहीं तो लकड़ी लगी हुई है

Monday 16 August 2021

न्यू चिल्ड्रेंस वेलफेयर सोसायटी द्वारा "एक शाम शहीदों के नाम" काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन

न्यू चिल्ड्रेंस वेलफेयर सोसायटी द्वारा "एक शाम शहीदों के नाम" काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन।



लखीमपुर खीरी 

 गोला गोकर्णनाथ (खीरी)। आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत न्यू चिल्ड्रेन्स वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा ग्राम घरथनिया के आनंद धाम होली चौक में "एक शाम शहीदों के नाम" काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अरविंद पांडेय, विशिष्ट अतिथि जसकरन लाल वर्मा एवं प्रधान प्रतिनिधि बाबूराम वर्मा ने माँ सरस्वती का पूजन अर्चन कर काव्य गोष्ठी का शुभारंभ कराया।
कवि सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि बेनीराम अंजान ने की। गोष्ठी का शुभारंभ माँ सरस्वती वंदना से कवि शशिकांत मिश्र ने किया। काव्य गोष्ठी में  कृष्णा तिवारी कृष्णा ने अपनी कविता के माध्यम से बताया की
जाने कितना संघर्ष हुआ तब जाकर यह आवाद हुआ, आजाद तो माना न रहा मगर यह देश तेरा आजाद हुआ। शशिकांत मिश्र शशि ने भारत का अभिमान तिरंगा हम सबका है मान तिरंगा बलिदानों की झड़ी लगाकर मिला हमें वरदान तिरंगा।
हितेश सुशांत द्वारा रचित पंक्तियां
भूल सकता हूं सब स्मृति के लिए छोड़ सकता हूं जग स्वीकृति के लिए आंखों के रास्ते मेरे दिल में बनी जान हाजिर है उस आकृति के लिए तथा आलोक तिवारी ने अपनी पंक्तियों तीन रंग से बना तिरंगा है अपनी पहचान हमारा क्रांति के महायज्ञ से निकला है यह ज्ञान के माध्यम से काब्य गोष्ठी में देशप्रेम की धारा प्रवाहित की।
अध्यक्षीय कविता में कवि बेनीराम अनजान ने अपनी कविता कहते हैं अनजान पाक यदि आगे बढ़कर आएगा ,भारत के रणवीर उसे अपना शीश कटाएगा के द्वारा श्रोताओं में वीर रस का संचार किया।
कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथि श्री पांडेय ने समस्त कवियों श्रोताओं तथा सोसाइटी के अध्यक्ष आलोक तिवारी, महामंत्री संजीव दीक्षित, कोषाध्यक्ष महेंद्र वर्मा, कार्यक्रम आयोजक सरोज कुमार और राजेश कुमार वर्मा को सफल कार्यक्रम के आयोजन हेतु बधाई दी।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...