Sunday, 29 August 2021

*लखीमपुर की बेटी पेंटिंग की विश्व स्तरीय प्रदर्शनी का हिस्सा बनेगी**सईद खान*

*लखीमपुर की बेटी पेंटिंग की विश्व स्तरीय प्रदर्शनी का हिस्सा बनेगी*

*सईद खान*

*लखीमपुर खीरी*। लखीमपुर के ग्राम उदयपुर ब्लाक लखीमपुर की निवासी अंजली सिंह  की प्रविष्टि दसवें अंतरराष्ट्रीय आर्ट प्रदर्शनी जम्मू 2021 में रक्खी जाएगी। यह प्रदर्शनी तीन अक्टूबर से सात नवम्बर तक होगी। अंजली ने पेपर आर्ट में मंडेला आर्ट की थीम में पेंटिंग बनाई थी। 43×35 सेंटीमीटर की यह पेंटिंग खुशी की सोंच पर बनाई गई है। मंडेला आर्ट पर आधारित एक सुंदर महिला के गाउन की पेपर आर्ट की पेंटिंग है। कार्यक्रम के समन्वयक ओपी शर्मा ने बताया कि कुल 100 प्रविष्टियां प्रदर्शनी में डिस्प्ले होंगी। 90 भारत की व दस अन्य देशों की प्रविष्ट्यां हैं। एमकॉम तक शिक्षित अंजली ने सैकड़ो उत्कृष्ट पेंटिंग बनाई हैं ।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...