*बरवर खीरी। नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर खूंटा गाडकर चारे वाली चन्नी रखकर सड़क पर ही जानवर बांध दिए जाते हैं और राहगीरों का निकलना दुभर रहता है कोई भी राहगीर जब निकलता है तो जानवरों के द्वारा गोबर और पेशाब से सनी पूंछ चला देने से कपड़े गंदे हो जाते हैं अगर कोई राहगीर टोक भी देता है तो उस पर लड़ाई पर आमादा हो जाते हैं इतना ही नहीं सड़क पर गोबर के ढेर भी लगा दिए जाते हैं जिससे भयानक बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है अभी कुछ दिन पूर्व में इसी तरह से मोहल्ला गांधीनगर में सड़क पर जानवर बंधे होने के कारण समय से एंबुलेंस ना पहुंच पाने से एक नवजात की जान चली गई थी लेकिन जिम्मेदार मजाल है जरा सा भी संज्ञानले लें जिम्मेदार मानो लापतागंज घूम रहे हो अगर जिम्मेदारों के द्वारा जल्द इस पर कार्रवाई न की गई तो यह मामला जिला अधिकारी के संज्ञान में भी जा सकता है*
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज
*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज *बरवर खीरी। नगर के ...
-
मोहम्मदी खीरी मोहम्मदी खीरी नगर के शाहजहांपुर रोड जिओ पम्प के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत एक घायल जि...
-
सोशल मीडिया पोस्ट पर अभद्र टिप्पणी करने वाली लूबीना जिआ को पुलिस ने गिरफ्तार किया शाहजहांपुर।व्यापारी लूबीना जिआ ने सोशल मीडिया ...
-
मेरा नाम गीता शुक्ला है मैं प्रयागराज की रहने वाली हूं मेरे पिताजी का नाम कमलाकर प्रसाद शुक्ला है जो कि सीआरपीएफ में( SI) के पद पर तैनाद है ...
No comments:
Post a Comment