मैगलगंज खीरी:-जिले में सड़क पर दौड़ रही ट्रक, बस और निजी गाड़ियों को रोक-रोककर चालान काटने वाले पीटीओ (प्रवर्तन यातायात अधिकारी) साहब की अपनी ही गाड़ी का प्रदूषण प्रमाणपत्र पिछले 03 जून 2025 से खत्म हो चुका है। सवाल उठ रहा है कि क्या पीटीओ साहब की नजर अपनी गाड़ी पर नहीं जाती या फिर सरकारी रौब के चलते कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब जिले का प्रवर्तन यातायात अधिकारी ही बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र के सरकारी गाड़ी चला सकता है, तो फिर नियम-कानून केवल आम जनता के लिए ही क्यों बनाए गए हैं? क्या प्रदूषण सिर्फ प्राइवेट गाड़ियों से ही फैलता है और पीटीओ साहब की गाड़ी से नहीं
जानकारी के मुताबिक, पीटीओ साहब की गाड़ी का प्रदूषण प्रमाण पत्र 03 जून 2025 से ही समाप्त हो चुका है, बावजूद इसके यह गाड़ी आए दिन जिले की सड़कों पर दौड़ती नज़र आती है। इसी बीच सड़क पर खड़े कर आम ट्रक, बस और निजी वाहनों के चालान धड़ाधड़ किए जाते हैं। इससे साफ है कि “कानून सबके लिए बराबर” वाली कहावत जिले में मज़ाक बन*
No comments:
Post a Comment