Monday 30 August 2021

*पिहानी में जन्माष्टमी पर बड़े कार्यक्रमों पर रोक*

*पिहानी में जन्माष्टमी पर बड़े कार्यक्रमों पर रोक*

जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी व दाधिकांधौ जुलूस को लेकर पुलिस की गाइडलाइन जारी

दाधिकांधौ जुलूस पूर्णतया प्रतिबंध व जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी का पूजन अपने -अपने घरों में कर सकते हैं।

मंदिरों में भी दर्शन के दौरान कोविड-19 के नियमों का होगा पालन- कोतवाल महेश चंद्र


तीस अगस्त को होने वाली जन्माष्टमी के बड़े आयोजनों में रोक लगा दी गई है। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी नहीं होने दिए जाएंगे। हालांकि मंदिर के अंदर जन्माष्टमी मनाने में कोई रोक नहीं है। दूसरी तरफ गणेश चतुर्थी व  दाधिकांधौ जुलूस पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है उधर,  कोतवाल महेश चंद्र ने पीस कमेटी की बैठक में पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए हैं। जन्माष्टमी पर विशेष ड्यूटी पुलिसकर्मियों की लगाई जाएगी। कोतवाल ने कहा कि
कोरोना को देखते हुए जारी गाइडलाइन के अनुसार जन्माष्टमी व गणेश चतुर्थी पर रोक नहीं लगाई गई है, लेकिन बड़े आयोजनों की अनुमति भी नहीं है। जन्माष्टमी के दिन बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम कस्बे  में होते हैं। इस साल बड़े कार्यक्रम नहीं हो सकेंगे। जन्माष्टमी के दिन झांकी लगाने पर कोई रोक नहीं है। मंदिरों के अंदर भी झांकियां भी सजाई जा सकती हैं। बताया कि जन्माष्टमी पर होने वाले बड़े आयोजनों पर रोक है। इसके लिए पुलिसकर्मियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उधर प्रशासन की ओर से जन्माष्टमी के दिन मंदिरों में होने वाली पूजा  व्यवस्था बनाने के लिए  पुलिस को भी कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के निर्देश दिए गए है।  कमेटी की बैठक में कोतवाल महेश चंद्र ने कहा कि प्रसाद वितरण व सामूहिक भीड़भाड़ वाले कार्यक्रम नहीं होंगे। मंदिरों में केवल पूजा और प्रार्थना की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...