Tuesday 24 August 2021

रक्षाबंधन पर नौ हजार बहनों ने की बसों में मुफ्त यात्रा*अनुज अवस्थी रिपोटर निघासन

*रक्षाबंधन पर नौ हजार बहनों ने की बसों में मुफ्त यात्रा*
अनुज अवस्थी रिपोटर निघासन

*लखीमपुर खीरी।* सीएम योगी के निर्देश पर रक्षाबंधन के दिन लखीमपुर और गोला डिपो की बसों से करीब नौ हजार बहनों ने मुफ्त में यात्रा की। वहीं सोमवार को रोडवेज बसअड्डे का नजारा भी बदला-बदला सा रहा। रविवार को जहां बस एवं उसमें सीट पाने को लेकर मारामारी मची थी वहीं सोमवार को बस अड्डे पर बसों की लाइन लगी थी और यात्री नदारद थे।
सीएम योगी ने रक्षाबंधन पर बहनों को नि:शुल्क सफर करने की सौगात दी। इस पर रक्षाबंधन वाले दिन रविवार को बहनों की भीड़ उमड़ पड़ी। आलम यह हो गया कि महिलाओं की भीड़ के सामने रोडवेज बस अड्डों पर बसों की संख्या कम पड़ गई। बसों में सीट पाने के लिए महिला एवं पुरुष यात्रियों में दिन भर दिन मारा मारी होती रही। रविवार को गोला डिपो की बसों से 5085 और लखीमपुर डिपो की बसों से 3800 महिला यात्रियों ने सफर किया। जबकि सोमवार को दोनो बस अड्डों पर बसों की भरमार रही, लेकिन यात्री नदारद रहे।
लखीमपुर खीरी डिपो के एआरएम जोगेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार को करीब 10 हजार यात्रियों ने लखीमपुर डिपो की बसों से सफर किया। इसमें महिलाओं की संख्या 3800 थी।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...