Monday, 30 August 2021

*पसगवां खण्ड विकास अधिकारी ने मीडिया को बताया दलाल*

*पसगवां खण्ड विकास अधिकारी ने मीडिया को बताया दलाल*

*मैगलगंज खीरी*।एक तरफ सूबे के मुखिया योगी जी लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के सम्मान और सुरक्षा की बात करते हैं।और वहीं दूसरी तरफ उनके शासन में बैठे निरंकुश नौकरशाह मीडिया कर्मियों का सम्मान तो दूर उल्टे उनके खिलाफ अभद्र बयानबाजी से बाज नही आ रहे हैं।जानकारी के अनुसार मामला पसगवां विकास खण्ड का है।जहां पर तैनात खण्ड विकास अधिकारी प्रदीप चौधरी के द्वारा सोशल मीडिया पर बनाये गए नव निर्वाचित प्रधान समूह में स्थानीय मीडिया को दलाली में लिप्त बताया।आपको बता दें प्रदीप चौधरी के लिए ये कोई पहला मामला नही है।इससे पहले भी मीडिया से अभद्रता के मामले के विवादों से घिरे रहे हैं।इससे पूर्व पसगवां के एक पत्रकार को भी अपने कार्यालय से बेइज्जत करके बाहर निकाल दिया जबकि वह किसी खबर के लिए साहब का पक्ष जानने के लिए गया।हालांकि सोशल मीडिया पर बी डी ओ के द्वारा पत्रकारों के बारे में अभद्रता के मामले की सूचना जिलाधिकारी को फोन के माध्यम से दे दी गयी है अब देखना यह है कि जिलाधिकारी महोदय इन बी डी ओ पर क्या कार्यवाही कर पाते हैं।या फिर ऐसे ही अपमानित होना पड़ेगा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को।

No comments:

Post a Comment

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर...