Tuesday, 31 August 2021

*BJP विधायक तन्मय घोष हुए TMC में शामिल, बोले- भाजपा कर रही प्रतिशोध की राजनीति*

*BJP विधायक तन्मय घोष हुए TMC में शामिल, बोले- भाजपा कर रही प्रतिशोध की राजनीति*

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले जहां तमाम नेता टीएमसी छोड़कर भाजपा का दामन थाम रहे थे वहीं अब विधानसभा चुनाव के बाद लोग टीएमसी की तरफ भाग रहे हैं. भाजपा के कई नेता टीएमसी में जा चुके हैं और अब एक और बड़ा झटका बीजेपी को लगा है. अब विष्णुपुर के विधायक तन्मय घोष ने बीजेपी पर प्रतिशोध की राजनीती करने का आरोप लगाते हुए टीएमसी का दामन थाम लिया है.

इससे पहले तन्मय टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. वहीं बीजेपी ने कहा है कि यह मजबूरी में उठाया गया कदम है. दिलीप घोष बोले उन्हें डराया गया है इसलिए ऐसा कदम उठाया.

No comments:

Post a Comment

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर...