Tuesday, 31 August 2021

झोलाछाप डॉक्टर ने एक व्यक्ति की ले ली जान*

*झोलाछाप डॉक्टर ने हाइड्रोसील का ऑपरेशन गलत तरीके से करके उतारा मौत के घाट* 

 *झोलाछाप डॉक्टर ने एक व्यक्ति की ले ली जान* 

 *कुकुरमुत्ता की तरह फैला झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा लगातार भोली भाली जनता कि ले रहे जान* 

*निघासन खीरी*। निघासन के के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत दुबहा मैं झोलाछाप डॉक्टर द्वारा बिना ट्रेनिंग बिना डिग्री खोल रखा है।क्लीनिक  सिर्फ आला डालकर क्लीनिक पर बैठने वाले झोलाछाप डॉक्टर ने एक गरीब की जिंदगी को निगल लिया  मिली जानकारी के आनुसार डॉक्टर हरीश सैनी द्वारा मरीज को यह बताया गया कि उसके पास  डिग्री है और मरीज के घर वाले  डॉक्टर हरीश सैनी की बातों में आकर हजारी लाल के हाइड्रोसील का ऑपरेशन कराया फर्जी डॉक्टर हरीश सैनी ने गलत तरीके से ऑपरेशन कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।मौत हो जाने के बाद परिजनों को डरा धमका कर उनके ही घर पर छोड़ दिया और किसी को ना बताने की धमकी दी आखिरकार कब तक ऐसे झोलाछाप डॉक्टर लोगों की जान लेते रहेंगे आए दिन कहीं ना कहीं यह झोलाछाप डॉक्टर की वजह से भोले भाले लोगों की जान चली जाती है।शासन प्रशासन चुप्पी साधे बैठे जिम्मेदार 
कब ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों के ऊपर उचित कार्यवाही करेंगे

No comments:

Post a Comment

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर...