Saturday, 28 August 2021

*अम्बेडकर की मूर्ति पर किया गया माल्यार्पण**सह क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*अम्बेडकर की मूर्ति पर किया गया माल्यार्पण*

*सह क्राइम ब्यूरो - खीरी*
*महोली सीतापुर*  भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संस्थान द्वारा स्थित पार्क निकट कोतवाली महोली  गेट के पास विगत 27 अगस्त को बाबा साहब की मूर्ति को कुछ अराजक तत्वों ने तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया था, जिसकी एफ आई आर महोली पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में दर्ज कर ली थी।  घटना के दूसरे दिन 28 अगस्त शनिवार  बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर के अनुयायियों ने अंबेडकर पार्क पहुंचकर मूर्ति पर माल्यार्पण पर पुष्पांजलि अर्पित किया । वही पर भारत मुक्ति पार्टी के पदाधिकारियों ने पहुंचकर घटना की घोर निंदा की । महोली नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने मौके पर पॅहुच बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यर्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। और अम्बेडकर पार्क का सौंदर्य करण कराने की  बात कहीं।  प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान जिला अध्यक्ष कमलेश कुमार भारती ने कहा कि संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के साथ जो घटना हुई है,उसकी घोर निंदा की और कहा जिले में स्थापित मूर्तियों की जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था करें और एसे कृत्य करने पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।  भविष्य में भी कभी ऐसे महापुरुष की मूर्ति क्षतिग्रस्त करने की जहमत न  उठा सके। जिन्होंने सर्व समाज के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन अर्पित कर दिया। इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष प्रेमदास, प्रबंधक परशुराम सागर, महामंत्री/वरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष खुशी राम चौधरी कोषाध्यक्ष/ एडवोकेट जगजीवन भारती, भारतीय मजदूर किसान वेलफेयर एसोसिएशन जिलाध्यक्ष सन्तोष कुमार राव, बहुजन मुक्ति पार्टी जिला अध्यक्ष विकास कुमार, सूबेदार जौहर, मनोज पासी,राजेंद्र यादव, लालता प्रसाद, सोहनलाल, विजय कुमार, मूलचंद, हरवेंद्र गौतम,धर्मेंद्र राना, पत्रकार एकता संघ मंडल उपाध्यक्ष अनुरुद्ध कुमार, सेवानिवृत्त गन्ना पर्यवेक्षक रामप्रकाश,रामदास पुष्कर ,चेतराम भारती समता सैनिक दल रामू भारती,माखनलाल, संगम गौतम, अजय कुमार, अजय गौतम, कुलदीप कुमार बौद्ध, सहित उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...