Saturday, 28 August 2021

*ग्राम पंचायत बंगलहाकुटी में जाम पड़ी नालियां दे रही सैकड़ों बीमारियों को जन्म* *क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*ग्राम पंचायत बंगलहाकुटी में जाम पड़ी नालियां दे रही सैकड़ों बीमारियों को जन्म* 

*क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*निघासन खीरी*। निघासन विकासखंड के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र ग्राम पंचायत बंगलहाकुटी में काफी समय से जाम पड़ी नालियों की सफाई नहीं करवाई गई जरा सी बारिश होने पर नालियों का पानी ग्रामीणों के घर में पहुंचता है गंदा पानी इस ग्राम पंचायत के रहने वालों ने इस समस्या की प्रधान से भी शिकायत की फिर भी अभी तक नहीं किया गया इसका कोई भी समाधान ग्रामीणों का कहना है कि नाली में गंदा भरा पानी हमारे घरों में पहुंचता है।और नाली में भरे गंदे पानी की वजह से सैकड़ों बीमारियां पनप रही हैं।कहीं-कहीं तो ऐसा है नालियों का नामोनिशान ही मिट गया है।सरकार एक तरफ स्वच्छता को लेकर अभियान चला रही है।पर यहां तो कुछ और ही नजर आ रहा।आखिरकार इसका जिम्मेदार कौन।

No comments:

Post a Comment

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर...