Sunday 29 August 2021

*दीक्षितपुर प्रधान व पंचायत सेक्रेटरी ने पैसे न दे पाने के चलते काट दिया दलित का आवास*

*दीक्षितपुर प्रधान व पंचायत सेक्रेटरी ने पैसे न दे पाने के चलते काट दिया दलित का आवास*

औरंगाबाद खीरी।विकास खंड पसगवां में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर आवासों में जमकर हो रहीं मनमानी ग्राम पंचायत दीक्षितपुर प्रधान व पंचायत अधिकारी का नया कारनामा खुलेआम ग्राम प्रधान कर रहे भ्रष्टाचार  औरंगाबाद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत दीक्षितपुर में ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी की मिलीभगत से भ्रष्टाचार अपने चरम पर प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम निवासी दीक्षितपुर संदीप कुमार/पुत्र जानकी प्रसाद जबकि पात्र का सूची में नाम होने के पश्चात भी प्रधान द्वारा आवास काट दिया गया वही दूसरी तरफ प्रधान व पंचायत अधिकारी की मिलीभगत से अविवाहितों को दिए जा रहे आवास रघुवीर पुत्र लालाराम, सर्वेश पुत्र गंगा, रजनीश पुत्र हरिनाम अविवाहित होने के पश्चात भी दिए गए आवास वही दूसरी ओर ग्रामसभा निवासी एक दलित व्यक्ति का बीस हजार रुपये न दे पाने के चलते काट दिया गया आवास योगीराज में दलितों के साथ हो रहा सौतेला व्यवहार दलित सत्यपाल का आवास सूची में नाम होने के पश्चात भी नहीं दिया गया आवास ग्राम प्रधान द्वारा दलित सत्यपाल से की गयी बीस हजार रुपये की मांग अखिर दलित सत्यपाल द्वारा बीस हजार रुपये ना देने की वज़ह से काट दिया गया आवास ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी मिलकर योगी सरकार की बहुचर्चित योजना का उठा रहे जम कर फायदा अखिर ऐसे भ्रष्ट प्रधान व पंचायत सेक्रेटरी पर कब लगाम लगाएंगे उच्च अधिकारी सोचने की बात यह है कि लगातार इस ग्राम पंचायत के सुर्खियों में रहने के बाबजूद आखिर शासन क्यों बना है मूकदर्शक एक तरफ योगी सरकार का नारा था न गुंडाराज न भ्रष्टाचार लेकिन पंचायत अधिकारी व प्रधान सरकार की छवि धूमिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...