Sunday, 29 August 2021

*साइबर ठगों ने सिम को पोर्ट करने के नाम पर व दो महीने का फ्री रिचार्ज का लालच देकर की ठगी।**गांव गांव जाकर सिम पोर्ट करने वाले अज्ञात व्यक्तियों पर लगाया गांव के ग्रामीणों ने आरोप**सईद खान - सह क्राइम ब्यूरो*

*साइबर ठगों ने सिम को पोर्ट करने के नाम पर व दो महीने का फ्री रिचार्ज का लालच देकर की ठगी।*
*गांव गांव जाकर सिम पोर्ट करने वाले अज्ञात व्यक्तियों पर लगाया गांव के ग्रामीणों ने आरोप*

*सईद खान - सह क्राइम ब्यूरो*

भीरा थाना क्षेत्र मे मिली जानकारी के अनुसार कुछ साइबर ठग दो महीने का फ्री लालच व सिम पोर्ट करने के नाम पर गांव गांव जाकर लोगो से आधार कार्ड मागते है और फिर सिम पोर्ट के नाम पर आधार स्वामी का अंगूठा बायोमेट्रिक मशीन पर लगवाते है उसके बाद जहां अंगूठा मशीन पर लगा वही ऐकाउंट से पैसे गायब यह जानकारी तब लगी जब पीडित पैसा निकलवाने मिनी बैंक पहुंचा तो उसमे पीडित का ऐकाउंट साफ निकला ऐसे ही ठगी  कई ग्रामीणों के साथ हो चुकी है ऐसे लोगो से सतर्क रहे और जागरूक रहे क्योंकि सिम पोर्ट करने पर या नयी सिम खरीदने पर आपका अंगूठा (फिंगर) कही पर लगाने की जरूरत नहीं पडती है कई ग्रामीण इन ठगो का शिकार हो चुके हैं इस तरह के ठगो से दूर रहे और फ्री के चक्कर मे ना पडे अगर आप सिम पोर्ट करवाना या नयी सिम लेना चाहते है तो अपने स्थानीय दूकान पर ही लाभ प्राप्त करे नाकी किसी अनजान  व्यक्ति से बरमबाबा क्षेत्र का मामला।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...