Saturday, 28 August 2021

*जिला योजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन हेतु संपन्न हुई नामांकन प्रक्रिया**सह क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*जिला योजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन हेतु संपन्न हुई नामांकन प्रक्रिया*

*सह क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*लखीमपुर खीरी  :* शुक्रवार को अपर जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय में जिला योजना समिति के सदस्यों के पदों पर निर्वाचन हेतु नामांकन हुआ। जिसमें अनारक्षित 07, अनारक्षित महिला 04, अन्य पिछड़ा वर्ग 05, अन्य पिछड़ा वर्ग महिला 02, अनुसूचित जाति 05, अनुसूचित जाति महिला 02 पदों के लिए कुल 25 नामांकन पत्र दाखिल हुए।

जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला मजिस्ट्रेट डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया ने बताया कि जिले में जिला योजना समिति के सदस्यों हेतु जितने पदों पर निर्वाचन होना है, उतने ही वर्गवार नामांकन पत्र दाखिल हुए। वही 31 अगस्त को नाम वापसी की प्रक्रिया होगी।

No comments:

Post a Comment

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर...