Thursday 26 August 2021

*बैंक धोखाधड़ी का शिकार हुए युवक**क्राइम ब्यूरो लखीमपुर (खीरी)*

*बैंक धोखाधड़ी का शिकार हुए युवक*

*क्राइम ब्यूरो लखीमपुर (खीरी)*
*निघासन-खीरी*
निघासन थाना क्षेत्र के दो युवको ने रहूफे पुत्र परसादी निवासी नौरगांबाद सिंगाही का केसीसी भारतीय स्टेट बैंक निघासन में 2014 में एक लाख रुपपे का बना था। जिसको निघासन क्षेत्र के दो युवक अशोक कुमार यादव पुत्र बालकराम यादव निवासी बंगलहा कुटी व रामनरेश उर्फ छोटे निवासी मंझली पुरवा ने प्रार्थी को केसीसी माफ होने का झांसा देकर बैंक पास बुक लेकर आये उसी किताब में लिफाफे में एटीम कार्ड रखा था।जिसमें पिन कोड भी लिखा था। प्रार्थी के साथ उक्त युवकों ने धोखा धड़ी करके मु० एक लाख रुपये निकाल लिये है।प्रार्थी के पास जब बैंक की नोटिस आई तब प्रार्थी को जानकारी प्राप्त हुई।प्रार्थी ने बैंक में पता लगाया तो पता चला सारा पैसा एटीम से निकला है।जिसकी सूचना रिपोर्ट प्रार्थी ने निघासन कोतवाली में दी है

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...