Saturday, 28 August 2021

*नेताओ की सह व नुमाइश संचालक से पैसा ले कर लगवाया गया मैला, परंतु नुमाइश संचालक का हुआ लाखों का नुकसान**सह क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*नेताओ की सह व नुमाइश संचालक से पैसा ले कर लगवाया गया मैला, परंतु नुमाइश संचालक का हुआ लाखों का नुकसान*

*सह क्राइम ब्यूरो - खीरी*

आप को बताते चले गोला गोकर्ण नाथ के अंतर्गत पब्लिक इंटर कॉलेज जूनियर विद्यालय में नुमाइश मेंला संचालक द्वारा बताया गया कि विद्यालय कमेटी के अध्यक्ष व महामंत्री द्वारा कहा गया कि आप अपनी नुमाइश लगाये यह कह कर नुमाइश मेला लगवाने के लिये हमसे लाखों रुपए की यह जमीन किराये हेतु ली जब कि हमने विद्यालय कमेटी के पदाधिकारियों से नुमाइश मेंला परमिशन हेतु बात कही तो उन्होंने कहा कि आप अपनी नुमाइश मेला लगाये बाकी परमिशन कराने की जिम्मेदारी हमारी जब नुमाइश मेला संचालक द्वारा अपनी सारी व्यवस्थाये लगा दी व लाखों रुपए का किराया भाड़ा देकर नुमाइश मेले में लगने वाली सारी दुकानों को व्यवस्थित करके उसका उद्घाटन किया गया उसके दूसरे दिन ही प्रशासन द्वारा कोविड-19 को देखते हुये व नुमाइश मेले का परमिशन न होने के कारण उसे हटवाने लगे जब विद्यालय कमेटी के पदाधिकारियों से नुमाइश मेला संचालक ने बात की तो उन्होंने कहा कि आपका परमिशन न होने के कारण आप की नुमाइश नहीं लग पायेगी परंतु नुमाइश मेंला संचालक का लगभग 5 से 6 लाख रुपए का नुकसान हुआ नुमाइश मेला संचालक का कहना है कि अगर यह बात हमें विद्यालय कमेटी के पदाधिकारी पहले ही बता देते तो में यहां पर नुमाइश  मेला लगवाने का विचार भी नहीं करता लेकिन नेताओं को तो नुमाइश के नाम पर लाखों का खेल खेलकर  प्राशशन की बिना अनुमति अवैध वसूली करके नुमाइश लगवा दी जिसका उद्घाटन भी करा दिया और तो और स्कूल के बच्चो को बड़े स्कूल में शिक्षा हेतु पहुंचाया गया जब इस बात की जानकारी उपजिलाधिकारी गोला को मिली तो नुमाइश हटवाने के आदेश जारी कर दिया।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...