Tuesday, 31 August 2021

*किसानों के लिए जान भी हाजिर : श्यामू शुक्ला*अबनिश कुमार हरदोई

*किसानों के लिए जान भी हाजिर : श्यामू शुक्ला*

अबनिश कुमार हरदोई
*महोली सीतापुर* आज भाकियू अवध संगठन  के द्वारा किसान एलिया ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम गौतम की अध्यक्षता में महोली ब्लॉक के गाँव मदनापुर व एलिया ब्लॉक के गाँव बशेती व कुबेरपुर मे  किसान चौपाल का आयोजन हुआ जिसमें भाकियू अवध संग़ठन के *कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला* ने किसानों को संबोधित किया किसानों को संबोधित करते हुए कहा की  किसानों की दशा दिन व दिन बेबत्तर होती जा रही है इस लिए अपने हक और अपने अधिकार के लिए संगठित हो जाओ और अपना हक और अधिकार के लिए लोकत्रांतिक से आंदोलन करके अपना हक और अपना  अधिकार तब जाके मिल पायेगा जिसमे उपस्थित रहे तहसील अध्यक्ष महोली हरिहर मास्टर, अरविंद सिंह, शेरा , प्रवीण सिंह,सचिन शुक्ला, लखनऊ मण्डल मीडिया प्रभारी हिमांशू दीक्षित आदि तमाम किसान व किसान नेता उपस्थित रहे!

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...