Tuesday, 31 August 2021

*उड़ रही कोरोना नियम की धज्जियाँ**इंतजार खान*

*उड़ रही कोरोना नियम की धज्जियाँ*

*इंतजार खान*
*पसगवां* ब्लॉक पसगवां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का बुरा हाल। वैक्सीन लगवाने के लिये उमड़ी भीड़। बिना सोशल डिस्टेंस एक मास्क के अस्पताल परिसर मैं नजर आए लोग। हालातों को देखा जाए तो लोग वैक्सीन कम एक दूसरे को बीमारियां बाटने मैं लगे।
नही है कोरोना की तीसरी लहर का भय।
साथ ही सूत्रों से जानकारी मिली है की चहेतों को ही लगाई जा रही वैक्सीन। जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान।

No comments:

Post a Comment

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर...