Thursday, 19 August 2021

*तेल पेराई करते समय एक महिला की खोपड़ी के बाल एवं खाल की उड़ी धज्जियां*अनुज अवस्थी रिपोटर निघासन

*निघासन खीरी*

*तेल पेराई करते समय एक  महिला की खोपड़ी के बाल एवं खाल की उड़ी धज्जियां*
अनुज अवस्थी रिपोटर निघासन
 निघासन कोतवाली क्षेत्र के पढ़ुआ चौकी के अंतर्गत आने वाली दरेरी ग्राम सभा के ग्राम जदीदपुरवा(लोनियनपुरवा) गांव के छड़ीराम की पत्नी जानकी देवी शाम  लगभग 8:00 बजे  मशीन में सरसो का तेल पेराई कर रही थी उसी समय इंजन का पट्टा उतर गया तुरंत जानकी देवी ने  मशीन में झुक कर पट्टा चढ़ाने लगी उसी वक्त उसका बाल खुला होने के कारण मशीन के शापट में खोपड़ी के बाल पुरी तरह फस गये । बाल फंस जाने के कारण बाल और खाल दोनो एक साथ ही खोपड़ी से अलग हो गई । आनन फानन में एंबुलेंस को बुलाकर अस्पताल भेजा गया।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...