Sunday 28 March 2021

आदर्श आचार् संहिता लागू होने के बाद भी क्षेत्र में नहीं हटाए गए बैनर पोस्टर

आदर्श आचार् संहिता लागू होने के बाद भी क्षेत्र में नहीं हटाए गए बैनर पोस्टर                                                                                                                                       बाँकेगंज खीरी। इधर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों में लगा जिला प्रशासन भावी उम्मीदवारों नेताओं के बैनर पोस्टर हटवाने मैं पूरी तरह फेल साबित हो रहा है शहर और ग्रामीण इलाकों में अभी भी बैनर पोस्टर भारी मात्रा में लगे हुए हैं जिले में आदर्श अचार संहिता लागू है चुनाव की घोषणा होने से पहले जिस तरह से जिला प्रशासन तैयारियां कर रहा था उससे लगा की चुनाव की घोषणा होते ही शहर और गांव से सभी बैनर पोस्टर और होर्डिंग हटा दी जाएं गे मगर हाल यह है कि अभी भी क्षेत्र में क्षेत्र बैनर और पोस्टर लगे हुए हैं।राज्य मे आचार संहिता लागू होने के बाद गली नुक्कड़ो पर लोगो की भारी भरकम भीड़ उभरी रहती है।जिसको हटवाने और आचार संहिता के हो रहे उल्लँघन पर भी नियन्त्रण नही लगा पा रहा है।आखिरकार ऐसा क्यो हो रहा है? क्या प्रशासन चुनाव मे बने नियमो को सख्ती से पेश आने मे लापरवाही बरत रहे है या सफेदपोश नेताओं और चुनावी उम्मीदवारों की चाटुकारिता के बाध्य है?

Saturday 27 March 2021

*भीकनपुर शुमाली में प्रधान पद का दावेदार शराब के संग गिरफ्तार(नितिन शर्मा जिला ब्यूरो)*

*भीकनपुर शुमाली में प्रधान पद का दावेदार शराब के संग गिरफ्तार
(नितिन शर्मा  जिला ब्यूरो)* 
गजरौला। होली और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए लाई गई हरियाणा मार्का शराब के समेत पुलिस ने गांव भीकनपुर शुमाली में प्रधान पद के दावेदार को पकड़ा है। पुलिस ने उसका चालान कर कोर्ट में पेश किया। वहीं एक अन्य युवक को बीस लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया है।
इंस्पेक्टर आरपी शर्मा ने बताया कि हलका इंचार्ज एसआई देवेंद्र कुमार ने सूचना पर गांव भीकनपुर शुमाली निवासी धर्मवीर सिंह को हरियाणा मार्का शराब के 39 पव्वों समेत पकड़ है। धर्मवीर गांव में प्रधान का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है और बरामद शराब उसने मतदाताओं को बांटने के लिए लाना स्वीकार किया है। उसका संबंधित धाराओं में चालान कर कोर्ट में पेश किया गया।इसके अलावा इसी गांव में रहने वाले दीवान चंद्र को एसआई मनोज कुमार ने बीस लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा है। बता दें कि होली और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए संबंधित लोगों ने अवैध शराब का स्टाक किया हुआ है। कई गांवों में शाम ढलते ही जाम टकराने शुरू हो जाते हैं। हालांकि एसपी सुनीति के सख्त आदेश हैं कि किसी भी गांव में शराब खासतौर से कच्ची शराब की बिक्री अथवा सेवन न होने पाए।

अमरोहा न्यूज़ शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा *अमरोहा में मिले तीन ओर कोरोना संक्रमित मरीज*

अमरोहा न्यूज़ 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा 

 *अमरोहा में मिले तीन ओर कोरोना संक्रमित मरीज* 

किसान और मजदूर समेत तीन लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिले में कुल 28 केस एक्टिव चल रहे हैं। इसमें 22 मरीज होम क्वारंटीन है, जबकि अन्य दूसरे जनपदों के लिए रेफर किए गए है।
सीएमओ ने बताया कि जिले में अब तक 321035 लोगों की जांच कराई जा चुकी है। इसमें 319155 की सैंपलों का जांच रिपोर्ट आ चुकी है। इसमें 314659 की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 1880 सैंपलों की रिपोर्ट आना है। अब तक कुल 4496 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं 4418 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। कुल 28 केस एक्टिव चल रहे हैं।
शनिवार को किसान-मजदूर समेत तीन लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं है। देशभर में एक बार फिर संक्रमण फैल रहा है। इसलिए घर से निकलने पर मास्क जरूर लगाएं। सामाजिक दूसरी का पालन करें। समय-समय पर हाथ सैनिटाइज करते रहें। साथ ही बाहर से आने वाले व्यक्ति बिना झिझक कोरोना की जांच कराएं। इससे आप और आपका परिवार सुरक्षित रहेगा। साथ ही उन्होंने लोगो से त्योहारो के मद्देनजर सावधानी बरतने की अपील करी है ।

प्रशासनिक सक्रियता के आगे बेअसर रहा किसानों का जाम निकलते रहे वाहनउप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला, सीओ अभय प्रताप मल्ल ,प्रभारी निरीक्षक बृजेश त्रिपाठी की सक्रियता से जाम के बीच से भी निकलते रहे वाहन नहीं लग सकी वाहनों की कतारें

प्रशासनिक सक्रियता के आगे बेअसर रहा किसानों का जाम निकलते रहे वाहन

उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला, सीओ अभय प्रताप मल्ल ,प्रभारी निरीक्षक बृजेश त्रिपाठी की सक्रियता से जाम के बीच से भी निकलते रहे वाहन नहीं लग सकी वाहनों की कतारें

मोहम्मदी खीरी किसान नेता राकेश टिकैत के भारत बंद के आवाहन पर आज भारतीय किसान यूनियन के किसानों ने गोमती मोड़ पर जाम लगाने का प्रयास किया लेकिन प्रशासन की सक्रियता के आगे किसानों द्वारा लगाया गया जाम पूरी तरह विफल रहा एसडीएम स्वाति शुक्ला, सीओ अभय प्रताप मल्ल व प्रभारी निरीक्षक बृजेश त्रिपाठी लगातार वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित करते रहे वही जाम लगाने आए किसान संख्या में इतने कम थे कि उनकी जाम लगाने की कोशिश बराबर विफल होती रही।
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के आवाहन पर आज किसान जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में गोमती मोड़ पर जाम लगाने के लिए पहुंचे लेकिन पहले से सतर्क प्रशासन ने उनकी योजना को फेल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी  एक बार किसानों ने मोहम्मदी लखीमपुर व मोहम्मदी गोला मार्ग जाम भी कर दिया लेकिन तत्काल उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला, सीओ अभय प्रताप मल्ल और प्रभारी निरीक्षक बृजेश त्रिपाठी ने उनसे वार्ता कर मोहम्मदी लखीमपुर मार्ग को खुलवा दिया फिर किसान गोला रोड पर बैठ गए वहां भी प्रशासनिक अधिकारी उन्हें बातचीत में उलझा कर बराबर वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित करते रहे इसके बाद किसान यूनियन के नेताओं ने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा कुल मिलाकर प्रशासनिक अधिकारियों की सक्रियता के चलते किसानों के जाम से आम जनता को कोई परेशानी नहीं हुई प्रशासनिक व्यवस्था के दृष्टिकोण से एसडीएम गोला भी वहां मौजूद रहे
------------------------------------------------------------------------
किसानों के जाम को लेकर आज प्रशासन सुबह से ही अलर्ट पर रहा सुबह से ही भारी वाहनों को मोहम्मदी गोला मार्ग पर नहीं जाने दिया गया उन्हें पुवायां रोड पर डायवर्ट कर दिया गया इसके बाद 10:00 बजे से सीओ अभय प्रताप मल्ल  दल बल के साथ गोमती मोड़ पर डट गए और किसानों के बार-बार जाम लगाने के प्रयास को अपनी दूरदर्शिता से विफल करते रहे इसी बीच उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला भी वहां पहुंच गई उन्होंने भी किसानों को समझा-बुझाकर और उनसे वार्ता कर उन्हें सिर्फ गोला रोड पर जाम लगाने के लिए राजी कर लिया जिससे आने जाने वालों को राहत मिली और कोई परेशानी नहीं हुई

होली के पर्व पर विधायक रोमी साहनी ने गरीबों में बांटे एक लाख 100000

होली के पर्व पर विधायक रोमी साहनी ने गरीबों में बांटे एक लाख 100000           

                                                      बाँकेगंज खीरी।पलिया विधायक रोमी साहनी ने होली त्यौहार के शुभ अवसर पर गरीबो को दिल खोलकर बांटी खुशियां, पलिया क्षेत्र के गंगाराम को बेटे के इलाज कराने के लिए दी 10000 दस हजार रुपये की आर्थिक मदद, व सम्पूर्णानगर क्षेत्र के ग्राम कृष्णानगर में सुधीर कुमार पुत्र अवधेश को गले के इलाज कराने के लिए दी पांच हजार 5000 रुपये की आर्थिक मदद, सुमेरनगर के सुरेंद्र कुमार पुत्र रामसिंगार को इलाज के लिए दिए पांच हजार 5000 रुपये मो धोविनपुरवा पलिया के भूरेलाल पुत्र नत्थू को दी आर्थिक सहायता, गरीब परिवार की कामिनी देवी की शादी के लिए दिए पांच हजार 5000 रुपये, विजुआ ब्लाक के ग्राम भानपुर में बविता पुत्री सुरेश को फीस के लिए दी चार हजार 4000 रुपये की आर्थिक मदद, भीरा क्षेत्र के कंधई लाल को दिए दस 10000 रुपये व बांकेगंज ब्लाक के ग्राम इंदिरानगर ग्रंट न03 के रामदेव पुत्र रामसूरत को बिजली बिल जमा करने के लिए पैंतीस सौ 3500रुपये की आर्थिक सहायता दी, अरुण कुमार पुत्र त्रिभुवन व हेमंती देवी पत्नी सुकई व  रंजीत पुत्र मैकू को भी बिजली बिल जमा करने के लिए चार हजार 4000 रुपये दी आर्थिक मदद, विधायक रोमी साहनी ने गरीब बच्चों के कपड़ो व मिठाई दिलाने के लिए उनके परिजनों को दी 54000 चौवन हजार रुपए की आर्थिक सहायता, ग्राम देवीपुर सुयाबोझ के  नन्हे लाल को दी आर्थिक मदद, संक्रांति को दी आर्थिक सहायता, ग्राम निपानिया ग्रंट न0 11 की सावित्री देवी,लीलावती, मुन्नीदेवी को दी आर्थिक सहायता, बाबूराम, राजकुमारी व पुष्पा देवी ग्राम दुर्जनपुर  ग्रामसभा संसारपुर को दी आर्थिक मदद,गुड्डी पत्नी अमर सिंह, दयावती पत्नी दयाशंकर, मूला देवी पत्नी मूलचन्द व पुष्पा देवी राजेन्द ग्राम निपानिया को दी मदद, फकीरे ,विशुना मंजू, नन्ही देवी व रेशमा देवी को दी मदद,कुसुमलता, अनीता देवी बाबूपुर,कलावती बरगदिया व मोहम्मदी की रूबी देवी पत्नी आनंद कुमार के लड़के के इलाज के लिए दी आर्थिक सहायता, सुमन, उषा देवी ग्राम छत्तीपुर को दी मदद, रेनू देवी, सरला देवी ग्राम पुनर्भ ग्रंट को मदद दी, पार्वती, जगरानी ग्राम जनकपुर को दी आर्थिक सहायता, रेशमकलां,चम्पा देवी, सर्वत्ता देवी,रूपरानी,प्रेमलता,विमल देवी,सत्यवती, चमेली देवी, कैलाश कुमार व राजीव कुमार सहित तमाम लोगों को विधायक रोमी साहनी ने होली के शुभ अवसर पर गरीब बच्चों के कपड़ो व मिठाई दिलाने के लिए दी 54000 चौवन हजार रुपए की आर्थिक सहायता॥

Friday 26 March 2021

अमरोहा न्यूज़ शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा *नेशनल हाईवे स्थित सी ल गुप्ता फेक्टरी में शाॅर्ट सर्किट से लगी आग,भारी नुकसान का अनुमान*

अमरोहा न्यूज़ 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा 

 *नेशनल हाईवे स्थित सी ल गुप्ता फेक्टरी में शाॅर्ट सर्किट से लगी आग,भारी नुकसान का अनुमान* 

अमरोहा में हाईवे पर स्थित सीएल गुप्ता फर्म में शुक्रवार रात आग लग गई। आग लगने के पीछे शाॅर्ट सर्किट बताया जा रहा है। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद अमरोहा व मुरादाबाद के दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। घटना से हड़कंप मचा रहा। किसी कर्मी के झुलसने की खबर नहीं है। घटना में एक करोड़ रुपये से अधिक के नुकसान का अनुमान है।
डिडौली कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर अमहेड़ा गांव में सीएल गुप्ता फर्म है। शुक्रवार को कर्मी रात्रि शिफ्ट में काम कर रहे थे। रात लगभग एक बजे गोदाम की तरफ अचानक आग भड़क गई। देखते ही देखते आग से फर्म के एक गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। इससे वहां काम करने श्रमिकों में भगदड़ मच गई।लगभग आधा घंटा बाद अमरोहा और मुरादाबाद जनपद से दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे।

एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फर्म के अधिकारी भी मौके पर आ गए थे। घटना से हड़कंप मचा रहा। कुछ देर के लिए हाईवे पर वाहनों का आवागमन भी थमा रहा।

फर्म के मैनेजर अजय जौहरी से संपर्क नहीं हो सका है। प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि घटना में लगभग एक करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है। गनीमत रही कि कोई कर्मी हताहत नहीं हुआ है।

*आज रजबपुर में हाइवे धनोरा तहसील और चंदनपुर चीनी मिल के सामने मार्ग करेंगे जाम* (नितिन शर्मा जिला ब्यूरो)

*आज रजबपुर में हाइवे धनोरा तहसील और चंदनपुर चीनी मिल के सामने मार्ग करेंगे जाम* 
(नितिन शर्मा जिला ब्यूरो) 

अमरोहा। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 26 मार्च को देशबंदी का जिले के किसानों ने समर्थन दिया है। जिले के किसान संगठन तीन जगहों पर सड़क जाम करेगा। रजबपुर मे हाईवे, मंडी धनौरा तहसील के सामने और चंदनपुर चीनी मिल के सामने किसान सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसके चलते यातायात व्यवस्था बाधित हो सकती है। उधर, प्रशासनिक और पुलिस अमला कानून व्यवस्था के लिए माथापच्ची में जुटा है।
कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में आंदोलनरत किसानों के समर्थन में 26 मार्च को बंदी का ऐलान किया गया है। भाकियू असली के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कृषि कानूनों को वापस लेना होगा। वरना किसान पीछे नहीं हटेंगे।संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर जिले के रजबपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम किया जाएगा। इसके अलावा धनौरा तहसील के सामने, चंदनपुर चीनी मिल के सामने सड़क को किसान जाम करेंगे। माना जा रहा है कि दिन में 11 बजे के बाद से विरोध प्रदर्शन शुरू हो जाएगा। भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के खिलाफ साजिश रच रही है।
किसान अब अपने अधिकार के लिए जाग चुका है। सरकार ने किसानों को बर्बाद करने की योजना तैयार की है। किसानों की जमीन को कॉरपोरेट के हवाले करने की योजना है। इससे किसान अपनी जमीन में मजदूर हो जाएगा। पूंजीपति अपने हिसाब से फसल उगाएंगे और मनमाने कीमत पर बेचेंगे। यह किसानों के लिए सबसे बड़ा नुकसान है।

अमरोहा न्यूज़ शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा *होली के मद्देनजर खाद विभाग की छापेमारी से मची हड़कप,नमकीन फेक्टरी सील*

अमरोहा न्यूज़ 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा 

 *होली के मद्देनजर खाद विभाग की छापेमारी से मची हड़कप,नमकीन फेक्टरी सील* 

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने नौगांवा सादात क्षेत्र अंतर्गत अतीक अहमद की नमकीन फैक्ट्री पर छापा मार कार्रवाई की । मौके पर नमकीन निर्माण कार्य किया जा रहा था। बिक्री हेतु तैयार निदा नाइस गोल्ड नमकीन तथा नमकीन तैयार करने में प्रयोग हो रही रिफाइंड पाम ऑयल का नमूना जांच हेतु लिया गया।
मौके पर तैयार रखें14 कट्टो में 1 किलो के 420 पैकेट को मौके पर सील कर दिया गया। उसके बाद नसीर स्वीट हाउस पर छापामार कार्रवाई कर मिठाई हेतु प्रयोग लाए जा रहे मावा का नमूना जांच हेतु लिया गया। की गई कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दुकानें बंद हो गई । उसके बाद टीम द्वारा अमरोहा का रुख किया गया।नमूना जांच के लिए लिया गया। नफीस अहमद की दुकान से सरसों के तेल का नमूना जांच के लिए लिया गया। अभियान के दौरान 5 किलो दूषित मिठाई और 6 किलोग्राम मावा मौके पर नष्ट कराया गया। डीओ सुनील कुमार ने बताया छापामार कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। मिलावटखोरों को बख्शा नहीं जाएगा। वर्क वाली और रंगीन मिठाई खरीदने और बेचने से परहेज करने को कहा गया। खाद्य टीम में पीके जयंत, यदुवीर सिंह, विजय कुमार खाद सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे l

Thursday 25 March 2021

*जिला ब्यूरो* अंशिका सक्सेना (मिनर्वा न्यूज चैनल24×7)गोला गोकर्णनाथ (खीरी) दिनांक- 25/03/2021 को पब्लिक इण्टर कॉलेज के प्रांगण के दौरान उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन हुआ

*जिला ब्यूरो*
    अंशिका सक्सेना 
(मिनर्वा न्यूज चैनल24×7)

गोला गोकर्णनाथ (खीरी) दिनांक- 25/03/2021 को पब्लिक इण्टर कॉलेज के प्रांगण के दौरान उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन हुआ
 इस कार्यक्रम में गोला विधायक अरविंद गिरि के अनुज धर्मेंद्र गिरि, विधायक प्रतिनिधि जवाहर वर्मा, अवधेश मिश्रा,विमल वर्मा,राम ग़ुलाम पांडेय,विनोद भार्गव,दिलीप यादव,राहुल भारती,शकील ( पूर्व प्रधान-गोला देहात), राम प्रसाद शुक्ल(पूर्व प्रधान-मगदापुर)देवेंद्र प्रताप सिंह (खंड विकास अधिकारी) कुम्भी गोला, व ब्लॉक के कर्मचारीगण उपस्थित रहे और अपना आशीष वर वधु को प्रदान किया साथ ही तत्पश्चात आयोजन में (101) 20 वर वधु बिजुआ ब्लॉक से तथा 81 कुम्भी ब्लॉक गोला से परिणय सूत्र में बंधे।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 35000 रुपये वधु के खाते में और विवाह हेतु 10000 रुपये( अन्य खर्च) हेतु वधु के खाते में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हस्तान्तरित किये जाते गये साथ ही इस कार्यक्रम के अंत मे नव वर वधु (लाभार्थियों) को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह प्रमाणपत्र वितरित किये गए।

*त्रिलोकपुर में आग लगने के बाद पहुंचे विधायक रोमी साहनी तत्पश्चात विधायक ने दी 75000 पचहत्तर हजार रुपये की मदद*

*जिला ब्यूरो*
   अंशिका सक्सेना 
(मिनर्वा न्यूज चैनल 24×7)
*त्रिलोकपुर में आग लगने के बाद पहुंचे विधायक रोमी साहनी तत्पश्चात विधायक ने दी 75000 पचहत्तर हजार रुपये की मदद*
पलिया क्षेत्र के गांव त्रिलोकपुर में लगी भयानक आग में दिल्ली से सीधे पहुंचे विधायक रोमी साहनी ग्राम त्रिलोकपुर और अग्निपीड़ितों को दिए 75000 पचहत्तर हजार रूपये ग्राम त्रिलोकपुर में अचानक आग लगने से कई घर जल कर रख हो गए विधायक के पहुंचे पर अग्निपीड़ितों  साहबदीनपुत्र बोधे,लवकुश पुत्र साहबदीन, सुकई पुत्र कल्लू, मेलाराम पुत्र कल्लू,रोहित पुत्र सुकई, अर्जुन पुत्र मुसाफिर व प्रदीप पुत्र अर्जुन व अयोध्या पुत्र शारदा लोगो को विधायक रोमी साहनी ने दी 75000 पचहत्तर हजार रुपये की आर्थिक मदद से अग्निपीड़ितों को धन राशि देते हुये सभी चेहरो पर मुस्कराहट खिल उठी और विधायक आभार जताया।

Wednesday 24 March 2021

*जिला ब्यूरो* अंशिका सक्सेना (मिनर्वा न्यूज चैनल24×7)उत्तर प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कल प्रवासी मजदूर की संगोष्ठी की गई

*जिला ब्यूरो*
      अंशिका सक्सेना 
  (मिनर्वा न्यूज चैनल24×7)
उत्तर प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कल प्रवासी मजदूर की संगोष्ठी और रोजगार मेले का आयोजन पलिया के ब्लॉक सभागार में किया गया मुख्य अतिथि के रूप में पलिया विधायक रोमी साहनी उपस्थित रहे कार्यक्रम संयोजक मे उदय वीर सिंह  उपस्थित रहे इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि श्याम आनंद  पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष  के बी गुप्ता जी , रिंटू शर्मा, सुनील गुप्ता सीएचसी अधीक्षक  हरेंद्र वरुण, विकास खंड अधिकारी डॉ  विनय मिश्रा ,उत्तम राजपूत ,अभिनव मिश्रा सहित बड़ी संख्या में श्रमिक प्रवासी मजदूर व रोजगार मेले में आए अभ्यर्थी उपस्थित रहे.....

नगर अध्यक्ष भाजपा 
पलिया कलाँ खीरी

*जिला ब्यूरो* अंशिका सक्सेना(मिनर्वा न्यूज चैनल 24×7)“ #योगी_सरकार के #4_साल_बेमिसाल “

*जिला ब्यूरो*
  अंशिका सक्सेना
(मिनर्वा न्यूज चैनल 24×7)

“ #योगी_सरकार के #4_साल_बेमिसाल “

#BJYM_युवा_सम्मेलन_बेहजम_तृतीय #वार्ड  
में #प्रदेश_सरकार के #4_वर्ष_पूर्ण होने पर बेहजम मंडल के कस्बा नीमगांव में कल किसान इंटर कॉलेज में #भाजपा_युवा_मोर्चा_द्वारा आयोजित किये गये युवा_सम्मेलन में मुख्य_वक्ता के रुप में धर्मेंद्र राठौर उपस्थित रहे साथ ही इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित रहे भाजपा युवा मोर्चा से जिला मंत्री दिनेश सिंह देवा भाजपा युवा मोर्चा से राम पांडे जी, टप्पू , मंडल महामंत्री जसकरण लाल चौहान, भाजपा कार्यकर्ता हरिशंकर वर्मा, कार्यक्रम संयोजक शोभित शुक्ला , ग्राम प्रधान सविता दिन वर्मा , अनुपम चौहान , संदीप गौतम इसमे समस्त आए हुए सभी सम्मानित जनता जनार्दन को संबोधित किया गया...!!

गोला(खीरी)22/03/2021प्रतिदिन की भांति अपने फार्म हाउस पर जन समस्याओं का निराकरण करने के उपरांत ग्राम अहमदनगर में सुखदेव गिरि जी के शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बधाया जिनका गंभीर बीमारी के चलते आज निधन हो गया था।

गोला(खीरी)22/03/2021
प्रतिदिन की भांति अपने फार्म हाउस पर जन समस्याओं का निराकरण करने के उपरांत ग्राम अहमदनगर में सुखदेव गिरि जी के शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बधाया जिनका गंभीर बीमारी के चलते आज निधन हो गया था।
तत्पश्चात गोला तहसील परिसर में पहुंचकर महिला शशक्तिकरण कार्यक्रम में उपस्थित हुए तथा कन्या सुमंगला योजना के प्रमाणपत्र वितरित किये तकता सभा मे उपस्तिथ आशा कार्यकत्री व महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक बेहतर समाज का निर्माण करने में महिलाओं का बहुत बड़ा हाथा है महिलाओं को स्वालंबी बनाने व सुरक्षा प्रदान करने हेतु माननीय मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ तथा माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने बहुत सी योजनाओं को प्रारंभ किया ताकि हमारे  समाज की महिलाओं का जीवन स्तर में सुधार हो वे शिक्षित हो तथा हर तरह से अपने जीवन को मज़बूती से एक नई दिशा दे सके।
उन्होंने सरकार की योजनाओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि कन्या सुमंगला जैसी योजनाए इस बात का प्रतीक है कि जन्म के समय से ही हमारी बच्चियों को ऐसी आर्थिक सहायता मिले ताकि उन्हें शिक्षा से  वंचित न होना पड़े।
अपने वक्तव्य में माननीय ने विश्व जल दिवस के अवसर पर सभा मे सभी को संबोधित करते हुए जल संरक्षण पर बल देने को कहा इन्होंने बताया कि सरकार ने 25 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है ताकि प्रकार्तिक वातावरण और  स्वच्छ हो सके

Monday 22 March 2021

*जब दिल में जज्बात हो तो मुश्किल रास्ता भी आसान हो जाती है रईस खां*

*जब दिल में जज्बात हो तो मुश्किल रास्ता भी आसान हो जाती है रईस खां*

*मोहम्मदी खीरी*

साइकिल यात्रा का समापन करने के उपरांत लौटे रईस खां नगर मोहम्मदी के निवर्तमान अध्यक्ष  इकरार अहमद खान व संतोष कुमार दिक्षित शमसुद्दीन लवली ने किया जोरदार स्वागत
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा जौहर यूनिवर्सिटी व समाजवादी सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे एवं कद्दावर नेता आजम खां के समर्थन में रामपुर से लखनऊ तक चलने वाली साइकिल यात्रा का समापन कल लखनऊ में हुआ  साइकिल यात्रा का समापन कराकर लौटे क्षेत्र के वरिष्ठ  समाजवादी कार्यकर्ता रहीस खां खजुरिया का मोहम्मदी नगर अध्यक्ष इकरार अहमद खान ने  नगर आगमन पर समाजवादी नेताओं ने जोरदार स्वागत कर सम्मानित किया  रईस खां उचौलिया से साइकिल यात्रा में सम्मिलित होकर लखनऊ तक साइकिल यात्रा को सफल बनाया था समापन कराने के बाद आज वह अपने घर वापस आए रईस खां से पूछने पर बताया जब दिल में जज्बात हो तो मुश्किल रास्ता भी आसान हो जाती है कहा काफिला हजारों का था और हम लोग धीरे-धीरे अपने करवा के साथ राजधानी लखनऊ की तरफ बढ़ते गए साइकिल यात्रा का समाजवादी पार्टी के नेताओं ने जगह-जगह स्वागत एवं अभिनंदन कर हमारे लोगों की हौसला अफजाई की इस मौके पर मौजूद एडवोकेट राजन वाल्मीकि,  मुन्ना अंसारी, एडवोकेट एहसान,तौहीद मंसूरी, मंसूरी शमसुद्दीन, सहित तमाम समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे

Saturday 20 March 2021

प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 4 साल बेमिसाल कार्यक्रम का आयोजन मोहम्मदी ब्लॉक में किया गयाभारत सरकार के पूरे होते वादे यही है भाजपा के इरादे

प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 4 साल बेमिसाल कार्यक्रम का आयोजन मोहम्मदी ब्लॉक में किया गया
भारत सरकार के पूरे होते वादे यही है भाजपा के इरादे
मोहम्मदी खीरी प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 4 साल बेमिसाल कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक परिसर में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन फीता काटकर विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह और उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने किया इसके बाद ब्लॉक सभागार में गोष्ठी का आयोजन भी किया गया 

जहां मोहम्मदी विधानसभा में 4 वर्ष में कराए गए विकास कार्यों से संबंधित पुस्तिका का विमोचन विधायक द्वारा किया गया गोष्ठी में आए लोगों को संबोधित करते हुए विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार का 4 वर्ष का कार्यकाल लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप रहा है शिक्षा स्वास्थ्य सड़क और बिजली के क्षेत्र में तमाम कार्य हुए हैं मोहम्मदी विधानसभा में 4 पावर हाउस बन चुके हैं और दो पावर हाउस स्वीकृत हैं प्रत्येक मजरे का विद्युतीकरण हो चुका है शिक्षा के क्षेत्र में बहुत प्रगति हुई है 
मोहम्मदी विधानसभा के 30 विद्यालय अंग्रेजी माध्यम हो चुके हैं मियापुर के विद्यालय को मुख्यमंत्री पोर्टल सहित राष्ट्रीय पटल पर जगह मिल चुकी है उन्होंने कहा कि उनका अगला कार्य मोहम्मदी से बाईपास निकलवाना है जिसके लिए वह प्रयासरत हैं  गोष्ठी को उप जिलाधिकारी स्वाती शुक्ला जिला उपाध्यक्ष ज्योतिर्मय बरतरिया, रमाकांत द्विवेदी, गोविंद गुप्ता बार संघ के अध्यक्ष शिव कुमार सिंह ने भी संबोधित किया गोष्ठी का संचालन रवि शुक्ला ने किया इससे पूर्व विधायक ब उपजिलाधिकारी ने विकासखंड परिसर में लगवाए गए शिक्षा विभाग स्वास्थ्य विभाग बाल पुष्टाहार विभाग गन्ना विभाग कृषि विभाग सहित तमाम विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी  धर्मेंद्र पांडे ,खंड विकास अधिकारी पसगवां, जेई सतीश चंद्र मौर्य जिला महामंत्री मनोज वर्मा नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता राजापुर मंडल अध्यक्ष राम भरोसे वर्मा बरबर चेयरमैन नसरीन बानो अधिशासी अधिकारी मोहम्मदी डीके मिश्रा अधिशासी अधिकारी बरबर सपना भरद्वाज ब्लॉक प्रमुख आशीष रस्तोगी मनोज गुप्ता दिनेश गुप्ता आलोक सिंह आदित्य प्रकाश सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे

*सेवानिवृत्त शिक्षक विदाई एवं नवनियुक्त शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन...**शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नही होता:- डॉ अखिलेश शुक्ल

जिला ब्यूरो 
अंशिका सक्सेना 
मिनर्वा न्यूज चैनल 24×7

*सेवानिवृत्त शिक्षक विदाई एवं नवनियुक्त शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन...*

*शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नही होता:- डॉ अखिलेश शुक्ल*
गोण्डा/इटियाथोक:- शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं, सेवाकाल में रहते हुए वह बच्चों को शिक्षा देते हैं और सेवानिवृत्त के बाद वे अपने अनुभवों के आधार पर समाज को नई दिशा देने का काम करते हैं यह बात प्राथमिक शिक्षक संघ इटियाथोक के अध्यक्ष डॉ अखिलेश शुक्ल ने सेवानिवृत्त शिक्षक की विदाई एवं नवागत शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम में कही। जिले के इटियाथोक ब्लॉक के सोमरही न्याय पंचायत के उच्च प्राथमिक विद्यालय विशुनपुरमाफी के प्रांगण में सेवानिवृत्त शिक्षक विदाई एवं नवनियुक्त शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें सोमरही व कोनिया बनकट न्याय पंचायत के शिक्षकों ने शिरकत की। 

कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के संयोजक रहे डॉ अखिलेश शुक्ल, ब्लॉक अध्यक्ष अनिल पांडेय, इस वर्ष ब्लॉक के एकमात्र सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षक चंद्रदेव मिश्र, कोषाध्यक्ष देव प्रभाकर पांडेय, ब्लॉक अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता आदि ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण व सरस्वती वंदना से किया इसके पश्चात सभी शिक्षकों ने चंद्र देव मिश्र जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष देव प्रभाकर पांडेय ने कहा कि श्री मिश्र विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे हैं लेकिन वो हम सभी के हृदय से कभी सेवानिवृत्त नही होंगे। इसके अलावा सभी अतिथियों ने श्री मिश्र के साथ कार्यानुभव साझा किए साथ हीं चंद्र देव मिश्र ने भी अपने कार्यकाल के खट्टे मीठे अनुभव सभी से बताया जिससे वहां उपस्थित शिक्षक भाव विभोर हो गए। अंत मे सभी शिक्षकों ने श्री मिश्र को स्मृति चिन्ह के रूप में विभिन्न सामग्री भेंट की जिसके लिए उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर सर्वेश कुमार शुक्ल, राम सुभाष मिश्र, आशीष शुक्ल, शौनक शुक्ल, शिवराज, सलमान, रोहिणी नंदन मिश्र, गोपाल प्रसाद, अरुण मिश्र, ओविन्द सोनकर, रमेश गुप्ता, शिवानंद चौरसिया, संतोष कुमार मिश्र, रामाशीष चौरसिया, अजय वायपेयी, महेश चंद्र, दयानंद तिवारी, विमल प्रजापति, शिव कुमार तिवारी, आलोक शुक्ल, राम प्रसाद वर्मा, शिव गोपाल सहित अन्य शिक्षकगण व निर्मल सिंह संवाददाता मवजूद रहे।

*किसानों की समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन**कृषि कानून में पुनर्विचार करे सरकार ..भाकियू अवध*

*किसानों की समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन*

*कृषि कानून में पुनर्विचार करे सरकार ..भाकियू अवध*

भाकियू (अवध) राजू गुट संगठन  के द्वारा एक दिवसीय प्रदर्शन किया गया भाकियू अवध के द्वारा किसानों की समस्या को लेकर 3 जनपदों में संगठन के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला व प्रदेश महामंत्री मयंक सिंह चौहान के नेतृत्व में किसान न्याय अधिकार यात्रा चलाई जा रही है उसी क्रम में 19 बीं तहसील मितौली तहसील अध्यक्ष अमित शुक्ला की अगुवाई में और अंतिम तहसील में प्रदर्शन कर बिंदुवार समस्याएं उठाई गई किसान नेता श्यामू शुक्ला किसानों को संबोधित करते हुये  कहा यदि प्रशासन के द्वारा किसानों को अपनी बात कहने के लिए एवं जायज मांगों को लेकर लोकतंत्र में धरना प्रदर्शन का जो अधिकार प्राप्त है उसको समाप्त करने की मंशा से तानाशाही रवैया अपनाकर प्रशासन के द्वारा किसानों के ट्रैक्टरों को एक बार के लिए पाबंद किया जा रहा है तथा 500000 की मुचलका भरवाए जा रहे हैं एवं गांव के गरीब किसानों के ऊपर में प्रशासन के द्वारा धड़ल्ले से 107/ 16 की कार्रवाई करके शोषण व आर्थिक उत्पीड़न किया जा रहा है जो कि निंदनीय इस पर तत्काल रोक लगाई जाए तथा विकासखंड बेगम के गांव मुगली पुर व्यासपुर आज तमाम गांव में किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिला है इसकी जांच कराकर किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाया जाए  कथा की जिला सहकारी बैंकों में धन जमा कर कर्ताओं की मांग के अनुरूप भुगतान कराया जाए किसानों को विभिन्न समस्या को लेकर 16 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी और थानाप्रभारी को सौंपा गया।इस मौके पर संग़ठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू गुप्ता अतुल मिश्रा रमेश वर्मा किसान नेता रवि तिवारी अरविंद मिश्रा हेमनाथ वर्मा शाहाबाद तहसील अध्य्क्ष राहुल मिश्रा सदर तहसील अध्यक्ष ओमप्रताप सिंह अभय प्रताप सिंह हरगांव मीडिया प्रभारी हिमांशु दीक्षित शोभित शुक्ला विकाश शुक्ला , लक्ष्मीकांत पिक्चर विपिन शुक्ला सचिन शुक्ला अनूप भगत सिंह प्रवीण सिंह मोहित बाबा प्रेरित शुक्ला दीपू जायसवाल   ओमप्रकाश गुप्ता विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद सैफ सौरभ तिवारी असरफ रजा इमरान राधेलाल यादव आदि हजारो की सँख्या किसान साथी माताएं बहने मौजूद रही।

*किसान संयुक्त मोर्चा ने आज निकली रैली* *लखीमपुर खीरी।*

*किसान संयुक्त मोर्चा ने आज निकली रैली*
गुफरान खान रिपोर्टर मैगलगंज

 *लखीमपुर खीरी।* किसान सयुक्त मोर्चा की रैली आज जेबीगज से बरवर ,बरवर से मोहम्मदी से पुवाया बैरियर होते हुऐ निकली। जिसके बाद पुवायाँ के गुटैया में आयोजित कार्यक्रम के लिऐ रवाना हुए उसके बाद फिर पुवाया से शाहजहांपुर की और निकले,किसान,मजदूर  व्यापारी एकता के नारे के साथ संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जसवीर सिंह की अगुवाई में ट्रैक्टर यात्रा मोहम्मदी से पुवाया की तरफ पहुंची, जिसमें लगभग 200  ट्रैक्टर साथ में थे रैली में किसान काला कानून वापस लो के नारे लगा रहे थे, रैली में भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।
मोहम्मदी में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पूरी तरह मुस्तैद नजर आए,जहां पुलिस की कमान मोहम्मदी प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार त्रिपाठी और कस्बा इंचार्ज जगपाल सिंह ने संभाल रखी थी ,वही तहसीलदार विकास धर दुबे काफिले के साथ साथ रहे, उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला भी स्थित पर पूरी नजर बनाए हुए थीं।

*मेंहदी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*गुफरान खान रिपोर्टर मैगलगंज

*मेंहदी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*
गुफरान खान रिपोर्टर मैगलगंज
मैगलगंज-खीरी!बेसिक शिक्षा विभाग के कम्पोजिट विद्यालय धर्माखेडा में शनिवार को कार्यानुभव प्रशिक्षिका गीता शाक्य द्वारा  विद्यालय परिसर में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमें विद्यालय की बालिकाओं द्वारा मेंहदी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया, पसगवां ब्लाक के जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष शिव प्रकाश वाजपेई एवं महामंत्री सियाराम दिनकर द्वारा प्रतिभागियों में क्रमशः प्रथम स्थान प्राप्त करने बाली शिवानी देवी , द्वितीय स्थान प्राप्त करने बाली शिखा श्रीवास्तव, तृतीय स्थान प्राप्त करने बाली शीतू दीक्षित  को चयनित किया गया,साथ ही शिक्षक नेता द्वारा नगद पुरस्कार देकर प्रतिभागी बालिकाओं का उत्साह वर्धन किया गया।इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेंद्र मिश्रा , पसगवां ब्लाक के देव प्रकाश सिंह,संगम वाजपेई, शिव कुमार गुप्ता,सोहन पाल,साक्षी मिश्रा,प्रिंयवदा मिश्रा, पारुल त्रिवेदी सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Friday 19 March 2021

*पशुपालन विभाग द्वारा पशु आरोग्य मेला का आयोजन*

*पशुपालन विभाग द्वारा पशु आरोग्य मेला का आयोजन*
बंडा/शाहजहांपुर। पशुपालन विभाग द्वारा ब्लाक बंडा के ग्राम उदरा टिकरी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। पशु आरोग्य मेला में मुख्य अतिथि के रूप में एलडीबी बंडा के चेयरमैन शिवसरन सिंह मौजूद रहे।मेला में दो सौ पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा दी गई।
          ग्राम उदरा टिकरी में आयोजित पं दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि शिवसरन सिंह ने कहा कि गांव गांव पशुओं को स्वस्थ रखने के लिए तमाम योजनाएं चलाई जा रही है।पशु रोगग्रस्त हो,स्वस्थ हो तो किसान व पशुपालक भी खुश रहता है। उन्होंने गौवंशीय पशुओं को पालने पर जोर दिया।पशु चिकित्साधिकारी डॉ रवीन्द्र सिंह ने बताया मेले का उद्देश्य पशु चिकित्सा,टीकाकरण,बध्याकरण,कृत्रिम गर्भाधान,कृमिनाशक दवापान,लघु शल्य चिकित्सा के साथ अनुर्वरता(बांझपन) से ग्रसित दुधारू पशुओं को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है।पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ हरिमोहन वर्मा ने विभाग द्वारा चलाई जा रही पशु बीमा, दुधारू पशुओं,डेरी योजनाओं सहित पशुओं में होने वाली बीमारियों व उपचार के बारे में जानकारी दी गई।मेले में कृत्रिम गर्भाधान, टीकाकरण,सहित पशु चिकित्सा से सम्बंधित सुविधाएं उपलब्ध कराई गई।पशु आरोग्य मेला में डा अमित मिश्रा,एलयू मंगूलाल सहित तमाम किसान व पशुपालक मौजूद रहे।

Thursday 18 March 2021

जिला ब्यूरो अंशिका सक्सेना मिनर्वा न्यूज 27×7मिशन पहचान के दौरान आज मितौली में एसडीएम की अध्यक्षता में हुआ परीक्षा पर चर्चा का कार्यक्रम......

जिला ब्यूरो अंशिका सक्सेना मिनर्वा न्यूज 27×7

मिशन पहचान के दौरान आज मितौली में एसडीएम की अध्यक्षता में हुआ परीक्षा पर चर्चा का कार्यक्रम........
 गुरुवार को तहसील मितौली के राजा लोने सिंह इंटर कॉलेज में मिशन पहचान के तहत एसडीएम दिग्विजय कुमार सिंह ने डीआईओएस ओपी त्रिपाठी की मौजूदगी में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित हुआ तत्पश्चात कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला विद्यालय निरीक्षक ओम प्रकाश त्रिपाठी ने मिशन पहचान की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता के विषय में भी विस्तार से जानकारी दी और साथ उन्होंने बताया कि मिशन पहचान माध्यमिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बताया कि इस मिशन के तहत तहसील स्तर पर परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम संबंधित उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है और इस परिचर्चा कार्यक्रम के माध्यम से माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा आयोजित हाईस्कूल एंव इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों की जिज्ञासाओं एवं प्रश्नों को उत्तर देकर उनका मनोबल बढ़ाया जा रहा है।

परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम दिग्विजय कुमार सिंह ने मौजूद छात्र छात्राओं को एग्जाम के प्रेशर को कम करने के टिप्स दिए। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि अपने कॉन्फिडेंस लेवल को बनाए रखिए गत वर्षो की परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों को हल करके टाइम मैनेजमेंट सीखें और पहले उन प्रश्नों को हल करें जिनका उत्तर आप अपने ज्ञान के आधार पर दे सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि धैर्य और संयम बनाए रखिए निश्चित तौर पर परीक्षा में आप बेहतर परफॉर्मेंस देंगे।

इन्होंने पूछे सवाल जो कि इस प्रकार हैं......

केदार सिंह इंटर कॉलेज मितौली कक्षा 10 के अन्नपूर्णा पाल व हर्षिता मिश्रा, राजकीय हाईस्कूल चुराईपुरवा की कक्षा 10 की छात्रा नीतू देवी, रामपाल सिंह स्मारक इंटर कॉलेज की कक्षा 10 की छात्रा अंजलि यादव, राजा लोने सिंह इंटर कॉलेज के कक्षा 10 के छात्र विशाल कुमार राठौर, अंकित कुमार, आरती राठौर ने भी अपने प्रश्न पूछे। जिनका एक-एक कर एसडीएम दिग्विजय कुमार सिंह व डीआईओएस ओपी त्रिपाठी ने उत्तर दिए।

लखीमपुर खीरी में हुआ "मिशन पहचान" का आगाजडीएम ने किया परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में बच्चों से संवाद, खिल उठे विद्यार्थियों के चहरे...जिला ब्यूरो अंशिका सक्सेना मिनर्वा न्यूज

लखीमपुर खीरी में हुआ "मिशन पहचान" का आगाज
डीएम ने किया परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में बच्चों से संवाद, खिल उठे विद्यार्थियों के चहरे...
जिला ब्यूरो अंशिका सक्सेना मिनर्वा न्यूज 

खीरी में मिशन पहचान का आगाज हुआ डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने खीरी में शुरू की गई अभिनव पहल मिशन पहचान का शुभारंभ किया इसके तहत माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट-हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षार्थियों के मध्य परीक्षा पर चर्चा हुई मौजूद छात्र-छात्राओं से डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने संवाद कर उनकी जिज्ञासाओं का एक-एक कर समाधान किया

परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में डीएम ने अपना बचपना याद कर अपने अनुभवों को साझा किया उन्होंने कहा कि सुख-दुख सभी के जीवन में आता है जो इससे पार पायेगा, वही आगे बढ़ पाता है पढ़ाई रास्ता देती जो आपमें मेघा व विधा को विकसित करती हैं मानव की फितरत में शामिल आलस्य व ज्यादा भोजन करने की प्रवृत्ति को त्यागे बुरे विचारों से बचे, अच्छे विचारों को व्यवहार में शामिल करें यदि परीक्षा की तैयारी नहीं है तो घबराए नहीं बल्कि अभी से शुरुआत कर बेहतरीन प्रदर्शन करे जब जागो तभी सवेरा मंत्र को आत्मसात कीजिए एकाग्रचित्त होकर पूरे मन से अध्ययन करें निश्चित तौर पर सफलता आपके कदम चूमेगी एकाग्रता से पढ़ाई में कॉन्फिडेंस के साथ-साथ कमांड आएगा परीक्षा में ज्ञान व उसका प्रस्तुतीकरण भी मायने रखता है उन्होंने विद्यार्थियों को पुराने प्रश्न पत्र हल करने व टाइम मैनेजमेंट के टिप्स दिए अभ्यास से ही आपमें कॉन्फिडेंस आएगा उन्होंने बच्चों को गलतियों से सीखने की सलाह दी जीवन का यह समय अमूल्य एवं निर्णायक है अपनी क्षमता के अनुरूप बेहतर प्रदर्शन करने का हर संभव प्रयास करें सकारात्मकता के साथ आगे बढ़े बिना किसी भेदभाव के हर सफल व्यक्ति की अच्छाइयों का अनुसरण करें बच्चों को विश्वास दिलाया कि यदि आज से ही शुरुआत की तो परीक्षा में निश्चित तौर पर 10 फ़ीसदी मार्क में वृद्धि होगी कार्यक्रम के अंत में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ शालिनी दुबे ने धन्यवाद क्या पित्त कर कार्यक्रम का समापन किया

डीआईओएस ओपी त्रिपाठी ने खीरी में शुरू हुई नवाचार मिशन पहचान की मुहिम के बारे में जानकारी दी इस नवाचार की आवश्यकता व प्रासंगिकता पर विचार व्यक्त किए उन्होंने बताया कि माध्यमिक विद्यालयो में अध्ययनरत बच्चों, गुरूजन व अभिभावकों की भागीदारी से माध्यमिक शिक्षा में गुणात्मक सुधार करते हुए बच्चों व गुरूजन व उनके विद्यालयों को, उनकी पहचान दिलाना, मिशन पहचान का उद्देश्य है। वस्तुतः माध्यमिक विद्यालयों में नामांकन, ठहराॅव एवं गुणवत्ता में अभिवृद्धि करना मिशन पहचान का प्राथमिक लक्ष्य है। 
विद्यार्थियों में, ’’अपेक्षित ज्ञान’’ का बोध/समझ, विकसित कर उनकी ’’पहचान’’ को स्थापित करना, अर्थात विद्यार्थियों को उनके कक्षा/स्तर के अनुरूप न्यूनतम ज्ञान कराकर, उनके आत्म विश्वास में वृद्धि करना ही ’’मिशन पहचान’’ है उन्होंने मिशन पहचान के तहत होने वाली गतिविधियों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक विद्यालय में ब्लैक बोर्ड पर विद्यार्थी अपने विचार लिखेंगे वहीं देश दुनिया के पांच मुख्य समाचारों को भी ताजा खबर के रूप में बताएगा। इससे उनमें सकारात्मक प्रतिस्पर्धा के साथ आत्मविश्वास भी विकसित होगा उन्होंने कहा कि इस नवाचार के तहत बच्चों में सीखने समझने एवं रचनात्मक दृष्टिकोण विकसित किया जाएगा उन्होंने बताया कि जिले भर में लगभग 90 हजार परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होंगे जिनमें हाई स्कूल में 50 हजार व इंटरमीडिएट में 40 हजार परीक्षार्थी होंगे। तहसील स्तर पर भी परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किए जाने की योजना प्रस्तावित है।

इन बच्चों ने डीएम से पूछे परीक्षा से संबंधित सवाल 

परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में कुंवर खुशवतरॉय विद्यालय की कक्षा 10 की विद्या चौरसिया, कक्षा 12 की स्तुति सिंह, केशर पहलवान मेमोरियल इंटर कॉलेज खीरी टाउन की कक्षा 10 की अरीजा, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की इंटरमीडिएट की नंदिनी शुक्ला, आर्य कन्या इंटर कॉलेज की इंटरमीडिएट की खुशी गुप्ता, जीजीआईसी खीरी टाउन की गौसिया फातिमा, जीजीआईसी की कक्षा 12 की रूबी मिश्रा, सिटी मांटेसरी स्कूल के कक्षा 10 के आंचल वर्मा, आरएम ज्ञान दायिनी इंटर कॉलेज के कक्षा 10 के छात्र सुमित मिश्रा, जिला पंचायत इंटर कॉलेज खीरी टाउन के इंटरमीडिएट के छात्र राजू कुमार, श्रीपाल रामेश्वर इंटर कॉलेज के हाईस्कूल के छात्र अमित मौर्य ने डीएम के समक्ष परीक्षा से संबंधित प्रश्न जिज्ञासा के संबंध में अपने सवाल पूछे। जिस पर डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह एवं डीआईओएस ओपी त्रिपाठी ने एक-एक कर उत्तर दिए और उन्हें संतुष्ट किया।

अमरोहा न्यूज़ शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा *अपनी गर्दन फसते देख हस्ताक्षर करना भूल वित्त लेखाधिकारी*

अमरोहा न्यूज़ 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा 

 *अपनी गर्दन फसते देख हस्ताक्षर करना भूल वित्त लेखाधिकारी* 

अमरोहा  - नए सीएमओ की ज्वाइनिंग के बाद भी पुराने सीएमओ के हस्ताक्षर से निकाले गए 56 लाख रुपये के गड़बड़झाले में एसीएमओ और वित्त-लेखाधिकारी फंसे नजर आ रहे हैं। गर्दन फंसी तो वित्त और लेखाधिकारी ने सीएमओ को पत्र लिखकर फाइलों को देखने की अनुमति मांगी है। उनका दावा है कि बिल और अन्य जगहों पर हस्ताक्षर चेक करने हैं ताकि हस्ताक्षर देखने के बाद जवाब तैयार कर सकें। कुछ पहले बिना फाइल लिए मुरादाबाद पहुंचे दोनों अधिकारियों को एडी हेल्थ ने फटकार के बाद लौटा दिया था। अपर निदेशक स्वास्थ्य भुगतान प्रकरण की जांच कर रहे हैं। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है।
तत्कालीन सीएमओ डॉ. मेघ सिंह के स्थानांतरण के दौरान सितंबर में 56 लाख रुपये के बिल पर हस्ताक्षर हुए हैं।मामला संज्ञान में आने के बाद सीएमओ डॉ. सौभाग्य प्रकाश ने जवाब तलब किया। उस वक्त पटल सहायक कोरोना संक्रमित रहा। मामले की शिकायत अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सेवाएं के पास पहुंची।

उन्होंने एसीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी, वित्त और लेखाधिकारी विजय वीर सिंह के अलावा अन्य कर्मचारियों को तलब किया। हालांकि कुछ दिन पहले वित्त और लेखाधिकारी समेत अन्य बगैर रिकार्ड के उनके पास गए। उन्होंने लौटा दिया।

अब वित्त और लेखाधिकारी विजय वीर सिंह ने सीएमओ को चार बिंदुओं पर आधारित पत्र भेजा है। उन्होंने कहा है कि 50-60 लाख रुपये के भुगतान के प्रकरण में अभिलेख उपलब्ध कराया जाए, जिन पर मेरे हस्ताक्षर किए गए हैं। इसके अलावा शिकायत के संबंध में भेजी गई आख्या और बिल की त्रुटियों से अवगत कराएं ताकि नियमानुसार निराकरण कराया जाए। इसके साथ ही उन्होंने पत्रावली सहायक की आख्या, जिसके द्वारा फाइल मेरे पास आई थी उसे भी उपलब्ध कराने कै कहा है। उन्होंने कहा कि रिकार्ड नही होने से अपर निदेशक का जवाब नहीं दे सके हैं।

Wednesday 17 March 2021

ग्राम चौपाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला महामंत्री भाजपा से विनोद लोधी जी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआजिला ब्यूरो अंशिका सक्सेना (मिनर्वा न्यूज 24×7)

ग्राम चौपाल  कार्यक्रम  में मुख्य अतिथि जिला महामंत्री भाजपा से विनोद लोधी जी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ

जिला ब्यूरो अंशिका सक्सेना (मिनर्वा न्यूज 24×7)


लखीमपुर खीरी के जिला महामंत्री,जिला संयोजक भारतीय जनता युवा मोर्चा विकास गुप्ता  एंव भारतीय जनता पार्टी मां शारदा मंडल के जो कि ग्राम त्रिलोकपुर में मंडल अध्यक्ष शशिशंकर शुक्ला जी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें ग्राम चौपाल  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला महामंत्री भाजपा से विनोद लोधी जी एवं सह0 ग्राम्य विकास बैंक निघासन के अध्यक्ष शशिकांत चतुर्वेदी,अभिषेक अवस्थी, मोहित जायसवाल, शिवराज राणा, विष्णु चौरसिया, विपिन  मौर्या, पवन राठौर,मोहित नाग,हरजियो सिंह एवं समस्त वरिष्ठ जन मौजूद रहे|

जलालाबाद : वर्मा पैथोलॉजी लैब सेन्टर का हुआ उद्धघाटन जिला ब्यूरो अंशिका सक्सेना मिनर्वा न्यूज

जलालाबाद : वर्मा पैथोलॉजी लैब सेन्टर का हुआ उद्धघाटन 

जिला ब्यूरो अंशिका सक्सेना मिनर्वा न्यूज 

शाहजहांपुर जिले के थाना जलालाबाद क्षेत्र मे वर्मा पैथोलॉजी लैब सेन्टर का उद्धघाटन किया गया तत्पश्चात  जिसका अनुराग शर्मा चिकित्सा अधिकारी जलालाबाद ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। जिसमे चिकित्सा अधिकारी ने कहा संक्रमण के विस्तार को रोकने के लिए शासन द्वारा निर्गत दिशा निर्देशो का बहुत ही कङाई के साथ पालन करना होगा, दो गज दूरी तथा मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करना होगा। इस दौरान इस मौके पर मौजूद अमित यादव चिकित्सा अधिकारी, अनुराग शर्मा चिकित्सा अधिकारी ,अचल कुमार दीक्षित कंप्यूटर ऑपरेटर
गौरी शंकर त्रिवेदी समाजसेवी राजीव गुप्ता आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Monday 15 March 2021

चार छोटे-छोटे गरीब बच्चों को पालने का जिम्मा लिया विधायक रोमी साहनी ने, पिता ने मार डाला माँ को, खुद चला गया जेल, बच्चे हुए बेसहारा, बच्चों की मां के अंतिम दाह संस्कार के लिए दिए दस हजार 10000,इसके अलावा क्षेत्र के गरीब जरूरतमंदो को बांटे पचास हजार 50000

चार छोटे-छोटे गरीब बच्चों को पालने का जिम्मा लिया विधायक रोमी साहनी ने, पिता ने मार डाला माँ को, खुद चला गया जेल, बच्चे हुए बेसहारा, बच्चों की मां के अंतिम दाह संस्कार के लिए दिए दस हजार 10000,इसके अलावा क्षेत्र के गरीब जरूरतमंदो को बांटे पचास हजार 50000  
                                                                      बाँकेगंज खीरी।विधायक रोमी साहनी पहुंचे देवीपुर के बेसहारा बच्चों के पास, बांकेगंज ब्लाक की ग्रामसभा सुआबोझ के ग्राम देवीपुर में बच्चों के सामने पिता अहिवरन ने अपनी पत्नी व बच्चों की मां गीता देवी को मार डाला, खुद चला गया जेल, जिससे बच्चे हो गए बेसहारा, विधायक उन बच्चों से मिले और उनकी गम्भीर हालत देखकर उन्हें पालने का पूरा जिम्मा लिया, बच्चों की चाची पूनम देवी से विधायक रोमी साहनी ने कहा कि ये बच्चे जब तक बड़े नहीं हो जाते तब तक मैं इनके भरण पोषण के लिए हर महीने आर्थिक व हरसंभव सहायता करता रहूंगा, और बच्चों की चाची पूनम पत्नी राकेश को मृतिका गीता देवी के अंतिम संस्कार के  लिए दिए 10000 दस हजार रुपये इसके अलावा पलिया में चल रहे क्रिकेट टीम को दिए 10000 दस हजार रुपए व ग्राम मक्कागंज में रामकिशन कमेटी प्रबंधक को विधायक रोमी साहनी ने दिए 5000 पांच हजार रुपए, इसके बाद ग्राम भरिगवां के लेखराम पुत्र फकीरे लाल की आंत खराब हो गई जिसे इलाज कराने के लिए दिए 5000 पांच हजार रुपए, ग्राम अर्जुनपुर ग्रामसभा डाँटपुर के अक्षय पुत्र द्वारिका प्रसाद को इलाज के लिए दिए 5000 पांच हजार, पलिया की किस्मत पत्नी केशवानंद को दिए  2500 पच्चीस सौ रुपये पढुआ त्रिकोलिया के दिलीप सिंह पुत्र बलराम सिंह दिव्यांग व्यक्ति को दी आर्थिक सहायता, रामकेटी पत्नी प्यारेलाल को दी आर्थिक मदद,इसके अलावा काशीराम पुत्र भगवानदीन को दी मदद व सुमित्रा कुकरा, सुरजवली ग्राम बाबागंज को दी आर्थिक मदद, रामलली,उर्मिला देवी, बीटाना, बसंती देवी रुक्सार बानो, अहसास अहमद, शिवरानी, सुर्जनपुर की घूना देवी को दी आर्थिक मदद, छत्रपाल, श्रीराम, नरेंद्र सहित अन्य बहुत लोगो को दी आर्थिक सहायता।

*मैगलगंज कोतवाली बना खनन माफियाओं का अड्डा* *गुफरान खान मैगलगंज*

*मैगलगंज कोतवाली बना खनन माफियाओं का अड्डा* *गुफरान खान मैगलगंज*
मैगलगंज खीरी-अवैध खनन माफियाओं का बोलबाला शाम ढलते ही नेशनल हाईवे पर दौड़ने लगते हैं ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध मिट्टी का खनन राजस्व को चूना लगा रहे खनन माफिया कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर चल रहा अवैध मिट्टी का खनन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी की  नहीं पड़ती नजर या फिर चंद पैसों की चमक ने बांध रखी है इनकी आंखों पर पट्टी या फिर इन्हीं के इशारे पर होता है अवैध मिट्टी का खनन जहां एक तरफ योगी सरकार ने अवैध मिट्टी खनन पर रोक लगा रखी है वही कुछ प्रशासन के लोग अपनी जेब भरने के लिए करवाते हैं अवैध मिट्टी का खनन मैगलगंज कोतवाली बना खनन माफियाओं काअड्डा आए दिन होता रहता है यहां पर बड़े पैमाने पर खनन सेमरा घाट गुरुद्वारे के पास में हो रहा है खनन अभी भी चल रही है दर्जनों ट्रैक्टर और ट्राली प्रशासन के किसी भी जिम्मेदार की नहीं पड़ रही है इन पर नजर जबकि यूपी हंड्रेड एनएच 24 पर ही घूम रही है फिर भी खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि नहीं है उनको किसी भी प्रशासनिक अधिकारी का डर क्या उपजाऊ जमीन को ऐसे ही निशाना बनाते रहेंगे खनन माफिया या प्रशासन कर पाएगा इन पर कोई कार्यवाही या फिर यूं ही चलता रहेगा रात भर खनन
 *विशाल विचार संवाददाता आशीष तिवारी*

*कार में दो लाख की शराब लाते दो तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े।* (नितिन शर्मा जिला ब्यूरो)*

**कार में दो लाख की शराब लाते दो तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े।* (नितिन शर्मा जिला ब्यूरो)* 

गजरौला(अमरोहा)। सैंट्रो कार में लाई जा रही दो लाख रुपये की देशी और विदेशी शराब समेत पुलिस ने दो तस्करों को पकड़ लिया। बरामद शराब पंचायत चुनाव में बिक्री को मुरादाबाद ले जाई जा रही थी। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए तस्कर शातिर हैं और पूर्व में चार बार चोरीछिपे कार में ही शराब की सप्लाई मुरादाबाद ले जा चुके हैं।
रविवार को थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता में सीओ सत्येंद्र कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुबह लगभग 11 बजे इंस्पेक्टर आरपी शर्मा ने सूचना के आधार पर अपनी टीम के साथ खादगूजर तिराहे से रायपुर शुमाली मार्ग पर घेराबंदी कर एक सेंट्रो कार को रुकवा लिया। इसमें देशी और विदेशी शराब की पेटियां रखी हुई थीं।कार में सवार सुक्खन निवासी गांव इकौंदा थाना सैदनगली और दीपक गौड़ निवासी गोविंद नगर थाना कटघर जिला मुरादाबाद को थाने लाकर पूछताछ की गई तो दोनों ने स्वीकार किया कि वे शराब का धंधा करते हैं और बरामद शराब को पंजाब से लाकर मुरादाबाद ले जा रहे थे। दोनों का संबंधित धाराओं में चालान कर कार को सीज कर दिया गया

Saturday 13 March 2021

*करोड़ो रुपए हड़प कर चिट एंड फंड कंपनी फरार,छ लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज*

अमरोहा न्यूज़ 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा

 *करोड़ो रुपए हड़प कर चिट एंड फंड कंपनी फरार,छ लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज* 

दोगुना धन पाने के लालच में जिन दर्जनों ग्राहकों ने एक चिटफंड कंपनी में अपनी गाढ़ी कमाई जमा की थी, वह करोड़ों रुपये हड़प कर फरार हो गई है। इस मामले में मझोला पुलिस ने भाई-बहन समेत छह आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी व रकम हड़प कर जाने के आरोप में अभियोग दर्ज किया है। पीड़ितों में मुरादाबाद के अलावा अमरोहा, रामपुर व सम्भल के ग्राहक शामिल हैं।
मूंढापांडे थाना क्षेत्र में सिरसखेड़ा गांव के रहने वाले रामफूल सिंह ने बताया कि मझोला थाना क्षेत्र में बुद्धा पार्क के समीप कांशीराम नगर में जीएमआइ निधि इंडिया लिमिटेड व जीएमआइ पिग फार्मिंग प्राइवेट लिमिटेड नाम से चिट फंड कंपनी चल रही थी।
कंपनी की सीएमडी आरती लाल गौतम हैं। उनके भाई राजकुमार गौतम निवासीगण ग्राम उकावली थाना हसतपुर अमरोहा बतौर एमडी कार्यरत थे। दोनों ने बताया कि जो भी व्यक्ति कंपनी में पैसे लगाता है, उसे दोगुनी रकम वापस की जाती है। मुनाफा आनलाइन खाते में जमा होता है। मोटे मुनाफे का लालच देकर दोनों ने अपनी पहचान के लोगों से रकम कंपनी में लगवाने को प्रेरित किया। तब पीड़ित ने जसपाल से दो लाख रुपये, रीतू व कुशपाल से एक-एक लाख रुपये, दिनेश कुमार गोले से 20 लाख रुपये, गंगाराम से 12 लाख रुपये, अजयवीर से दो लाख रुपये, दिने देवी के एक लाख रुपये, मनोज कुमार के 20 लाख रुपये, सोमवारी के एक लाख रुपये समेत करीब तीन दर्जन लाेगों की रकम कंपनी में जमा कराई। कंपनी ने वर्ष 2020 के बाद एजेंटों को पैसा नहीं दिया। इतना ही नहीं ग्राहकों की रकम की अदायगी भी अचानक बंद कर दी गई। लॉकडाउन के बाद से ही कंपनी के मालिक एजेंटों से उल्टी सीधी बातें करने लगे। मोबाइल फोन से पूछताछ पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगे। 15 फरवरी को अचानक कंपनी ने हेड आफिस व ब्रांच आफिस बंद कर दिया। वहां रखे कागजात लेकर कंपनी मालिक फरार हो गए। ऐसे में पीड़ित एजेंट ने पुलिस को तहरीर दी। इसके आधार पर आरती लाल गौतम, राजकुमार गौतम, उत्तम गौतम, सतीश कुमार, पिंकी व अर्चना के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी व गबन के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

*अमरोहा में पुलिस और आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही शराब माफियो में मचा हड़कंप (नितिन शर्मा ) जिला ब्यूरो)

*अमरोहा में पुलिस और आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही शराब माफियो में मचा हड़कंप (नितिन शर्मा ) जिला ब्यूरो)

अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. थाना धनोरा क्षेत्र के शेरपुर में गंगा के किनारे पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने 5 हजार लीटर लहन और 500 लीटर अवैध कच्ची शराब को नष्ट किया है. बताया जा रहा है ये अवैध शराब गांव में होने वाले चुनावों के लिए तैयार की जा रही थी.

की गई बड़ी कार्रवाई
बता दें कि, ये पूरा मामला अमरोहा के थाना धनोरा क्षेत्र के गांव शेरपुर गंगा किनारे खादर इलाके का है.
यहां गंगा किनारे शराब माफियाओं ने गहरे गड्ढे बनाकर शराब छिपा रखी थी. शराब माफियायों पर अमरोहा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 हजार लीटर लहन, 500 लीटर अवैध शराब को गड्ढों से निकाल कर नष्ट किया है.

खत्म होगा अवैध शराब का कारोबार
अमरोहा पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस और अबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से ताबड़तोड़ छापेमारी कर आवेध शराव की तीन भट्टियां भी तोड़ी हैं. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि अवैध शराब का कारोबार खत्म होगा, किसी भी हालत में शराब का अवैध कारोबार नहीं पनपने दिया जाएगा.

*थाना समाधान दिवस का हुआ आयोजन, 53 शिकायतों का किया गया सफल निस्तारण*

*थाना समाधान दिवस का हुआ आयोजन, 53 शिकायतों का किया गया सफल निस्तारण*
आज दिनांक 13-03-21 माह के द्वितीय शनिवार को जनपद के समस्त थानों पर "थाना समाधान दिवस" का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी खीरी शैलेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक खीरी  विजय ढुल द्वारा थाना नीमगांव एवं थाना फरधान पर उपस्थित रहकर "थाना समाधान दिवस" की अध्यक्षता की गई। इस दौरान प्राप्त जनशिकायतों की सुनवाई कर त्वरित व निष्पक्ष जांच कराकर समयबद्ध रूप से विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। 

इसके अतिरिक्त समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा सर्किल मुख्यालय के थानों पर उपस्थित रहकर जनशिकायतों का निस्तारण कराया गया। इस दौरान जनपद के समस्त थानों पर कुल 115 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें 53 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष प्रकरण के संबंध में टीम गठित कर जांच हेतु मौके पर भेजी गई।

Friday 12 March 2021

*हादसे में घायल मजदूर की इलाज़ के दौरान मौत ( नितिन शर्मा जिला ब्यूरो)*_

_*हादसे में घायल मजदूर की इलाज़ के दौरान मौत ( नितिन शर्मा जिला ब्यूरो)*_ 

जोया (अमरोहा)। छह दिन पहले हाईवे पर हादसे में घायल मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई। खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बगैर कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।
डिडौली गांव में सुखवीर सिंह का परिवार रहता है। वह डिडौली कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर स्थित एक फैक्टरी में मजदूरी करते थे। शनिवार को वह साइकिल पर सवार होकर फैक्टरी से घर लौट रहे थे। तभी ढकिया चमन गांव में अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया था। सुखवीर सिंह हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां से उनके परिजन बेहतर इलाज के मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में ले गए थे।बुधवार रात को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने शव लाकर बगैर कार्रवाई अंतिम संस्कार कर दिया है। इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि इस मामले में तहरीर नहीं मिली है। अगर तहरीर मिलती है तो रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

*प्रदेश कार्य समिति में शामिल हुए अमरोहा के चार भाजपाई*

अमरोहा न्यूज़ 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा
 *प्रदेश कार्य समिति में शामिल हुए अमरोहा के चार भाजपाई* 

भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश कार्य समिति सदस्यों के नामों की घोषणा की है। पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गोला व पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर समेत जिले के चार भाजपाइयों को सूची में जगह मिली है। स्थानीय पार्टी नेताओं ने इससे संगठन को हर स्तर पर मजबूती मिलने की बात कही है।
गुरुवार को पार्टी स्तर से जारी हुई प्रदेश कार्य समिति सदस्यों की सूची में अमरोहा जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गोला, पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर, पूर्व विधायक हरपाल सिंह व सुरेश चंद्र नागर का नाम शामिल है। चारों सदस्यों को नई जिम्मेदारी मिलने पर स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया है। भाजपा जिलाध्यक्ष डा.ऋषिपाल नागर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जिले के चार सदस्यों को पार्टी में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे संगठन में और मजबूती आएगी।चारों सदस्यों को प्रदेश कार्य समिति का सदस्य बनाया गया है। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव में सभी पदों पर कार्यकर्ताओं को उम्मीदवार बनाकर चुनाव लड़ाया जाएगा। इसके लिए पार्टी स्तर से व्यापक रणनीति बनाई गई है। पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश गोला ने कहा कि पार्टी स्तर से उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उस पर वह शत प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करेंगे।

Wednesday 10 March 2021

प्रधानमंत्री आवास योजना को दुधारू गाय समझते है सभासद।*उत्कर्ष शुक्ला संपादक MINERVA NEWS*

प्रधानमंत्री आवास योजना को दुधारू गाय समझते है सभासद।

*उत्कर्ष शुक्ला संपादक MINERVA NEWS*


*प्रधानमंत्री आवास योजना को दुधारू गाय समझते है सभासद।*


शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से सभासदों की जबरन अवैध उगाही में बबौरी के बाद अब शंकरपुर छावनी की लाभार्थी पहुंची कोतवाली,दी सभासद के खिलाफ तहरीर। नगर पालिका परिषद के माध्यम से बनने वाले शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना सभासदों के लिए कुबेर का खजाना साबित हो रही है। अभी दस दिन भी नहीं बीते नगर के मोहल्ला बबौरी में सभासद के द्वारा लाभार्थी महिला से सुविधा शुल्क के नाम पर 40 हज़ार रुपयों की मांगी गई थी इतनी बड़ी राशि देने से मना करने पर सभासद व उसके साथी के द्वारा घर में घुसकर खूब मारपीट कर दो लोगों को लहूलुहान कर दिया गया था। इस घटना का मुकदमा भी दर्ज नही हो पाया था कि यह दूसरा प्रकरण नगर के मोहल्ला शंकरपुर छावनी का सामने आ गया। शंकरपुर छावनी निवासिनी श्रीमती संजू पत्नी विजय कुमार का पीएम आवास स्वीकृत हुआ था। पहली किस्त आई वह सारी राशि उसने आवास निर्माण के प्रथम चरण में लगा दी। जब दूसरी किस्त आई तब सभासद उसके घर आए और अपना कमीशन के रूप में 20 हजार रुपयों की मांग की तो संजू ने इतनी मोटी रकम देने से इंकार कर दिया। गत दिवस सभासद पुनः दस बजे के लगभग संजू के घर पहुंचे और उसे धमकाते हुए बोले कि पूरे वार्ड में हर लाभार्थी ने 20-20 हजार रुपया दिया है तुम भी इतना ही दे दो कम नहीं लेंगे। संजू ने इतना रुपया देने से इनकार किया तो सभासद ने ताव खाते हुए उसका हाथ पकड़ कर खींच लिया और बदतमीजी अश्लीलता करते हुए गंदी गंदी गालियां देते हुए धमकी दी कि तुझे 20 हजार तो देना ही पड़ेगा वरना जान से मार डालूंगा। अंतिम किस्त की राशि भी नहीं आने दूंगा। सभासद की इस दबंगई पर खासा हंगामा हुआ। इस घटना का मुकदमा दर्ज किए जाने के लिए संजू ने कोतवाली पहुंचकर  तहरीर भी दी। पुलिस ने कार्यवाही होगी कहकर टरका दिया। अभी तक न तो पुलिस ने सभासद के विरुद्ध भ्रष्टाचार एवं अवैध उगाई का मुकदमा ही दर्ज किया। अवैध उगाही का यह मामला इन दो वार्डों का ही नहीं है बल्कि अधिकांश वार्डों की यही स्थिति है। जियो टैग होना हो या किस्त आनी हो या किस्त आई हो सभासद को उसका  मनमाना सुविधा शुल्क देना ही होगा। हर वार्ड में अवैध उगाही का यह कारोबार बेखौफ जारी है। मांग पूरी नहीं की तो वह लाभार्थी योजना का लाभ पाने से ही वंचित रह जाता है।

Saturday 6 March 2021

*बिजली कर्मियों पर फर्जी अवैध वसूली करने का आरोप लगाकर हंगामा* (नितिन शर्मा जिला ब्यूरो)

*बिजली कर्मियों पर फर्जी अवैध वसूली करने का आरोप लगाकर हंगामा* (नितिन शर्मा जिला ब्यूरो) 

अमरोहा। चेकिंग और बकाया वसूली करने पहुंचे बिजली कर्मचारियों को फर्जी बताकर कुछ लोगों ने हंगामा कर दिया। अवैध वसूली करने का आरोप लगाया। जमकर खींचातानी हुई और नौबत मारपीट तक पहुंच गई। टीम के साथ मौजूद पुलिस कर्मियों ने आक्रोशित भीड़ को समझाकर शांत किया। बाद में मामला पुलिस चौकी पहुंच गया। यहां दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। मामले में कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है।
बिजली विभाग की एक टीम शनिवार की दोपहर कैलसा बाइपास रोड स्थित धर्मकाटे के पास मोहल्ले में बिजली चेकिंग और बकाया वसूली करने गई थी। तभी एक व्यक्ति ने लाइनमैनों को फर्जी बताते हुए अवैध वसूली करने का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि टीम में शामिल दो युवक पूर्व में संविदा लाइनमैन थे, जो पहले विभाग से निकाले जा चुके हैं।दोनों पक्षों के बीच नौबत मारपीट तक पहुंच गई। मामला बढ़ता देखकर टीम के शामिल पुलिस कर्मियों ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाकर शांत किया। थोड़ी ही देर में कोर्ट चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंच गए। पुलिस दोनों पक्षों को चौकी ले आई और यहां पूछताछ की।

इसके थोड़ी ही देर बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया। एक्सईएन अश्वनी चौधरी ने बताया कि टीम में कोई भी व्यक्ति फर्जी नहीं था। टीम बिजली चेकिंग और बकाया वसूली करने के लिए गई थी। फिलहाल दोनों मामले में समझौता हो गया है।

इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह ने बताया कि बिजली चेकिंग के दौरान बिजली कर्मी और स्थानीय लोगों के बीच झगड़ हो गया था। इस संबंध में दोनों पक्षों को चौकी लाया गया। जहां समझौता हो गया है। जांच में कोई भी कर्मचारी फर्जी नहीं पाया गया है।

*यूपी में एक लाख युवाओ को मिलेगी नोकरी इन शहरो में लग रही है टेक्सटाइल फैक्टरियां*

*यूपी में एक लाख युवाओ को मिलेगी नोकरी इन शहरो में लग रही है टेक्सटाइल फैक्टरियां* 


रेडीमेड वस्त्र बनाने वाली फैक्ट्रियों में साल भर के अंदर प्रदेश के करीब 99 हजार युवाओं को रोजगार मिल जाएगा। इन युवाओं को वस्त्रोद्योग की निवेश व रोजगार योजना के तहत काम मिलेगा। इसके लिए निजी रेडीमेड वस्त्र बनाने वाली कंपनियां 940 करोड़ रुपये का निजी कर रही हैं। इसके लिए इन एक लाख युवाओं को प्रशिक्षण किया जा रहा है और उन्हें गोरखपुर, कानपुर, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मेरठ, जालौन, बदायूं, अमरोहा, गाजियाबाद में फैक्ट्रियां लग रही हैं।
99 हजार प्रशिक्षित किए जा रहे हैं
वस्त्रोद्योग विभाग ने निवेश व रोजगार के लिए 940 करोड़ के निजी निवेश के लिए एक्शन प्लान बनाया है।
केंद्र सरकार की समर्थ योजना के तहत यूपिका 20160 लोगों को प्रशिक्षित कर रहा है। उद्यमिता विकास संस्थान लखनऊ द्वारा 30840 बेरोजगारों को प्रशिक्षित करने का काम किया जा रहा है जबकि खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग को भी 48 हजार लोगों को परिधान निर्माण व उससे जुड़ी प्रक्रियाओं का प्रशिक्षण दिलवा कर स्वालंबी बनाने का लक्ष्य दिया गया है।
एमओयू के तहत कंपनियां देंगी रोजगार
यूपिका के क्षेत्रीय प्रबंधक व समर्थ के प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव बताते हैं कि कोरोना काल में पंजाब , हरियाणा राज्य से 250 लोग भी प्रशिक्षण के लिए आए हैं। सभी को 300-300 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा। वर्ष 2018 में इन्वेस्टर्स समिट में वस्त्रोद्योग से जुड़ी 66 निजी कंपनियों ने यूपी के साथ एमओयू किया था। एमओयू में प्रावधान किया गया है कि कंपनियां यूपी सरकार द्वारा समर्थ योजना में प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार देंगी। इन 66 यूनिटों में से 11 यूनिट ने काम चालू कर दिया है। 9 यूनिट में निर्माण मशीन का काम चल रहा है। 11 यूनिट को जमीन मिल गई है। पांच यूनिट अपने प्रोजेक्ट के लिए जमीन लेने में प्रयासरत हैं। साथ ही इन प्रशिक्षित युवाओं को हथकरघा समितियों व अन्य निजी कंपनियों में समायोजित किया जाएगा।
इन जिलों में लग रही टैक्सटाइल यूनिट
-नोएडा -रेडीमेड गार्मेंट
-गोरखपुर -सैनेटरी नैपकीन
-कानपुर -फैब्रिक, पालीबैग, होजरी क्लाथ
-बुलंदशहर- टैक्सटाइल
-गाजियाबाद -वीविंग प्रोसेसिंग
-मेरठ -धागा इकाई
-जालौन- स्पिनिंग
-बदायूं- लेस फैब्रिक्स
-अमरोहा- गारर्मेंटिंग
-गाजियाबाद- इनर गार्मेंट
इनका कहना है
नए वित्तीय वर्ष के बजट में करीब 25 हजार लोगों को रोजगार दिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा भी 50 हजार से ज्यादा लाखों लोगों को विभिन्न योजनाओं में रोजगार दिलाया जाएगा। सात नए टेक्सटाइल पार्क व केंद्र के सहयोग से बनने वाले दो मेगा टेक्सटाइल पार्क, नोएडा का परिधान पार्क भी लाखों लोगों को रोजगार का मौका देंगे।
रमा रमण-अपर मुख्य सचिव-हथकरघा व वस्त्रोद्योग विभाग
टेक्सटाइल पार्क
आगरा, मेरठ, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, झांसी शहरों में टेक्सटाइल पार्क बनाने की योजना तैयार हो गई है। इससे संबंधित प्रस्ताव को जल्द ही कैबिनेट में भेजा जाएगा (नितिन शर्मा जिला ब्यूरो)

Friday 5 March 2021

*अमरोहा में वयापारी समेत पांच नए कोरोना पॉजिटिव मिले* *

**अमरोहा में वयापारी समेत पांच नए कोरोना पॉजिटिव मिले* 
अमरोहा जिले मेंलंबे समय बाद एक साथ कोरोना के पांच नए सक्रिय केस मिले। जांच रिपोर्ट के बाद संक्रमितों को स्वास्थ्य अफसरों ने होम क्वारंटाइन कराया। संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग भी शुरू की।
सीएमओ डा.सौभाग्य प्रकाश के मुताबिक शुक्रवार देर शाम नोएडा लैब से मिलीं प्रतीक्षारत कोरोना जांच रिपोर्ट में अमरोहा शहर निवासी एक व्यापारी पॉजिटिव मिला। इसके अलावा हसनपुर क्षेत्र के निवासी तीन लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। जोया क्षेत्र में भी एक नया पॉजिटिव केस मिला। बताया कि सभी को होम क्वारंटाइन कराया गया है। उनके संपर्क में आए परिजनों व आसपास के लोगों की सैंपलिंग कराई जा रही है। कोरोना से बचाव को लेकर आम लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने का सुझाव उन्होंने दिया। नितिन शर्मा (जिला ब्यूरो)

Thursday 4 March 2021

*केरल में चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, राहुल गांधी के वायनाड में 4 नेताओं ने दिया इस्तीफा*

*केरल में चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, राहुल गांधी के वायनाड में 4 नेताओं ने दिया इस्तीफा*

केरल में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारियों में जुटी कांग्रेस को जोरदार झटका लगा है. कांग्रेस के अध्यक्ष रहे राहुल गांधी की संसदीय सीट वायनाड से 4 प्रमुख नेताओं ने पार्टी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. निश्चित तौर पर चुनाव से ठीक पहले इन नेताओं का इस्तीफा पार्टी को संकट में डाल सकता है. इतना ही नहीं, पीके अनिल कुमार तो लोकतांत्रिक जनता दल में शामिल भी हो गए हैं. उन्होंने सांसद एमवी श्रेयसकुमार की मौजूदगी में पार्टी को जॉइन किया.

जानकारी के अनुसार केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य केके विश्वनाथन, केपीसीसी सचिव एमएस विश्वनाथन, डीसीसी महासचिव पीके अनिल कुमार और महिला कांग्रेस नेता सुजाया वेणुगोपाल ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है. ऐसा समझा जा रहा है पार्टी में पिछले 1 सप्ताह से जारी असंतोष की वजह से इन्होंने अपना इस्तीफा दिया है.

प्रदेश कांग्रेस समिति के सदस्य रहे केके विश्वनाथन ने आरोप लगाते हुए कहा कि वायनाड में बनी 3 सदस्यों की टीम के जरिए पार्टी को संचालित किया जा रहा है. दूसरी ओर केपीसीसी सचिव ने बताया कि वायनाड में कांग्रेस की विफलता और केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी में की जा रही खुद की अनदेखी से आजिज आकर इस्तीफा दे रहे हैं. उन्होंने कहा, कांग्रेस समिति द्वारा की जा रही उपेक्षा और जिला कांग्रेस समिति की विफलताओं की वजह से मैं केपीसीसी के सचिव पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं.

*माँ गंगा की गोद में चलती-फिरती लाइब्रेरी खोलने की हो रही तैयारी, नाव पर मिलेगा धर्म और संस्कृति का अनोखा संग्रह*

*माँ गंगा की गोद में चलती-फिरती लाइब्रेरी खोलने की हो रही तैयारी, नाव पर मिलेगा धर्म और संस्कृति का अनोखा संग्रह*

धर्म आध्यात्मिक संस्कृति और साहित्य की राजधानी कहे जाने वाली काशी में अब अनोखी लाइब्रेरी खुलने जा रही है. यह लाइब्रेरी बनारस ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के लिए खासा आकर्षण का केंद्र होगी. यह लाइब्रेरी किसी विश्वविद्यालय, किसी स्कूल या फिर किसी हेरिटेज बिल्डिंग में नहीं बल्कि गंगा के गोद में चलती फिरती लाइब्रेरी होगी. जी हां! वाराणसी जिला प्रशासन ने काशी और देश के साहित्य और संस्कृति को आने वाले पर्यटकों के सामने रखने के लिए गंगा नदी में नाव पर लाइब्रेरी खोलने का निर्णय लिया है. ये जल्द ही पर्यटकों के लिए तैयार कर दी जाएगी.

वाराणसी आयुक्त दीपक अग्रवाल का कहना है कि धर्म व अध्यात्म की नगरी काशी जहां हर दिन हजारों की संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु आते हैं. आने वाले पर्यटक और श्रद्धालु काशी के इतिहास साहित्य और दर्शन को जानने के इच्छुक होते हैं, लेकिन अब उन्हें कहीं भटकने की जरूरत नहीं होगी. गंगा घाट पर ही ज्ञान का केंद्र पर्यटकों के लिए खोला जा रहा है, जिसे वह किताबों के जरिए हासिल कर पाएंगे. वह भी बड़ी आसानी से. इसी को योजना बनाते हुए जिला प्रशासन गंगा नदी में चलने वाले बजड़े यानी कि एक बड़ा नाव पर लाइब्रेरी खोलने जा रहा है. यह लाइब्रेरी गंगा घाटों के किनारे खड़ी रहेगी, जो प्रत्येक दिन घाट किनारे अपना स्थान भी चेंज करेगी. यानी कि ये लाइब्रेरी चलती फिरती लाइब्रेरी होगी.

दीपक अग्रवाल की मानें तो काशी के धर्म और अध्यात्म के साथ-साथ काशी के साहित्य और देश के भी महान लेखकों साहित्यकारों के द्वारा लिखी गई किताब इस लाइब्रेरी में होगी. मुंशी प्रेमचंद से लेकर जयशंकर तक रामचंद्र शुक्ल से लेकर काशीनाथ सिंह तक तमाम साहित्यकारों के किताब भी इस अनोखी लाइब्रेरी में होगी. ये किताबें आने वाले पर्यटक बजट में बैठकर या फिर गंगा घाट किनारे सीढ़ियों पर बैठकर इन किताबों के जरिए देश की साहित्य और संस्कृति के बारे में बड़े ही आसानी से पढ़ सकेंगे. गंगा की गोद में इस अनोखी लाइब्रेरी की योजना जानकर काशीवासी बड़े ही उत्साहित हैं काशी धर्म के साथ-साथ साहित्य की नगरी कही जाती है जहां बड़े-बड़े साहित्यकारों ने देश दुनिया में अपनी लेखनी से अपना छाप छोड़ा है.

*इंतजार खत्म, 7 मार्च से मैलानी-लखनऊ रूट पर दौड़ेंगी दो पैसेंजर*

*इंतजार खत्म, 7 मार्च से मैलानी-लखनऊ रूट पर दौड़ेंगी दो पैसेंजर*
लखीमपुर,| पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने रेलवे बार्ड से कई ट्रेनों के संचालन के लिए प्रस्ताव भेजा था। मैलानी- लखनऊ के मध्य ही दो पैसेंजर ट्रेन के संचालन को मंजूरी मिलने से मैलानी-बहराइच मीटरगेज ट्रेन के लिए अनुमति नहीं मिलने से पलिया क्षेत्र के लोगों में निराशा का माहौल है। वहीं गोरखपुर-सीतापुर विशेष पैसेंजर ट्रेन के लिए कोविड-19 के नियमों का पालन करने के साथ रेलवे प्रशासन ने अनुमति दे दी है।
पलिया क्षेत्र के लोगों को आस थी, कि रेलवे प्रशासन मैलानी-बहराइच के मध्य ट्रेन संचालन की अनुमति देगा। लेकिन ऐसा नही हुआ जिससे इस क्षेत्र के लोगो में हताशा है। ऐसा माना जा रहा है कि रिजर्व फारेस्ट एरिया में ट्रेन की स्पीड कम किए जाने और यात्री किराए से होने वाली आय की समीक्षा करने के बाद रेलवे ने इस ट्रेन के लिए फिलवक्त अनुमति नही दी है। इसी तरह बहराइच-गोण्डा के मध्य भी पैसेन्जर ट्रेन को चलाने के अनुमति नही मिल सकी है। अब एक बार फिर लोगो को आगामी स्पेशल ट्रेनों के संचलन की अनुमति मिलने तक इंतजार करना होगा।
सीतापुर क्षेत्र के लोगो के लिए गोरखपुर-सीतापुर स्पेशल ट्रेन को अनुमति मिल गई है, इससे लखनऊ-सीतापुर के मध्य के लोगों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। रेलवे की समय सारिणी के अनुसार लखनऊ-मैलानी के मध्य 7 मार्च से संचालित होने वाली स्पेशल पैसेन्जर ट्रेन संख्या 05086 लखनऊ से सुबह 6.20 बजे प्रस्थान करके दोपहर 3 बजे मैलानी आयेगी। स्पेशल पैसेन्जर ट्रेन संख्या 05088 दोपहर लखनऊ से 12.45 बजे बजे प्रस्थान करके 7.50 बजे शाम मैलानी स्टेशन पर टर्मिनेट होगी।
मैलानी से स्पेशल पैसेन्जर ट्रेन संख्या 05088 स्पेशल पैसेन्जर ट्रेन सुबह 6 बजकर 05 मिनट पर प्रस्थान करके मध्याह्न 12.10 बजे लखनऊ पंहुचेगी। 05085 स्पेशल पैसेन्जर ट्रेन अपराह्न 3 बजे मैलानी से प्रस्थान करके रात्रि 8.45 बजे लखनऊ पंहुचकर टर्मिनेट होगी। इन ट्रेनों में साधारण श्रेणी के आठ कोच , दो एसएलआरडी के दो कोच कुल 10 बोगी होंगी। यात्रियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा। 

*आज से लगेगी आम जनता को भी करौना की बैकसीन*

*आज से लगेगी आम जनता को भी करौना की बैकसीन*
 
*रमियाबेहड़ खीरी :-*  सरकार के निर्देश पर आज से सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क करौना  वैक्सीन की डोज दी जाएगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रमिया बेहड़ के अधीक्षक डॉ सुभाष वर्मा ने बताया कि आज 4  मार्च, 8 मार्च  11और 12  मार्च को 60 वर्ष की आयु से ऊपर वाले टीका लगाया जाएगा एवं (45 वर्ष  से 59 वर्ष) तक के उन महिला और पुरुषों को *(हृदय , किडनी ,बोनमैरो)* आदि 20 तरह की गंभीर बीमारी होने पर कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी साथ ही उस गंभीर बीमारी का डॉक्टर से प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा आज से *सीoएचoसी* सहित लखाही , कफारा , ढखेरवा नानकार , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी इसकी सुविधा मौजूद रहेगी तथा कोरोना वैक्सीन की डोज लेने वालों को अपना रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा तथा रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन किया जाएगा जिसकी सुविधा अस्पताल में भी रहेगी परंतु  असुविधा से बचने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आरोग्य सेतु  तथा  कोविड ऐप पर जरूर करा दें करौना वैक्सीन लगवाने वालों के लिए ऑईडी  के रूप में पैन कार्ड, आधार कार्ड या बैंक की किताब लाना आवश्यक है,

*गजरौला में एमडीए की टीम ने बगैर नक्शे के प्लाटिंग पर चलाया बुलडोज़र*

*गजरौला में एमडीए की टीम ने बगैर नक्शे के प्लाटिंग पर चलाया बुलडोज़र* 


गजरौला (गजरौला)। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) की टीम ने गांव कृपानाथपुर में की जा रही प्लाटिंग को अवैध बताते हुए बुलडोजर चलाकर ध्वस्त करा दिया। इस दौरान वहां प्लाटिंग करवा रही पार्टी से अफसरों की तीखी नोकझोंक भी हुई। उन्होंने मामला सिविल कोर्ट में चलने के बावजूद एमडीए द्वारा की गई इस कार्रवाई को कोर्ट की अवमानना करा देते हुए हाईकोर्ट जाने की बात कही।
बुधवार को मुरादाबाद से आई एमडीए की टीम का नेतृत्व कर रहे सहायक अभियंता भवाल सिंह ने थाने पहुंचकर फोर्स की मांग की। इसके बाद इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार राठी के नेतृत्व में फोर्स एवं बुलडोजर को साथ लेकर टीम कुमराला पुलिस चौकी के पास गांव भवालपुर पहुंची।
यहां प्लाटिंग की जा रही है। टीम ने जाते ही वहां ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी। इनका कहना था कि इसके लिए एमडीए के नक्शे प्रणाणित नहीं कराए गए। मौके पर मौजूद रीयल स्टेट के धंधे से जुड़े लोगों ने इसका विरोध किया।

वहां मौजूद अधिवक्ता रविंद्र शुक्ला और सुबोध सिंघल ने टीम को बताया कि इसका वाद सिविल कोर्ट में चल रहा है। उन्होेंने टीम को कोर्ट के कागज भी दिखाए लेकिन अफसरों ने देखने से इनकार कर दिया। इस पर वहां काफी हंगामा भी हुआ। लोगों ने टीम पर कोर्ट की अवमानना करने का आरोप भी लगाया। टीम में शामिल अफसरों ने मीडियाकर्मियों से भी बात करने के इनकार कर दिया और लौट गए। नितिन शर्मा (जिला ब्यूरो)

*आरक्षण सूची चस्पा होते ही गॉंवों में गरमाई सियासत*

अमरोहा न्यूज़ 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा 

 *आरक्षण सूची चस्पा होते ही गॉंवों में गरमाई सियासत* 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण आवंटन की प्रस्तावित सूची ब्लॉकों में चस्पा होते ही गांवों की सियासत गरमा गई है। गलियों से लेकर चौपालों तक पर हर कोई चुनावी गोटियां फिट करने में जुट गया है। इधर, पुलिस व प्रशासन भी आरक्षण सूची चस्पा होने के बाद बदले गांवों के हालातों को लेकर अलर्ट मूड में आ गया है। उसके द्वारा चौकीदारों व बीट के सिपाहियों को माहौल पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
मंगलवार की रात करीब साढ़े आठ बजे जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायतों के आरक्षण आवंटन की सूची को अमरोहा, जोया, गजरौला, हसनपुर, गंगेश्वरी व मंडी धनौरा ब्लॉक में चस्पा करा दिया।जिला पंचायत कार्यालय पर भी यह सूची लगा दी गई। जिसकी जानकारी मिलते ही बुधवार को खामोश पड़े गांवों का राजनीतिक माहौल पूरी तरह बदल गया। एकदम सियासत गरमा गई और हर कोई अपने गांव के आरक्षण की जानकारी लेने के लिए ब्लॉकों की ओर दौड़ पड़ा। आरक्षण का पता चलते ही गांवों के राजनीतिक हालात बदल गए। गलियों से लेकर चौपालों तक पर संभावित उम्मीदवार मतदाताओं को लुभाने में जुट गए। कुछ लोग उम्मीदवार की तलाश में लग गए। इधर, बुधवार की सुबह ही पुलिस व प्रशासनिक अफसर भी सतर्क हो गए। उनके द्वारा गांवों की स्थिति पर निगाह रखने के लिए चौकीदारों व बीट के सिपाहियों को सक्रिय कर दिया गया है। ग्रामीणों के लगातार संपर्क में बने रहने के लिए निर्देशित किया गया है। थानेदारों को भी छोटे-छोटे विवादों पर तत्परता से कार्रवाई करने को कहा गया है।
--------------
आरक्षण सूची को चस्पा कर दिया गया है। गांव में तैनात चौकीदारों को सक्रिय रहकर छोटे-छोटे विवादों पर नजर रखने के लिए कहा गया है। बीट के सिपाहियों को भी सक्रियता बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

*सिंडिकेट बैंक के कलेक्शन एजेंट ने डुप्लीकेट मशीन से फर्जी रसीद बनाकर किया फर्जीवाड़ा*

अमरोहा न्यूज़ 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा 

 *सिंडिकेट बैंक के कलेक्शन एजेंट ने डुप्लीकेट मशीन से फर्जी रसीद बनाकर किया फर्जीवाड़ा* 

अमरोहा के जोया रोड स्थित सिडिकेट बैंक का कलेक्शन एजेंट खाताधारकों से प्रतिदिन रुपये वसूलने के बाद उन्हें डुप्लीकेट मशीन से रुपये जमा करने की फर्जी रसीद थमा देता था। इसके चलते खाताधारक फर्जीवाड़े को लंबे समय तक समझ ही नहीं पाए। इसकी भनक मिलने पर एक बैंक अधिकारी ने एजेंट के बयान दर्ज कर मशीन को सील कर दिया था। बावजूद इसके बैंक प्रबंधन तीन माह तक फर्जीवाड़े पर पर्दा डालता रहा। इसके चलते बैंक अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है। दैनिक जागरण के फर्जीवाड़े का पर्दाफाश करने के बाद विभागीय अधिकारियों में खलबली मची हुई है।
जोया रोड स्थित कुंदननगर में सिडिकेट बैंक की शाखा है। बैंक के कलेक्शन एजेंट बैंक कालोनी निवासी प्रतीक कुमार पर सैकड़ों खाताधारकों के करीब एक करोड़ रुपये बैंक में जमा करने के बजाय हड़पने के आरोप हैं।आरोपित एजेंट ने बैंक से मिली रसीद निकालने वाली मशीन की जगह दूसरी डुप्लीकेट मशीन ले रखी थी। खाताधारकों से धनराशि लेने के बाद डुप्लीकेट मशीन से जमा की गई धनराशि की रसीद निकालकर उन्हें थमा देता था। इससे खाताधारक धोखाधड़ी से अंजान बने रहे। करीब आठ साल से काम करने के चलते प्रतीक के पास आम लोगों से लेकर व्यापारियों व आढ़तियों के लगभग 900 डेली कलेक्शन खाते मौजूद थे। खाता खोलने के एक साल बाद ही खाताधारक रुपये निकाल सकते हैं। इसलिए नया खाता शुरू करने वाले लोग एकाउंट जांचने बैंक भी नहीं गए। तीन माह पूर्व जब कुछ खाताधारक रुपये निकालने बैंक पहुंचे तो उनके खातों में रुपये नहीं थे। इसकी शिकायत पर बैंक के एक बड़े अधिकारी ने एजेंट से पूछताछ के बाद डुप्लीकेट मशीन को जब्त कर सील कर दिया था। इस संबंध में एजेंट से लिखित में बयान भी लिया था, लेकिन विभागीय अधिकारी मामले पर पर्दा डाले रहे। इस पूरे फर्जीवाड़े के खेल में बैंक अधिकारियों की भी भूमिका संदिग्ध है। दैनिक जागरण में फर्जीवाड़े की पोल खुलने के बाद विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों में खलबली मची है। एजेंट ने खाता धारकों पर बनाया दवाब
अमरोहा : दैनिक जागरण के बुधवार के अंक में एक करोड़ से अधिक रुपये लेकर कलेक्शन एजेंट फरार शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद आरोपित एजेंट ने खाताधारकों से संपर्क साधा। उन्हें सारी जानकारी मीडिया में लीक करने पर धमकाया। साथ ही कहा कि वह उनकी रकम धीरे-धीरे चुकता कर देगा, मगर मीडिया में जाने पर रकम नहीं देगा। क्षेत्रीय प्रबंधक को जांच के लिए लिखा पत्र
अमरोहा : दैनिक जागरण में खबर प्रकाशित होने के बाद एलडीएम प्रशांत कुमार ने मामले को गंभीरता से लिया और कार्रवाई के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक को रिपोर्ट भेजी। उन्होंने बताया कि फर्जीवाड़े में जो कोई भी बैंक अधिकारी व कर्मचारी शामिल होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

Wednesday 3 March 2021

*आज से आलाहज़रत एक्सप्रेस का किराया होगा कम,कोरोना स्पेशल ट्रेन का दर्जा खत्म*

अमरोहा न्यूज़ 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा
 *आज से आलाहज़रत एक्सप्रेस का किराया होगा कम,कोरोना स्पेशल ट्रेन का दर्जा खत्म* 

रेल प्रशासन ने बुधवार से आला हजरत एक्सप्रेस का किराया कम कर द‍िया है। अब जितनी दूरी तय करेंगे उतना ही किराया देना पड़ेगा। इससे रेल यात्र‍ियों को सहूल‍ियत म‍िलेगी।
कोरोना के बाद चलने वाली अधिकांश ट्रेनें स्पेशल एक्सप्रेस के नाम से चलाई जा रहीं हैं। रेलवे के नियम के अनुसार स्पेशल ट्रेन का एक्सप्रेस ट्रेन से 30 प्रतिशत अधिक किराया हो जाता है। स्पेशल ट्रेन में स्लीपर, एसी कोच में टिकट लेने वालों को तीस फीसद अधिक किराए के साथ न्यूनतम पांच सौ किलो मीटर तक का किराया लिया जाता है। उदाहरण के लिए मुरादाबाद से अमरोहा तक जनरल क्लास का टिकट का किराया 30 रुपये के स्थान पर 75 रुपये लिया जाता है।रेलवे प्रशासन ने बुधवार से बरेली से भुुज जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस का स्पेशल ट्रेन का दर्जा खत्म कर दिया है। इस ट्रेन में एक्सप्रेस यानी कोरोना के पहले का किराया लिया जाएगा। मुरादाबाद से अमरोहा जाने पर अब तीस रुपये किराया लिया जाएगा। सहायक वाणिज्य प्रबंधक नरेश सिंह ने बताया कि आला हजरत एक्सप्रेस बुधवार से स्पेशल ट्रेन का दर्जा का खत्म कर द‍िया गया।
उसके बाद तीस फीसद किराया कम हो गया। अब जितना सफर करेंगे उतरना ही किराया देना पड़ेगा। आला हजरत एक्सप्रेस में कंफर्म टिकट वाले यात्रियो को सफर करने की अनुमत‍ि दी जाएगी।

*किसानों का अस्तित्व बचाने के लिए आखरी दम तक लड़ता रहूंगा - श्यामू शुक्ला*

*किसानों का अस्तित्व बचाने के लिए आखरी दम तक लड़ता रहूंगा - श्यामू शुक्ला* 

*- - - - - - - - - - - - - - - - - - -*
सदर लखीमपुर खीरी।।  आज जनपद लखीमपुर खीरी के तहसील सदर  पर भाकियू अवध राजू गुप्ता संगठन के द्वारा एक दिवसीय प्रदर्शन किया गया भाकियू अवध के द्वारा किसानों की समस्या को लेकर 3 जनपदों में संगठन के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला व प्रदेश महामंत्री मयंक सिंह चौहान के नेतृत्व में किसान यात्रा चलाई जा रही है उसी क्रम में 16 बीं  तहसील सदर लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन कर बिंदुवार समस्याएं उठाई गई किसानों को संबोधित करते हुए कहा यह कि प्रशासन के द्वारा किसानों को अपनी बात कहने के लिए एवं जायज मांगों को लेकर लोकतंत्र में धरना प्रदर्शन का जो अधिकार प्राप्त है उसको समाप्त करने की मंशा से तानाशाही रवैया अपनाकर प्रशासन के द्वारा किसानों के ट्रैक्टरों को 1 वर्ष के लिए पाबंद किया जा रहा है तथा 5,00,000 के मुचलका भरवाए जा रहे हैं एवं गांव के गरीब किसानों के ऊपर भी प्रशासन के द्वारा धड़ल्ले से 107/16 की कार्रवाई करके शोषण व उत्पीड़न किया जा रहा है जो कि निंदनीय है इस पर तत्काल रोक लगाई जाए और यह की तहसील क्षेत्र के सदर खीरी के ग्राम राजापुर तथा पिपरिया के गांव के किसानों  की जमीन पहले ही 5 बार सरकार अधिग्रहण कर चुकी है तथा छठी बार फिर नियम पूर्ण तरीके से आवास विकास के द्वारा राजापुर सरकार अधिकार कर चुकी है तथा छठी बार फिर नियम विरूद्ध तरीके से आवास विकास के द्वारा राजापुर पिपरिया के किसानों की 317 एकड़ भूमि अधिग्रहण की जा चुकी है जिसके कारण किसान भुखमरी व आत्महत्या के कगार पर आ गए है अब तक लगभग 10 वर्षों में किसानों ने अपनी पीड़ा को कई बार प्रशासन के सामने रुक जा था लेकिन उसके बाद भी अभी तक किसानों की बात नहीं सुनी गई आवास विकास के द्वारा किसानों के साथ जोर जबरदस्ती की जा रही है किसानों की भूमि अधिग्रहण को रोका जाए  किसानों की विभिन्न समस्या को लेकर 14 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा गया जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष रवि तिवारी, ब्लॉक उपाध्यक्ष अरविंद मिश्रा, तहसील अध्यक्ष मितौली अमित शुक्ला , मीडिया प्रभारी हिमांशु दीक्षित शोभित शुक्ला ,मोहन तिवारी रामौतार राठौर अनिल गौतम अतुल मिश्रा हरिरावत सैफ शिवा मनीष पांडे मुईद खान प्रवीण सिंह टीटू रजत मिश्रा युवा किसान सचिन शुक्ला आदि सैकड़ो किसान व माताएं बहने मौजूद रही।

Tuesday 2 March 2021

आरक्षण की सूची जारी होते ही दावेदारों ने चुनाव की तैयारी भी शुरू कर दी है।

अमरोहा न्यूज़
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा 

आरक्षण की सूची जारी होते ही दावेदारों ने चुनाव की तैयारी भी शुरू कर दी है। जिले में कुल 597 ग्राम पंचायतों में से 213 अनारक्षित सीट, 102 अनारक्षित महिला, 107 पिछड़ा वर्ग, 56 पिछड़ा वर्ग महिला, 77 अनुसूचित जाति और 42 अनुसूचित जाति महिला सीट हैं। हालांकि देर रात तक भी ब्लाक कार्यालयों पर आरक्षण की सूची चस्पा नहीं होने से दावेदारों को निराशा हुई। पूरा दिन एक दूसरे से फोन पर एवं अपने जानकार अधिकारियों से अपने अपने गांव की सीट की स्थिति के बारे में जानने की कोशिश करते रहे।
शासन द्वारा पंचायतों के आरक्षण का काम पूरा कर लिया है।पिछले दो दिन से आरक्षण की अंतरिम सूची प्रकाशित किए जाने की तैयारी चल रही थी। सोमवार को माना जा रहा था कि मंगलवार दोपहर में पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची जारी हो जाएगी और शाम 4 बजे से पहले ब्लॉक कार्यालय पर चस्पा कर दी जाएगी। इसको लेकर दावेदारों में बेचैनी बढ़ गई। गांव में चौपालों पर दावेदारों के साथ उनके समर्थकों की भीड़ द्वारा यह जानने की कोशिश दिनभर की जाती रही कि उनके गांव एवं वार्ड की आरक्षण सीट की क्या स्थिति है। दावेदार, अधिकारी एवं मिलने वालों से फोन पर आरक्षण सूची के बारे में जानने की कोशिश करते रहे। इसके अलावा अधिकांश लोग अपने-अपने ब्लॉक कार्यालय पर शाम को पहुंचे लेकिन सूची चस्पा नहीं होने से काफी निराश हुए। उधर देर रात तक आरक्षण सूची जारी होते ही अधिकारियों ने राहत की सांस ली। अनंतिम सूची प्रकाशित होने के बाद दावे आपत्तियां मांगे जाएंगे। आपत्तियां सीधे शासन को भी भेजी जा सकती हैं। इसके बाद आरक्षण की एक और सूची जारी की जाएगी। यह दावे आपत्तियों की सुनवाई के बाद जारी होगी। इसको लेकर दावेदारों में हलचल तेज है।

*लखनऊ में बार से चीखती हुई अर्धनग्‍न हालत में बाहर आई युवती, शरीर ढकने को गार्ड ने द‍िया तौल‍िया*

*लखनऊ में बार से चीखती हुई अर्धनग्‍न हालत में बाहर आई युवती, शरीर ढकने को गार्ड ने द‍िया तौल‍िया*
लखनऊ,। विभूतिखंड इलाके में महिलाओं के साथ अभद्रता की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। समिट बिल्डिंग में युवक-युवतियों के बीच हुई मारपीट की घटना इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। इस घटना ने तहजीब के शहर को शर्मसार कर दिया था। इस घटना को अभी लोग भूल भी नहीं पाए थे कि रविवार रात में एक और घटना प्रकाश में आ गई।
म्यूनिक बार में पार्टी करने आई एक युवती की युवक ने पिटाई शुरू कर दी। युवती खुद को बचाते हुए बार से बाहर निकली तो युवक वहां भी पहुंच गया। आरोपित ने सरेआम युवती की पिटाई शुरू कर दी। यही नहीं, युवती के कपड़े तक उतार दिए। किसी तरह खुद बचाते हुए युवती ओमेक्स रेजीडेंसी पहुंची और निजी गार्ड से मदद मांगी। गार्ड ने युवती को शरीर ढकने के लिए तौलिया दिया। युवती गेट के भीतर चली आई, जिसका पीछा करते हुए युवक भी वहां पहुंच गया। इस बीच युवक के कुछ साथी भी वहां पहुंचे और युवती के कपड़े गेट के भीतर फेंककर चले गए। युवती ने कपड़े पहने और आरोपित युवक से खुद को बचाती रही। स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया, जो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया।
इस बीच विभूतिखंड पुलिस वहां पहुंची और युवती को साथ लेकर चली गई। युवक और युवती नशे में थे। खास बात यह है कि सरेराह हुई इस दुस्साहसिक वारदात के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस का कहना है कि युवक और युवती पति पत्नी हैं, जिनका आपस में विवाद हो गया था। दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी की थी, जिनके बीच में समझौता हो गया था। अब सवाल यह है कि अगर आरोपित युवती का पति है तो क्या उसे इस तरह की हरकत करने का अधिकार है? आखिर किसके दबाव में पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। विभूतिखंड में आए दिन बार व क्लब में मारपीट और हंगामा हो रहा है, लेकिन उच्चाधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।

*किसान नेता का प्रयास लाया रंग पुलिया के लिए धन मिला*

(गुफरान खान रिपोर्ट मैगलगंज)

मैंगलगंज खीरी

*किसान नेता का प्रयास लाया रंग पुलिया के लिए धन मिला*

प्राचीन शिवधाम मढिया को जाने वाले मुख्य मार्ग की पुलिया लगभग सात माह से जर्जर पड़ी थी भक्तो को आवा गमन में भारी जोखिम रहता है जिसकी लेकर बीते पंद्रह दिनों से किसान नेता श्यामू शुक्ला ने शोशल मीडिया के माध्यम से मुहिम चलाई हुई थी व लोकनिर्माण बिभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर व फोन के माध्यम से पुलिया का निर्माण करवाने को कहा भी था और चेतावनी भी दी थी अगर एक माह में पुलिया का निर्माण न हुवा तो उनका संगठन मढिया की गोमती नदी में जल सत्याग्रह करेगा जिसको संज्ञान लेते हुए बिभाग के अधिशासी अभियंता के द्वारा किसान नेता को यह भरोसा दिलाया गया था कि पंद्रह दिनों में कार्य शुरू करवा दिया जाएगा जिसके क्रम में शाशन के द्वारा लगभग दस लाख रुपया बिभाग को निर्माण के लिए दिया गया है जल्द ही ठेकेदार को टेंडर के माध्यम जिम्मेदारी देकर निर्माण करवाया जाएगा इस खबर को मैगलगंज मीडिया ने भी प्रमुखता से छापा था आज क्षेत्र के लोग किसान नेता श्यामू शुक्ला व खबर छापने वाले मीडिया के लोगों की सराहना कर रहे है

कोरोना काल में बंद हुए प्राथमिक स्कूल सोमवार को करीब एक साल बाद खुल गए।

अमरोहा न्यूज़ 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा 

कोरोना काल में बंद हुए प्राथमिक स्कूल सोमवार को करीब एक साल बाद खुल गए। कईं स्कूलों को गुब्बारों व झालरों से सजाया गया। स्कूल पहुंचे छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। स्कूलों में उत्सव जैसा माहौल रहा।
बीते साल मार्च महीने में बंद हुए प्राथमिक स्कूल सोमवार से खुले गए। शासन के निर्देश मुताबिक स्कूल परिसर और कक्षाओं को गुब्बारों तथा फूल-मालाओं से सजाया गया। शिक्षकों ने गुलाल का टीका लगाकर छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया। लंबे समय बाद कक्षाओं में पहुंचे छात्र-छात्रा भी स्कूलों का संचालन शुरू होने पर उत्साहित नजर आए।
उधर, कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए अधिकांश स्कूलों में सेनिटाजेशन कराया गया।छात्र-छात्राओं को मास्क वितरित कर कोरोना से बचाव की जानकारी भी दी गई। हालांकि बहुत से स्कूलों में इस ओर लापरवाही भी बरती गई। बीएसए चंद्रशेखर ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार स्कूलों में कोविड गाइडलाइन का पालन अनिवार्य रूप से कराया जाएगा। इस ओर लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
स्कूलों में कराया गया सेनिटाइजेशन, बांटे मास्क
अमरोहा। जोया ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अम्हेड़ा में कोरोना से बचाव के दृष्टिगत शिक्षकों ने जरूरी उपाय किए। विद्यालय परिसर को सेनिटाइज कराया गया। छात्र-छात्राओं की थर्मल स्क्रीनिंग करने के साथ ही उन्हें मास्क का वितरण किया गया। कोरोना से बचाव की जानकारी दी। इसके साथ ही एक वर्ष बाद विद्यालय में कक्षाओं का संचालन शुरू होने पर छात्र-छात्राओं का स्कूल में स्वागत कर शुभकामना दी। प्रधानाध्यापिका हेमा तिवारी व सहायक अध्यापक सरताज अली ने अभिभावकों को भी कोरोन से बचाव के प्रति जागरूक किया।

पुलिस अधीक्षक सुनीति ने बरेली परिक्षेत्र को ट्रांसफर हुए

अमरोहा न्यूज़
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा

पुलिस अधीक्षक सुनीति ने बरेली परिक्षेत्र को ट्रांसफर हुए 38 उपनिरीक्षकों में शामिल कई चौकी इंचार्ज चले जाने के बाद उनकी जगह नए दरोगाओं को कमान सौंपी है। वहीं पुलिस लाइन में चल रहे एक दरोगा को आदमपुर का एसएसआई बनाया है, जबकि एक चौकी इंचार्ज का बछरायूं तबादला किया गया है।
बीते महीने जनपद से 38 दरोगाओं का बरेली परिक्षेत्र को तबादला किया गया। जिनमें कई पर पुलिस चौकियों की कमान थी। उनके ट्रांसफर के बाद एसपी ने थानों में चल रहे उपनिरीक्षकों को चौकी इंचार्ज बनाया है। पुलिस लाइन में चल रहे सोकेंद्र सिंह को थाना आदमपुर का एसएसआई बनाया गया है। कैलसा चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार का बछरायूं तबादला किया गया है।
बछरायूं में तैनात एसआई धर्मेंद्र सिंह को ढबारसी चौकी की कमान सौंपी गई है। सोशल मीडिया सैल में चल रहे धर्मेंद्र खोखर जीवाई चौकी इंचार्ज, थाना अमरोहा देहात में तैनात अरुण कुमार को कैलसा चौकी प्रभारी बनाया गया है। हसनपुर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक मनोज बाबू को थाना नौगावां सादात की जमनाखास चौकी की कमान दी गई है। संदीप बालियान को थाना रजबपुर से ट्रांसफर कर नगर कोतवाली की मुरादाबादी गेट चौकी प्रभारी बनाया गया है।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...