Tuesday 2 March 2021

आरक्षण की सूची जारी होते ही दावेदारों ने चुनाव की तैयारी भी शुरू कर दी है।

अमरोहा न्यूज़
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा 

आरक्षण की सूची जारी होते ही दावेदारों ने चुनाव की तैयारी भी शुरू कर दी है। जिले में कुल 597 ग्राम पंचायतों में से 213 अनारक्षित सीट, 102 अनारक्षित महिला, 107 पिछड़ा वर्ग, 56 पिछड़ा वर्ग महिला, 77 अनुसूचित जाति और 42 अनुसूचित जाति महिला सीट हैं। हालांकि देर रात तक भी ब्लाक कार्यालयों पर आरक्षण की सूची चस्पा नहीं होने से दावेदारों को निराशा हुई। पूरा दिन एक दूसरे से फोन पर एवं अपने जानकार अधिकारियों से अपने अपने गांव की सीट की स्थिति के बारे में जानने की कोशिश करते रहे।
शासन द्वारा पंचायतों के आरक्षण का काम पूरा कर लिया है।पिछले दो दिन से आरक्षण की अंतरिम सूची प्रकाशित किए जाने की तैयारी चल रही थी। सोमवार को माना जा रहा था कि मंगलवार दोपहर में पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची जारी हो जाएगी और शाम 4 बजे से पहले ब्लॉक कार्यालय पर चस्पा कर दी जाएगी। इसको लेकर दावेदारों में बेचैनी बढ़ गई। गांव में चौपालों पर दावेदारों के साथ उनके समर्थकों की भीड़ द्वारा यह जानने की कोशिश दिनभर की जाती रही कि उनके गांव एवं वार्ड की आरक्षण सीट की क्या स्थिति है। दावेदार, अधिकारी एवं मिलने वालों से फोन पर आरक्षण सूची के बारे में जानने की कोशिश करते रहे। इसके अलावा अधिकांश लोग अपने-अपने ब्लॉक कार्यालय पर शाम को पहुंचे लेकिन सूची चस्पा नहीं होने से काफी निराश हुए। उधर देर रात तक आरक्षण सूची जारी होते ही अधिकारियों ने राहत की सांस ली। अनंतिम सूची प्रकाशित होने के बाद दावे आपत्तियां मांगे जाएंगे। आपत्तियां सीधे शासन को भी भेजी जा सकती हैं। इसके बाद आरक्षण की एक और सूची जारी की जाएगी। यह दावे आपत्तियों की सुनवाई के बाद जारी होगी। इसको लेकर दावेदारों में हलचल तेज है।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...