Thursday 4 March 2021

*केरल में चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, राहुल गांधी के वायनाड में 4 नेताओं ने दिया इस्तीफा*

*केरल में चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, राहुल गांधी के वायनाड में 4 नेताओं ने दिया इस्तीफा*

केरल में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारियों में जुटी कांग्रेस को जोरदार झटका लगा है. कांग्रेस के अध्यक्ष रहे राहुल गांधी की संसदीय सीट वायनाड से 4 प्रमुख नेताओं ने पार्टी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. निश्चित तौर पर चुनाव से ठीक पहले इन नेताओं का इस्तीफा पार्टी को संकट में डाल सकता है. इतना ही नहीं, पीके अनिल कुमार तो लोकतांत्रिक जनता दल में शामिल भी हो गए हैं. उन्होंने सांसद एमवी श्रेयसकुमार की मौजूदगी में पार्टी को जॉइन किया.

जानकारी के अनुसार केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य केके विश्वनाथन, केपीसीसी सचिव एमएस विश्वनाथन, डीसीसी महासचिव पीके अनिल कुमार और महिला कांग्रेस नेता सुजाया वेणुगोपाल ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है. ऐसा समझा जा रहा है पार्टी में पिछले 1 सप्ताह से जारी असंतोष की वजह से इन्होंने अपना इस्तीफा दिया है.

प्रदेश कांग्रेस समिति के सदस्य रहे केके विश्वनाथन ने आरोप लगाते हुए कहा कि वायनाड में बनी 3 सदस्यों की टीम के जरिए पार्टी को संचालित किया जा रहा है. दूसरी ओर केपीसीसी सचिव ने बताया कि वायनाड में कांग्रेस की विफलता और केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी में की जा रही खुद की अनदेखी से आजिज आकर इस्तीफा दे रहे हैं. उन्होंने कहा, कांग्रेस समिति द्वारा की जा रही उपेक्षा और जिला कांग्रेस समिति की विफलताओं की वजह से मैं केपीसीसी के सचिव पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं.

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...