Thursday 4 March 2021

*सिंडिकेट बैंक के कलेक्शन एजेंट ने डुप्लीकेट मशीन से फर्जी रसीद बनाकर किया फर्जीवाड़ा*

अमरोहा न्यूज़ 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा 

 *सिंडिकेट बैंक के कलेक्शन एजेंट ने डुप्लीकेट मशीन से फर्जी रसीद बनाकर किया फर्जीवाड़ा* 

अमरोहा के जोया रोड स्थित सिडिकेट बैंक का कलेक्शन एजेंट खाताधारकों से प्रतिदिन रुपये वसूलने के बाद उन्हें डुप्लीकेट मशीन से रुपये जमा करने की फर्जी रसीद थमा देता था। इसके चलते खाताधारक फर्जीवाड़े को लंबे समय तक समझ ही नहीं पाए। इसकी भनक मिलने पर एक बैंक अधिकारी ने एजेंट के बयान दर्ज कर मशीन को सील कर दिया था। बावजूद इसके बैंक प्रबंधन तीन माह तक फर्जीवाड़े पर पर्दा डालता रहा। इसके चलते बैंक अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है। दैनिक जागरण के फर्जीवाड़े का पर्दाफाश करने के बाद विभागीय अधिकारियों में खलबली मची हुई है।
जोया रोड स्थित कुंदननगर में सिडिकेट बैंक की शाखा है। बैंक के कलेक्शन एजेंट बैंक कालोनी निवासी प्रतीक कुमार पर सैकड़ों खाताधारकों के करीब एक करोड़ रुपये बैंक में जमा करने के बजाय हड़पने के आरोप हैं।आरोपित एजेंट ने बैंक से मिली रसीद निकालने वाली मशीन की जगह दूसरी डुप्लीकेट मशीन ले रखी थी। खाताधारकों से धनराशि लेने के बाद डुप्लीकेट मशीन से जमा की गई धनराशि की रसीद निकालकर उन्हें थमा देता था। इससे खाताधारक धोखाधड़ी से अंजान बने रहे। करीब आठ साल से काम करने के चलते प्रतीक के पास आम लोगों से लेकर व्यापारियों व आढ़तियों के लगभग 900 डेली कलेक्शन खाते मौजूद थे। खाता खोलने के एक साल बाद ही खाताधारक रुपये निकाल सकते हैं। इसलिए नया खाता शुरू करने वाले लोग एकाउंट जांचने बैंक भी नहीं गए। तीन माह पूर्व जब कुछ खाताधारक रुपये निकालने बैंक पहुंचे तो उनके खातों में रुपये नहीं थे। इसकी शिकायत पर बैंक के एक बड़े अधिकारी ने एजेंट से पूछताछ के बाद डुप्लीकेट मशीन को जब्त कर सील कर दिया था। इस संबंध में एजेंट से लिखित में बयान भी लिया था, लेकिन विभागीय अधिकारी मामले पर पर्दा डाले रहे। इस पूरे फर्जीवाड़े के खेल में बैंक अधिकारियों की भी भूमिका संदिग्ध है। दैनिक जागरण में फर्जीवाड़े की पोल खुलने के बाद विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों में खलबली मची है। एजेंट ने खाता धारकों पर बनाया दवाब
अमरोहा : दैनिक जागरण के बुधवार के अंक में एक करोड़ से अधिक रुपये लेकर कलेक्शन एजेंट फरार शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद आरोपित एजेंट ने खाताधारकों से संपर्क साधा। उन्हें सारी जानकारी मीडिया में लीक करने पर धमकाया। साथ ही कहा कि वह उनकी रकम धीरे-धीरे चुकता कर देगा, मगर मीडिया में जाने पर रकम नहीं देगा। क्षेत्रीय प्रबंधक को जांच के लिए लिखा पत्र
अमरोहा : दैनिक जागरण में खबर प्रकाशित होने के बाद एलडीएम प्रशांत कुमार ने मामले को गंभीरता से लिया और कार्रवाई के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक को रिपोर्ट भेजी। उन्होंने बताया कि फर्जीवाड़े में जो कोई भी बैंक अधिकारी व कर्मचारी शामिल होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...