Thursday 4 March 2021

*आरक्षण सूची चस्पा होते ही गॉंवों में गरमाई सियासत*

अमरोहा न्यूज़ 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा 

 *आरक्षण सूची चस्पा होते ही गॉंवों में गरमाई सियासत* 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण आवंटन की प्रस्तावित सूची ब्लॉकों में चस्पा होते ही गांवों की सियासत गरमा गई है। गलियों से लेकर चौपालों तक पर हर कोई चुनावी गोटियां फिट करने में जुट गया है। इधर, पुलिस व प्रशासन भी आरक्षण सूची चस्पा होने के बाद बदले गांवों के हालातों को लेकर अलर्ट मूड में आ गया है। उसके द्वारा चौकीदारों व बीट के सिपाहियों को माहौल पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
मंगलवार की रात करीब साढ़े आठ बजे जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायतों के आरक्षण आवंटन की सूची को अमरोहा, जोया, गजरौला, हसनपुर, गंगेश्वरी व मंडी धनौरा ब्लॉक में चस्पा करा दिया।जिला पंचायत कार्यालय पर भी यह सूची लगा दी गई। जिसकी जानकारी मिलते ही बुधवार को खामोश पड़े गांवों का राजनीतिक माहौल पूरी तरह बदल गया। एकदम सियासत गरमा गई और हर कोई अपने गांव के आरक्षण की जानकारी लेने के लिए ब्लॉकों की ओर दौड़ पड़ा। आरक्षण का पता चलते ही गांवों के राजनीतिक हालात बदल गए। गलियों से लेकर चौपालों तक पर संभावित उम्मीदवार मतदाताओं को लुभाने में जुट गए। कुछ लोग उम्मीदवार की तलाश में लग गए। इधर, बुधवार की सुबह ही पुलिस व प्रशासनिक अफसर भी सतर्क हो गए। उनके द्वारा गांवों की स्थिति पर निगाह रखने के लिए चौकीदारों व बीट के सिपाहियों को सक्रिय कर दिया गया है। ग्रामीणों के लगातार संपर्क में बने रहने के लिए निर्देशित किया गया है। थानेदारों को भी छोटे-छोटे विवादों पर तत्परता से कार्रवाई करने को कहा गया है।
--------------
आरक्षण सूची को चस्पा कर दिया गया है। गांव में तैनात चौकीदारों को सक्रिय रहकर छोटे-छोटे विवादों पर नजर रखने के लिए कहा गया है। बीट के सिपाहियों को भी सक्रियता बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...