Thursday, 4 March 2021

*गजरौला में एमडीए की टीम ने बगैर नक्शे के प्लाटिंग पर चलाया बुलडोज़र*

*गजरौला में एमडीए की टीम ने बगैर नक्शे के प्लाटिंग पर चलाया बुलडोज़र* 


गजरौला (गजरौला)। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) की टीम ने गांव कृपानाथपुर में की जा रही प्लाटिंग को अवैध बताते हुए बुलडोजर चलाकर ध्वस्त करा दिया। इस दौरान वहां प्लाटिंग करवा रही पार्टी से अफसरों की तीखी नोकझोंक भी हुई। उन्होंने मामला सिविल कोर्ट में चलने के बावजूद एमडीए द्वारा की गई इस कार्रवाई को कोर्ट की अवमानना करा देते हुए हाईकोर्ट जाने की बात कही।
बुधवार को मुरादाबाद से आई एमडीए की टीम का नेतृत्व कर रहे सहायक अभियंता भवाल सिंह ने थाने पहुंचकर फोर्स की मांग की। इसके बाद इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार राठी के नेतृत्व में फोर्स एवं बुलडोजर को साथ लेकर टीम कुमराला पुलिस चौकी के पास गांव भवालपुर पहुंची।
यहां प्लाटिंग की जा रही है। टीम ने जाते ही वहां ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी। इनका कहना था कि इसके लिए एमडीए के नक्शे प्रणाणित नहीं कराए गए। मौके पर मौजूद रीयल स्टेट के धंधे से जुड़े लोगों ने इसका विरोध किया।

वहां मौजूद अधिवक्ता रविंद्र शुक्ला और सुबोध सिंघल ने टीम को बताया कि इसका वाद सिविल कोर्ट में चल रहा है। उन्होेंने टीम को कोर्ट के कागज भी दिखाए लेकिन अफसरों ने देखने से इनकार कर दिया। इस पर वहां काफी हंगामा भी हुआ। लोगों ने टीम पर कोर्ट की अवमानना करने का आरोप भी लगाया। टीम में शामिल अफसरों ने मीडियाकर्मियों से भी बात करने के इनकार कर दिया और लौट गए। नितिन शर्मा (जिला ब्यूरो)

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...