Thursday 4 March 2021

*आज से लगेगी आम जनता को भी करौना की बैकसीन*

*आज से लगेगी आम जनता को भी करौना की बैकसीन*
 
*रमियाबेहड़ खीरी :-*  सरकार के निर्देश पर आज से सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क करौना  वैक्सीन की डोज दी जाएगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रमिया बेहड़ के अधीक्षक डॉ सुभाष वर्मा ने बताया कि आज 4  मार्च, 8 मार्च  11और 12  मार्च को 60 वर्ष की आयु से ऊपर वाले टीका लगाया जाएगा एवं (45 वर्ष  से 59 वर्ष) तक के उन महिला और पुरुषों को *(हृदय , किडनी ,बोनमैरो)* आदि 20 तरह की गंभीर बीमारी होने पर कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी साथ ही उस गंभीर बीमारी का डॉक्टर से प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा आज से *सीoएचoसी* सहित लखाही , कफारा , ढखेरवा नानकार , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी इसकी सुविधा मौजूद रहेगी तथा कोरोना वैक्सीन की डोज लेने वालों को अपना रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा तथा रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन किया जाएगा जिसकी सुविधा अस्पताल में भी रहेगी परंतु  असुविधा से बचने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आरोग्य सेतु  तथा  कोविड ऐप पर जरूर करा दें करौना वैक्सीन लगवाने वालों के लिए ऑईडी  के रूप में पैन कार्ड, आधार कार्ड या बैंक की किताब लाना आवश्यक है,

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...