Friday, 1 August 2025

नगर पालिका मोहम्मदी की भ्रष्ट नीति के चलते रोड बनी दलदल


मोहम्मदी-खीरी लगातार भ्रष्टाचार में डूबी नगर पालिका मोहम्मदी का एक और कारनामा पहले बनी रोड पर खुदाई फिर मिट्टी का डलवा कर छोड़ दी अब रोड पर निकलना भी दूभर आपको बता दें इसी रोड पर कई इंटर कॉलेज और प्राइमरी विद्यालय भी हैं लेकिन कई दिन बीतने का बाद भी रोड नहीं बनाई गई की टूटी सड़कों पर स्कूल के भविष्य की ठोकरें.. 
जब सपनों की राह कीचड़ से भरी हो, तो कसूर किसका है?"ये तस्वीरें कोई फ़िल्म या किसी गांव का दृश्य नहीं हैं ये हमारे अपने मोहम्मदी कस्बे की सच्चाई हैं। इलाहाबाद बाद बैंक से लेकर डॉक्टर मेहराज के अस्पताल तक रोड की ऐसी हालत है की निकला मुश्किल है। हर रोज़ हमारे नन्हें बच्चे, हमारी बेटियाँ, स्कूल जाने के लिए इसी गंदगी, कीचड़ और टूटे रास्तों से होकर गुज़रती हैं। बारिश में यह रास्ता सड़क नहीं, बल्कि दलदल बन जाता है।
नंगे पाँव कीचड़ में चलते छात्र,साइकिलों को हाथों से खींचते युवा, कीचड़ में फिसलती बच्चियाँ -
क्या यही है हमारा विकास ? क्या इसी रास्ते पर चलकर बनेगा "नया भारत" ?
जिम्मेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधि से सवालः
क्या आपके अपने बच्चे भी ऐसे रास्तों से स्कूल जाते हैं?
क्या चुनाव के समय ही आपको यह इलाका याद आता है? यह आवाज़ है एक बेहतर भविष्य की पूछता है

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...