Saturday, 27 March 2021

*भीकनपुर शुमाली में प्रधान पद का दावेदार शराब के संग गिरफ्तार(नितिन शर्मा जिला ब्यूरो)*

*भीकनपुर शुमाली में प्रधान पद का दावेदार शराब के संग गिरफ्तार
(नितिन शर्मा  जिला ब्यूरो)* 
गजरौला। होली और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए लाई गई हरियाणा मार्का शराब के समेत पुलिस ने गांव भीकनपुर शुमाली में प्रधान पद के दावेदार को पकड़ा है। पुलिस ने उसका चालान कर कोर्ट में पेश किया। वहीं एक अन्य युवक को बीस लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया है।
इंस्पेक्टर आरपी शर्मा ने बताया कि हलका इंचार्ज एसआई देवेंद्र कुमार ने सूचना पर गांव भीकनपुर शुमाली निवासी धर्मवीर सिंह को हरियाणा मार्का शराब के 39 पव्वों समेत पकड़ है। धर्मवीर गांव में प्रधान का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है और बरामद शराब उसने मतदाताओं को बांटने के लिए लाना स्वीकार किया है। उसका संबंधित धाराओं में चालान कर कोर्ट में पेश किया गया।इसके अलावा इसी गांव में रहने वाले दीवान चंद्र को एसआई मनोज कुमार ने बीस लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा है। बता दें कि होली और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए संबंधित लोगों ने अवैध शराब का स्टाक किया हुआ है। कई गांवों में शाम ढलते ही जाम टकराने शुरू हो जाते हैं। हालांकि एसपी सुनीति के सख्त आदेश हैं कि किसी भी गांव में शराब खासतौर से कच्ची शराब की बिक्री अथवा सेवन न होने पाए।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...