Tuesday 2 March 2021

कोरोना काल में बंद हुए प्राथमिक स्कूल सोमवार को करीब एक साल बाद खुल गए।

अमरोहा न्यूज़ 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा 

कोरोना काल में बंद हुए प्राथमिक स्कूल सोमवार को करीब एक साल बाद खुल गए। कईं स्कूलों को गुब्बारों व झालरों से सजाया गया। स्कूल पहुंचे छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। स्कूलों में उत्सव जैसा माहौल रहा।
बीते साल मार्च महीने में बंद हुए प्राथमिक स्कूल सोमवार से खुले गए। शासन के निर्देश मुताबिक स्कूल परिसर और कक्षाओं को गुब्बारों तथा फूल-मालाओं से सजाया गया। शिक्षकों ने गुलाल का टीका लगाकर छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया। लंबे समय बाद कक्षाओं में पहुंचे छात्र-छात्रा भी स्कूलों का संचालन शुरू होने पर उत्साहित नजर आए।
उधर, कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए अधिकांश स्कूलों में सेनिटाजेशन कराया गया।छात्र-छात्राओं को मास्क वितरित कर कोरोना से बचाव की जानकारी भी दी गई। हालांकि बहुत से स्कूलों में इस ओर लापरवाही भी बरती गई। बीएसए चंद्रशेखर ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार स्कूलों में कोविड गाइडलाइन का पालन अनिवार्य रूप से कराया जाएगा। इस ओर लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
स्कूलों में कराया गया सेनिटाइजेशन, बांटे मास्क
अमरोहा। जोया ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अम्हेड़ा में कोरोना से बचाव के दृष्टिगत शिक्षकों ने जरूरी उपाय किए। विद्यालय परिसर को सेनिटाइज कराया गया। छात्र-छात्राओं की थर्मल स्क्रीनिंग करने के साथ ही उन्हें मास्क का वितरण किया गया। कोरोना से बचाव की जानकारी दी। इसके साथ ही एक वर्ष बाद विद्यालय में कक्षाओं का संचालन शुरू होने पर छात्र-छात्राओं का स्कूल में स्वागत कर शुभकामना दी। प्रधानाध्यापिका हेमा तिवारी व सहायक अध्यापक सरताज अली ने अभिभावकों को भी कोरोन से बचाव के प्रति जागरूक किया।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...