Tuesday, 2 March 2021

*किसान नेता का प्रयास लाया रंग पुलिया के लिए धन मिला*

(गुफरान खान रिपोर्ट मैगलगंज)

मैंगलगंज खीरी

*किसान नेता का प्रयास लाया रंग पुलिया के लिए धन मिला*

प्राचीन शिवधाम मढिया को जाने वाले मुख्य मार्ग की पुलिया लगभग सात माह से जर्जर पड़ी थी भक्तो को आवा गमन में भारी जोखिम रहता है जिसकी लेकर बीते पंद्रह दिनों से किसान नेता श्यामू शुक्ला ने शोशल मीडिया के माध्यम से मुहिम चलाई हुई थी व लोकनिर्माण बिभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर व फोन के माध्यम से पुलिया का निर्माण करवाने को कहा भी था और चेतावनी भी दी थी अगर एक माह में पुलिया का निर्माण न हुवा तो उनका संगठन मढिया की गोमती नदी में जल सत्याग्रह करेगा जिसको संज्ञान लेते हुए बिभाग के अधिशासी अभियंता के द्वारा किसान नेता को यह भरोसा दिलाया गया था कि पंद्रह दिनों में कार्य शुरू करवा दिया जाएगा जिसके क्रम में शाशन के द्वारा लगभग दस लाख रुपया बिभाग को निर्माण के लिए दिया गया है जल्द ही ठेकेदार को टेंडर के माध्यम जिम्मेदारी देकर निर्माण करवाया जाएगा इस खबर को मैगलगंज मीडिया ने भी प्रमुखता से छापा था आज क्षेत्र के लोग किसान नेता श्यामू शुक्ला व खबर छापने वाले मीडिया के लोगों की सराहना कर रहे है

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...