Friday, 26 March 2021

अमरोहा न्यूज़ शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा *होली के मद्देनजर खाद विभाग की छापेमारी से मची हड़कप,नमकीन फेक्टरी सील*

अमरोहा न्यूज़ 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा 

 *होली के मद्देनजर खाद विभाग की छापेमारी से मची हड़कप,नमकीन फेक्टरी सील* 

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने नौगांवा सादात क्षेत्र अंतर्गत अतीक अहमद की नमकीन फैक्ट्री पर छापा मार कार्रवाई की । मौके पर नमकीन निर्माण कार्य किया जा रहा था। बिक्री हेतु तैयार निदा नाइस गोल्ड नमकीन तथा नमकीन तैयार करने में प्रयोग हो रही रिफाइंड पाम ऑयल का नमूना जांच हेतु लिया गया।
मौके पर तैयार रखें14 कट्टो में 1 किलो के 420 पैकेट को मौके पर सील कर दिया गया। उसके बाद नसीर स्वीट हाउस पर छापामार कार्रवाई कर मिठाई हेतु प्रयोग लाए जा रहे मावा का नमूना जांच हेतु लिया गया। की गई कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दुकानें बंद हो गई । उसके बाद टीम द्वारा अमरोहा का रुख किया गया।नमूना जांच के लिए लिया गया। नफीस अहमद की दुकान से सरसों के तेल का नमूना जांच के लिए लिया गया। अभियान के दौरान 5 किलो दूषित मिठाई और 6 किलोग्राम मावा मौके पर नष्ट कराया गया। डीओ सुनील कुमार ने बताया छापामार कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। मिलावटखोरों को बख्शा नहीं जाएगा। वर्क वाली और रंगीन मिठाई खरीदने और बेचने से परहेज करने को कहा गया। खाद्य टीम में पीके जयंत, यदुवीर सिंह, विजय कुमार खाद सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे l

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...