Saturday 6 March 2021

*बिजली कर्मियों पर फर्जी अवैध वसूली करने का आरोप लगाकर हंगामा* (नितिन शर्मा जिला ब्यूरो)

*बिजली कर्मियों पर फर्जी अवैध वसूली करने का आरोप लगाकर हंगामा* (नितिन शर्मा जिला ब्यूरो) 

अमरोहा। चेकिंग और बकाया वसूली करने पहुंचे बिजली कर्मचारियों को फर्जी बताकर कुछ लोगों ने हंगामा कर दिया। अवैध वसूली करने का आरोप लगाया। जमकर खींचातानी हुई और नौबत मारपीट तक पहुंच गई। टीम के साथ मौजूद पुलिस कर्मियों ने आक्रोशित भीड़ को समझाकर शांत किया। बाद में मामला पुलिस चौकी पहुंच गया। यहां दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। मामले में कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है।
बिजली विभाग की एक टीम शनिवार की दोपहर कैलसा बाइपास रोड स्थित धर्मकाटे के पास मोहल्ले में बिजली चेकिंग और बकाया वसूली करने गई थी। तभी एक व्यक्ति ने लाइनमैनों को फर्जी बताते हुए अवैध वसूली करने का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि टीम में शामिल दो युवक पूर्व में संविदा लाइनमैन थे, जो पहले विभाग से निकाले जा चुके हैं।दोनों पक्षों के बीच नौबत मारपीट तक पहुंच गई। मामला बढ़ता देखकर टीम के शामिल पुलिस कर्मियों ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाकर शांत किया। थोड़ी ही देर में कोर्ट चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंच गए। पुलिस दोनों पक्षों को चौकी ले आई और यहां पूछताछ की।

इसके थोड़ी ही देर बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया। एक्सईएन अश्वनी चौधरी ने बताया कि टीम में कोई भी व्यक्ति फर्जी नहीं था। टीम बिजली चेकिंग और बकाया वसूली करने के लिए गई थी। फिलहाल दोनों मामले में समझौता हो गया है।

इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह ने बताया कि बिजली चेकिंग के दौरान बिजली कर्मी और स्थानीय लोगों के बीच झगड़ हो गया था। इस संबंध में दोनों पक्षों को चौकी लाया गया। जहां समझौता हो गया है। जांच में कोई भी कर्मचारी फर्जी नहीं पाया गया है।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...