Thursday, 25 March 2021

*त्रिलोकपुर में आग लगने के बाद पहुंचे विधायक रोमी साहनी तत्पश्चात विधायक ने दी 75000 पचहत्तर हजार रुपये की मदद*

*जिला ब्यूरो*
   अंशिका सक्सेना 
(मिनर्वा न्यूज चैनल 24×7)
*त्रिलोकपुर में आग लगने के बाद पहुंचे विधायक रोमी साहनी तत्पश्चात विधायक ने दी 75000 पचहत्तर हजार रुपये की मदद*
पलिया क्षेत्र के गांव त्रिलोकपुर में लगी भयानक आग में दिल्ली से सीधे पहुंचे विधायक रोमी साहनी ग्राम त्रिलोकपुर और अग्निपीड़ितों को दिए 75000 पचहत्तर हजार रूपये ग्राम त्रिलोकपुर में अचानक आग लगने से कई घर जल कर रख हो गए विधायक के पहुंचे पर अग्निपीड़ितों  साहबदीनपुत्र बोधे,लवकुश पुत्र साहबदीन, सुकई पुत्र कल्लू, मेलाराम पुत्र कल्लू,रोहित पुत्र सुकई, अर्जुन पुत्र मुसाफिर व प्रदीप पुत्र अर्जुन व अयोध्या पुत्र शारदा लोगो को विधायक रोमी साहनी ने दी 75000 पचहत्तर हजार रुपये की आर्थिक मदद से अग्निपीड़ितों को धन राशि देते हुये सभी चेहरो पर मुस्कराहट खिल उठी और विधायक आभार जताया।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...