Thursday 18 March 2021

अमरोहा न्यूज़ शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा *अपनी गर्दन फसते देख हस्ताक्षर करना भूल वित्त लेखाधिकारी*

अमरोहा न्यूज़ 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा 

 *अपनी गर्दन फसते देख हस्ताक्षर करना भूल वित्त लेखाधिकारी* 

अमरोहा  - नए सीएमओ की ज्वाइनिंग के बाद भी पुराने सीएमओ के हस्ताक्षर से निकाले गए 56 लाख रुपये के गड़बड़झाले में एसीएमओ और वित्त-लेखाधिकारी फंसे नजर आ रहे हैं। गर्दन फंसी तो वित्त और लेखाधिकारी ने सीएमओ को पत्र लिखकर फाइलों को देखने की अनुमति मांगी है। उनका दावा है कि बिल और अन्य जगहों पर हस्ताक्षर चेक करने हैं ताकि हस्ताक्षर देखने के बाद जवाब तैयार कर सकें। कुछ पहले बिना फाइल लिए मुरादाबाद पहुंचे दोनों अधिकारियों को एडी हेल्थ ने फटकार के बाद लौटा दिया था। अपर निदेशक स्वास्थ्य भुगतान प्रकरण की जांच कर रहे हैं। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है।
तत्कालीन सीएमओ डॉ. मेघ सिंह के स्थानांतरण के दौरान सितंबर में 56 लाख रुपये के बिल पर हस्ताक्षर हुए हैं।मामला संज्ञान में आने के बाद सीएमओ डॉ. सौभाग्य प्रकाश ने जवाब तलब किया। उस वक्त पटल सहायक कोरोना संक्रमित रहा। मामले की शिकायत अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सेवाएं के पास पहुंची।

उन्होंने एसीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी, वित्त और लेखाधिकारी विजय वीर सिंह के अलावा अन्य कर्मचारियों को तलब किया। हालांकि कुछ दिन पहले वित्त और लेखाधिकारी समेत अन्य बगैर रिकार्ड के उनके पास गए। उन्होंने लौटा दिया।

अब वित्त और लेखाधिकारी विजय वीर सिंह ने सीएमओ को चार बिंदुओं पर आधारित पत्र भेजा है। उन्होंने कहा है कि 50-60 लाख रुपये के भुगतान के प्रकरण में अभिलेख उपलब्ध कराया जाए, जिन पर मेरे हस्ताक्षर किए गए हैं। इसके अलावा शिकायत के संबंध में भेजी गई आख्या और बिल की त्रुटियों से अवगत कराएं ताकि नियमानुसार निराकरण कराया जाए। इसके साथ ही उन्होंने पत्रावली सहायक की आख्या, जिसके द्वारा फाइल मेरे पास आई थी उसे भी उपलब्ध कराने कै कहा है। उन्होंने कहा कि रिकार्ड नही होने से अपर निदेशक का जवाब नहीं दे सके हैं।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...