Saturday 13 March 2021

*करोड़ो रुपए हड़प कर चिट एंड फंड कंपनी फरार,छ लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज*

अमरोहा न्यूज़ 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा

 *करोड़ो रुपए हड़प कर चिट एंड फंड कंपनी फरार,छ लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज* 

दोगुना धन पाने के लालच में जिन दर्जनों ग्राहकों ने एक चिटफंड कंपनी में अपनी गाढ़ी कमाई जमा की थी, वह करोड़ों रुपये हड़प कर फरार हो गई है। इस मामले में मझोला पुलिस ने भाई-बहन समेत छह आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी व रकम हड़प कर जाने के आरोप में अभियोग दर्ज किया है। पीड़ितों में मुरादाबाद के अलावा अमरोहा, रामपुर व सम्भल के ग्राहक शामिल हैं।
मूंढापांडे थाना क्षेत्र में सिरसखेड़ा गांव के रहने वाले रामफूल सिंह ने बताया कि मझोला थाना क्षेत्र में बुद्धा पार्क के समीप कांशीराम नगर में जीएमआइ निधि इंडिया लिमिटेड व जीएमआइ पिग फार्मिंग प्राइवेट लिमिटेड नाम से चिट फंड कंपनी चल रही थी।
कंपनी की सीएमडी आरती लाल गौतम हैं। उनके भाई राजकुमार गौतम निवासीगण ग्राम उकावली थाना हसतपुर अमरोहा बतौर एमडी कार्यरत थे। दोनों ने बताया कि जो भी व्यक्ति कंपनी में पैसे लगाता है, उसे दोगुनी रकम वापस की जाती है। मुनाफा आनलाइन खाते में जमा होता है। मोटे मुनाफे का लालच देकर दोनों ने अपनी पहचान के लोगों से रकम कंपनी में लगवाने को प्रेरित किया। तब पीड़ित ने जसपाल से दो लाख रुपये, रीतू व कुशपाल से एक-एक लाख रुपये, दिनेश कुमार गोले से 20 लाख रुपये, गंगाराम से 12 लाख रुपये, अजयवीर से दो लाख रुपये, दिने देवी के एक लाख रुपये, मनोज कुमार के 20 लाख रुपये, सोमवारी के एक लाख रुपये समेत करीब तीन दर्जन लाेगों की रकम कंपनी में जमा कराई। कंपनी ने वर्ष 2020 के बाद एजेंटों को पैसा नहीं दिया। इतना ही नहीं ग्राहकों की रकम की अदायगी भी अचानक बंद कर दी गई। लॉकडाउन के बाद से ही कंपनी के मालिक एजेंटों से उल्टी सीधी बातें करने लगे। मोबाइल फोन से पूछताछ पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगे। 15 फरवरी को अचानक कंपनी ने हेड आफिस व ब्रांच आफिस बंद कर दिया। वहां रखे कागजात लेकर कंपनी मालिक फरार हो गए। ऐसे में पीड़ित एजेंट ने पुलिस को तहरीर दी। इसके आधार पर आरती लाल गौतम, राजकुमार गौतम, उत्तम गौतम, सतीश कुमार, पिंकी व अर्चना के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी व गबन के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...