Saturday 22 October 2022

*कस्बा खीरी में निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन* संवाददाता एस.के खान

*कस्बा खीरी में निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन* 
संवाददाता एस.के खान
लखीमपुर खीरी। कस्बा खीरी टाउन मे कैसर पहलवान मेमोरियल इंटर कालेज में प्रबंधक कालेज और ए आई एम आई एम जिला अध्यक्ष हाजी सईद अहमद गौरी की अध्यक्षता व संयोजन में एक रोजा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें अस्पताल डाक्टर शफीकुर्रहमान के साथ उनका पूरा स्टाफ शामिल हुआ। मरीजों को देखने और फ्री दवा देने के साथ मरीजों की जांच भी हुई। लगभग चार सौ मरीजों को निःशुल्क दवा का वितरण किया गया और एक सौ पचास मरीजों की अलग अलग रोगों से संबंधित निःशुल्क जांच भी हुई।इस अवसर पर मजलिस के सदस्य पदाधिकरी, उस्मान सिद्दीक़ी, हनीफ खान, अकील महातिया के अलावा कस्बे के दर्जनो लोगों के साथ कालेज के टीचर भी शामिल रहे।

Thursday 20 October 2022

*एसडीएम ने बॉ स्कूल में व्यवस्थाओं का लिया जायजा**संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*एसडीएम ने बॉ स्कूल में व्यवस्थाओं का लिया जायजा*

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*
*लखीमपुर खीरी* - एसडीएम ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में व्यवस्था और शिक्षण व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसडीएम ने साफ सफाई और कमजोर छात्राओं की पढाई पर जोर दिया।

एसडीएम विनीत उपाध्याय अचानक कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पहुंच गए।उन्होंने भोजन की गुणवत्ता देखी। साथ ही मसालों व अन्य खाद्य दाल, चावल, आटे आदि सामग्री का जायजा भी लिया। वार्डेन माया सिंह से जरूरी जानकारी जुटाने के बाद एसडीएम ने जरूरी दिशा निर्देश दिए। एसडीएम ने कक्षा 8 की छात्राओं को अग्रेंजी व गणित भी पढाई। कक्षा 6 की छात्राओं से सवालों के उत्तर सुन उन्होंने सराहना भी की। छात्राओं ने एसडीएम से सवाल पूंछ कर खुद की जिज्ञासा शांत की। साफ सफाई पर जोर देते हुए उन्होंने सफाई कर्मी को निर्देश दिए कि स्कूल में चल रहे मरम्मत कार्य के दौरान भी वह बखूबी अपना कार्य जारी रखें। इस मौके पर स्कूल की शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

*हैदराबाद में पुलिया के नीचे मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका**संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*हैदराबाद में पुलिया के नीचे मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका*

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*
*लखीमपुर खीरी* । थाना हैदराबाद के अन्तर्गत छत्तीपुर रजबहा नहर की जमुनहाँ पुलिया के नीचे एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवक बुधवार की शाम 4 बजे अपने घर से खेत देखने निकला था जब युवक देर शाम तक घर वापस नही पहुंचा तो परिजनों ने तलाश शुरू की जिसके बाद गुरुवार की सुबह 4 बजे उसका शव नहर की पुलिया के नीचे पड़ा मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने शव का पंचनामा भराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ब्लॉक बाँकेगंज की ग्राम पंचायत जमुनहाँ निवासी अतुल वर्मा (40) पुत्र मुनीश वर्मा का शव गुरुवार की सुबह छत्तीपुर रजबहा नहर मार्ग की जमुनहाँ पुलिया के नीचे पड़ा मिला, मृतक बुधवार को शाम 5 बजे घर से खेत देखने निकला था। देर शाम तक जब अतुल घर नही पहुँचा तो घरवालों ने ढूँढना शुरू किया जिसके बाद सुबह 4 बजे गांव के पूर्व नहर पुलिया के किनारे साइकिल व चप्पलें पड़ी थी और पुलिया के नीचे अतुल का शव पड़ा था। घटना की जानकारी हैदराबाद पुलिस को दी गई, मौके पर मय फोर्स पहुँचे उपनिरीक्षक अवनीश कुमार ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। अतुल का शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने अतुल की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मृतक के भाई अनिल वर्मा की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। मृतक अतुल वर्मा अपने पीछे पत्नी पम्मी देवी व दो बेटे अरविन्द वर्मा पुष्कर वर्मा को छोड़ गए।
थाना प्रभारी अरुण कुमार का कहना है कि ग्रामीणों के अनुसार मृतक व्यक्ति शराब के नशे का आदी था। प्रथम दृष्टया मामला भी यही लग रहा ह। मृतक के परिजनों ने किसी से रंजिश होने से इनकार किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।

Monday 17 October 2022

*गुरदेवखेड़ा में दरगाह इशहाकिया के 24वें उर्स की धूम**संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*गुरदेवखेड़ा में दरगाह इशहाकिया के 24वें उर्स की धूम*

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

 *लखीमपुर खीरी।* मैगलगंज-गुरदेवखेड़ा में सालाना उर्स 2022 की धूम है. उर्स की विधिवत शुरुआत होने के बाद यहां जायरीनों की हलचल तेज हो गई है. दरगाह परिसर में महफिल, कलाम, इबादत और रस्म अदायगी का दौर चल पड़ा है जो पूरे गुरदेवखेड़ा में चार चांद लगा रहा है। बता दें कि सालाना उर्स में लोगों की गहरी आस्था है. उर्स को लेकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों से हजारों की संख्या में जायरीन गुरदेवखेड़ा दरगाह पहुंचते हैं। इसके साथ ही गुरदेवखेड़ा में राजस्थान से बहुत से कलन्दरों का एक जत्था भी पहुंचा। कलंदरो द्वारा गाजेबाजे और करतब दिखाते हुए दरगाह शरीफ पहुंच कर निशान पेश किया गया। वहीं उर्स की शुरूआत होने के साथ ही महफिल खाना कल रात से ही कव्वालियों से सराबोर हो गया। रात करीब 11 बजे उर्स की पहली महफिल की शुरूआत की. इसके बाद मध्यरात्रि तक चली महफिल में कई कव्वालों ने कलाम पेश किए।
दरगाह इशहाकिया के सज्जादा नशीन सूफी इकबाल मियां, शीबू मियां, सूफी बशीर अहमद, सूफी अमरू, सूफी तौले,इरफान खां, इमरान खां, अजमल खां, रेहान खां सहित तमाम लोगों की देखरेख में उर्स होता है। जहां दूर-दूर से जायरीन व कव्वाल आकर हिस्सा लेते हैं।

कस्बा खीरी में नातिया मुशायरे का आयोजन* *संवाददाता - आरजे सिद्दीकी*

*कस्बा खीरी में नातिया मुशायरे का आयोजन* 

*संवाददाता - आरजे सिद्दीकी*
*लखीमपुर खीरी।* कस्बा खीरी में सूफी ए बासफा हज़रत सूफी अहमद अली की याद में एक अजीमुश्शान नातिया मुशायरे का आयोजन साहिब ए सज्जादा सूफी मुश्ताक अली शाह की सरपरस्ती में हुआ। जिस की सदारत शकील अहमद खान सागर ने की। कमेटी के जनरल सेक्रेटरी बशीरूद्दीन हाशमी ने तमाम शायरों का गुल पोशी करके ख़ैर मकदम किया। मुशायरे की निजामत इक़बाल अकरम वारसी ने की। मुशायरे में शिरकत करने वाले शायर मुजीब सीतापुरी, आलिम साहिल लहरपुरी, बशर हरगावीं, समीउल्लह समी बड़ागांव, नेहाल रज़ा लखीमपुरी, 
डॉ एहराज अरमान, उमर हनीफ, नवाज़ रिजवी, सैफुल इस्लाम, हाफिज़ मोहम्मद हनीफ, इब्बन खान, सलमान रिजवी, क़ारी मोहसिन रज़ा ने अपना नजराना ए अक़ीदत पेश किया। आमिर रज़ा पम्मी, मुंशीर अहमद खान,
अशरफ अंसारी, अय्यूब गौरी के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।अंत सलातो सलाम के बाद दुआ 
पर प्रोग्राम का ईखतिताम हुआ आजमाने के सदर आफताब खान उर्फ बल्लू ने आए हुए तमाम शायरों और सामईन को शुक्रिया कहा और अगले साल तक प्रोग्राम के मुल्तवी होने का ऐलान किया।

ब्राह्मण धर्मशाला की आवश्यक बैठक* *संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*ब्राह्मण धर्मशाला की आवश्यक बैठक* 

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*
 *लखीमपुर खीरी।*   प्रगतिशील ब्राह्मण महासभा धर्मशाला बेहजम रोड लखीमपुर खीरी के मुख्य प्रवेश के स्टील से निर्मित द्वार का लोकार्पण स्व पंडित जमुना शंकर अवस्थी निवासी पलिया की पुण्यस्मृति में उनकी धर्मपत्नी पूज्या श्रीमती आशा अवस्थी व संस्थाध्यक्ष ने किया। स्व अवस्थी के यशस्वी पुत्र शिशिर अवस्थी समधी विनोद कुमार मिश्र, पुत्रवधू रश्मि अवस्थी (धर्मपत्नी शिशिर अवस्थी) की उपस्थिति भी रही। महासभा के अध्यक्ष नन्द कुमार मिश्र, महामन्त्री कुमुदेश शंकर शुक्ल, सुरेश कुमार पांडेय , अवधेश कुमार शुक्ला, कल्लू राम पांडे, डॉ वीपी त्रिपाठी, कृपा शंकर मिश्र, राम नारायण दीक्षित, राजेश शुक्ला, रमेश चंद्र शुक्ल, नवीन पांडे, राकेश कुमार मिश्र, नरेंद्र कुमार शुक्ल, प्रदीप कुमार मिश्र, सविता मिश्रा, उर्मिला देवी मिश्रा आदि की मौजूदगी भी रही।

*संस्कृत भाषा भारत देश की आत्मा है- डॉ ओंकार नारायण भरद्वाज* *संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*संस्कृत भाषा भारत देश की आत्मा है- डॉ ओंकार नारायण भरद्वाज* 

 *संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी* 
 *लखीमपुर खीरी।* उत्तर-प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा संचालित 20 दिवसीय संस्कृत भाषा शिक्षण कक्षा के बौद्धिक सत्र कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभांशु पाण्डेय और दिग्विजय पाण्डेय के द्वारा वैदिक मंगलाचरण से किया गया। अतिथियों का परिचय संस्थान की प्रशिक्षिका मीना कुमारी तथा राधा शर्मा के द्वारा तथा प्रस्तावना संयोजक समन्वयक नागेश दुबे के द्वारा किया गया। संस्थान की रूपरेखा व्यक्त करते हुए कहा कि संस्थान की स्थापना 31 दिसंबर 1976 में हुई थी। तभी से यह संस्थान संस्कृत भाषा के प्रति निरंतर प्रयासरत होकर विभिन्न माध्यमों से संस्कृत वाग्व्यवहार कार्यशाला ऑनलाइन संस्कृत भाषा शिक्षण कार्यक्रम तथा अनेक सांस्कृतिक आयोजनों के द्वारा संस्कृत भाषा के विकास में निरंतर प्रयत्नशील है । प्रत्येक माह में 3 से 4 हजार तक छात्र-छात्राएं संस्कृत भाषा को सीख रहे हैं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों में योग प्रशिक्षण कार्यशाला का संचालन भी किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में आए हुए संस्कृत-भारती कानपुर प्रान्तमंत्री चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी के द्वारा बताया गया कि आधुनिक समय में संस्कृत भाषा की उपादेयता पर प्रकाश डाला।इसके साथ-साथ संस्कृत भारती अवध प्रांत के पूर्व प्रान्तमंत्री डॉ ओंकार नारायण दुबे के द्वारा बताया गया कि  संस्कृत भाषा भारत की आत्मा है, यदि भारत के विषय में जानना है तो हमें संस्कृत भाषा को सीखना होगा बिना संस्कृत ज्ञान के भारत के विषय में हम नहीं जान सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि संस्कृत भाषा में ही आयुर्वेदविज्ञान, धनुर्वेद, गन्धर्ववेद, श्रीमद्भागवद्गीता इत्यादि विद्यमान है। इसके साथ ही साथ किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति संगठन में रहकर ही हो सकती हैं। अतः सभी को संगठित होकर के कार्य करना चाहिए।यथा वेद में भी कहा गया है "एकोहम् बहु स्याम्।"इस कार्यक्रम  में उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के अध्यक्ष डा. वाचस्पति मिश्र, प्रशिक्षण प्रमुख सुधिष्ठ कुमार मिश्र, निदेशक विनय कुमार श्रीवास्तव, प्रशासनिक अधिकारी जगदानंद झा, संयोजक समन्वयक धीरज मैठाणी तथा चन्द्रकला शाक्य का सानिध्य पाकर संस्कृत भाषा शिक्षण कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों के द्वारा अपना अनुभव कथन, लघु कथा तथा संस्कृत गीतों को प्रस्तुत कर सभी के मन को मोह लिया गया।कार्यक्रम का संचालन संस्थान की प्रशिक्षिका मीना कुमारी और  दीनदयाल द्वारा तथा प्रशिक्षिका स्तुति गोस्वामी, राजन दुबे द्वारा शांति मंत्र और अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन प्रशिक्षिका अनीता वर्मा और प्रशिक्षक लक्ष्मीकान्त पाठक के द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्रशिक्षक विष्णु कुमार के द्वारा संपूर्ण मीटिंग का संचालन किया गया। साथ ही साथ समस्त अधिकारी गण और भारी संख्या में प्रतिभागी  उपस्थित रहे।

*70 वर्षीय महिला का लखीमपुर में हुआ आंख का सफल ऑपरेशन* *संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*70 वर्षीय महिला का लखीमपुर में हुआ आंख का सफल ऑपरेशन* 

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*
 *लखीमपुर खीरी।* किसी मरीज़ के चेहरे पर अगर ऑपरेशन से पहले ही मुस्कुराहट हो तो यह डॉक्टर की कुशलता की सफलता मानी जाए।" द्वारा यतीश शुक्ल विश्व रिकार्ड धारक, गोला गोकर्णनाथ लखीमपुर खीरी।
ऑपरेशन कोई हो उस के नाम से ही मरीज़ डर जाता है। बीपी, शुगर सब बढ़ जाता है। वहीं अगर बात आँख के ऑपरेशन की हो तो यह डर और ज़्यादा बढ़ जाता है।
ढेरों सवाल मन में आते हैं और सबसे बड़ा सवाल यह आता है कि रोशनी आएगी या नहीं.....?
मम्मी पिछले 30 सालों से दूर और पास दोनों ही की नज़र का चश्मा लगा रही हैं। अभी पिछले 4 सालों से मधुमेह से भी पीड़ित हैं और उसके बाद उनकी दोनों आंखों में मोतियाबिंद भी हो गया। पिछले 6 महीनों से नोएडा से सीतापुर तक कई चिकित्सकों से परामर्श लिया लेकिन मम्मी संतुष्ट नहीं हो सकीं और इस कारण ऑपरेशन की साइत नहीं बन पाई। बीच-बीच में शुगर भी बढ़ घट रही थी। 
अभी कुछ दिनों पहले जिला खीरी के वरिष्ठ और अनुभवी पत्रकार नन्द कुमार मिश्रा जी से यतीश जी और मेरी मुलाकात हुई और इस विषय पर भी चर्चा हुई। उनके बेटे डॉ पुनीत मिश्रा जी के "उमाप्रभा नेत्रालय" के उद्घाटन में किसी कारण हम पति पत्नी सम्मिलित नहीं हो सके थे और शायद इसी कारण हमारी स्मृति में यह कहीं छुप गया था। खैर कई बार बातचीत के बाद सभी सुविधाओं से युक्त नेत्रालय में कल मम्मी की एक आंख का सफल ऑपरेशन हो गया। रोशनी भी आ गई हालांकि स्थिरता में अभी एक माह का समय लगेगा। पर मम्मी पूरी तरह से संतुष्ट हैं और प्रसन्नता के विषय में तो बस पूछिए ही मत। 
आदरणीय नंद कुमार मिश्रा जी को हार्दिक धन्यवाद कि सदैव की भांति उन्होंने हमारा मार्गदर्शन किया। डॉ पुनीत मिश्रा जी का ह्रदय से आभार जिन्होंने हमारे 70 वर्षीय मरीज़ को सहज होने में मदद की और उनका आत्मविश्वास बढ़ाया।
हमारा पूरा परिवार डॉक्टर साहब की सहजता और सरलता का कायल हो गया है।

Tuesday 11 October 2022

*लखीमपुर सदर एसडीएम श्रद्धा सिंह ने बाढ़ क्षेत्र का किया भ्रमण और बाढ़ पीड़ितों को वितरित किए लंच पैकेट**संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*लखीमपुर सदर एसडीएम श्रद्धा सिंह ने  बाढ़ क्षेत्र का किया भ्रमण और बाढ़ पीड़ितों को वितरित किए लंच पैकेट*

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*
सदर तहसील के अंतर्गतजदीद पुरवा, पिपरा गूम,मिलपुरवा,इच्छानगर,आदि गांवो का सदर एसडीएम श्रद्धा सिंह ने दौरा किया और बाढ़ पीड़ितों को लंच के पैकेट वितरित किए।एसडीएम श्रद्धा सिंह ने बताया कि बाढ़ क्षेत्रो का राजस्व टीम के साथ मे जाकर जायजा लिया है,और साथ ही बाढ़ पीड़ितों को लंच पैकेट वितरित किये गए।उन्होंने कहा शासन व प्रशासन की तरफ से बाढ़ पीड़ितों की हर संम्भव मदद की जा रही है।

*प्रधानो से नहीं संभल रही गांव की सरकार सरकार के मंसूबो पर फेरा जा रहा पानी**संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*प्रधानो से नहीं संभल रही गांव की सरकार सरकार के मंसूबो पर फेरा जा रहा पानी*

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

 *लखीमपुर खीरी।*  प्रधानो से नहीं संभल रही गांवो की सरकार, गांवो में सड़को पर भरा पानी फैली गंदगी से लोग हो रहे बेहद परेशान। बता दें कि मोहम्मदी तहसील क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर विकास खण्ड मोहम्मदी में ऐसे गांव हैं जहां के मुखिया गांव की सरकार चलाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। मोहम्मदी विकासखंड के कई गांवो में फैली गंदगी व कीचड़ से ग्रामवासी बेहद परेशान हैं।
बता दें कि सरकार की सबसे महत्वकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन को ग्राम हरिहरपुर सहित अन्य और भी कई गांवों में पलीता लगाया जा रहा है। या यूं कहें कि सरकार की योजनाओ पर  प्रधान पानी फेर रहे हैं। लेकिन यह कहना भी गलत नहीं होगा कि प्रधानो से नहीं संभल रही गांव की सरकारी, गांव में फैली कीचड़ व गंदगी से लोगों के जिंदगी नरक बन गई है। फैले कूड़े से आ रही दुर्गंध (बदबू ) सरकारी हैंड पंप के पास फैली गन्दगी से संक्रमण का खतरा बना हुआ है। गन्दगी से उफनाई नाली के बाहर फैली गंदगी, स्वच्छ भारत योजनाओ की उड़ा रहे धज्जियां। यह पूरा मामला मोहम्मदी विकासखंड के ग्रामो का है। जहां ग्रामीणों के चेहरों पर साफ साफ मायूसी देखी जा रही है। लेकिन ग्रामीण मुखिया से कुछ कह नहीं पा रहे हैं आखिर वजह क्या है। कुछ भी हो ग्रामीण प्रधानो की कार्यशैली से नाखुश दिखाई दे रहे हैं। इसलिए ही ग्रामीणों के चेहरों पर मायूसी देखी जा रही है।

*सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत**संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत*

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*
कर्नलगंज, गोण्डा। कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत कर्नलगंज- परसपुर मार्ग स्थित बबुरास चौराहे के निकट बीते 28 सितम्बर को मार्ग दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति की रविवार को इलाज के दौरान लखनऊ में मृत्यु हो गई। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत कर्नलगंज परसपुर मार्ग स्थित बबुरास चौराहे से पहले पाण्डेय खाद भंडार के पास की है। बीते 28 सितंबर को ग्राम पैरौरी के मजरा चिंता पाण्डेय पुरवा निवासी राधेश्याम उम्र करीब 52 वर्ष अपने घर से पैदल चलकर पाण्डेय खाद भंडार के सामने पहुंचे ही थे कि उसी बीच परसपुर की तरफ से काफी तेज गति से लापरवाही पूर्वक चलाते हुए एक बाइक सवार व्यक्ति पहुंचा और राधेश्याम को काफ़ी जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वह उछलकर सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से चोटहिल हो गए। जिन्हें आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। उसके बाद परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए। जहां हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया। परिवार के लोगों ने उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान रविवार को उनकी मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के बड़े भाई रघुनाथ पाण्डेय ने बताया कि रविवार की शाम को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

बरवर टाउन में आकाशीय बिजली गिरने से जल सप्लाई बाधित

*बरवर टाउन में आकाशीय बिजली गिरने से जल सप्लाई बाधित* 
संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी
मोहम्मदी खीरी। बरबर नगर में आकाशीय बिजली गिरने के बाद से मुख्य वाटर सप्लाई बाधित चल रही है। आकाशीय बिजली गिरने से चैन टिकल वाले पिलर भी ध्वस्त हो गए हैं। पंप वाले कमरे की छत चिटकने से पानी अंदर चूने लगा है। दूसरे जलभराव होने को देखते हुए पंप ऑपरेटर ब्रज भूषण दिवेदी ने बताया कि आकाशीय विजली से बिल्डिंग टूटने व जलभराव को देखते हुए यदि वहां की वाटर सप्लाई चालू की जाए गी तो पूरे ग्राउंड में करंट आने की संभावना बनी रहती है। इसलिए मिनी ट्यूबवेल के द्वारा नगर में वाटर सप्लाई दी जा रही है। तथा नगर पंचायत प्रसासन का प्रयास जारी है।

Sunday 9 October 2022

*जनपद खीरी में धूमधाम से मनाया गया ईद मिलाद-उल- नबी का त्यौहार* एस.के खान

*जनपद खीरी में धूमधाम से मनाया गया ईद मिलाद-उल- नबी का त्यौहार* 
 
एस.के खान
 *लखीमपुर खीरी।* कस्बा खीरी टाउन मे शिद्दत की बारिश के बाद भी तमाम अँजुमनो के हौसले बुलंद रहे। धूम धाम के जूलूसे मोहम्मदी निकाला गया। ये अंजुमन सरकार नबी ए रहमत की विलादत व साआदत के मौक़े पर अपनी अपनी मुहब्बतों का इज़हार करने के पूरे साल तय्यारी करते हैं और 12 रबीउल अव्वल के दिन झंडे, बैनर के साथ जुलूस में शिरकत करते हैं।
बारिश थम के बाद वह जूलूसे मुहम्मदी जो सुबह आठ बजे उठता था दोपहर के एक बजे उठा उसी जोश खरोश के साथ जैसे पहले उठता था। अंजुमन रूहे कायनात की सदारत में इस में अंजुमन ताजदारे मदीना, अंजुमन गुलामाने रसूल, अंजुमन आशिके रसूल, अंजुमन यादगारे रसूल, अंजुमन चार यार के अलावा दो दर्जन अंजुमनो ने हिस्सा लिया ।
वही मैगलगंज गुरुदेवखेड़ा में भी जुलूस ए मोहम्मदी धूमधाम से निकाला गया।

Saturday 8 October 2022

*नाला ना बनने से ग्रामीण परेशान 4 दिनों से मूसलाधार बारिश होने से घरों में घुसा पानी**संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*नाला ना बनने से ग्रामीण  परेशान 4 दिनों से मूसलाधार बारिश होने से घरों में घुसा पानी*

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

तिकोनियाँ खीरी। तिकुनिया खीरी के ग्राम पंचायत बरसोला कला नाला ना बनने से ग्रामीण बहुत परेशान 4 दिनों से मूसलाधार बारिश होने से घरों में घुसा पानी जिससे जीवन यापन व्यस्त व्यस्त कई बार ग्रामीणों ने अपने प्रधान सना परवीन प्रधान पति मोहम्मद मियां से शिकायत की कहा  नाले को साफ करवा दीजिए प्रधान पति ने यह कह कर टाल दिया दो-चार दिन में नाले को हम साफ करवा देंगे लेकिन अभी तक नाले की साफ सफाई नहीं हुई जिससे घरों में घुसा पानी कुछ ग्रामीणों ने बताया इस पानी में मगरमच्छ देखा गया जिस से घबराए हुए हैं बच्चों जान का खतरा है लेकिन प्रधान पति मोहम्मद मियां ध्यान नहीं दे रहे हैं ग्रामीणों ने नाराजगी जताई कहा जल्द से जल्द गरनाला नहीं साफ करवाया गया तो हम लोग अनशन पर बैठ जाएंगे ग्रामीणों ने रोष जताया 4 दिनों से मूसलाधार बारिश में घर के अंदर कमर कमर पानी हो गया है बच्चे भूख से तड़प रहे हैं खाने बनाने की कहीं जगह नहीं है किस प्रकार बच्चों का भोजन की व्यवस्था की जाए ग्रामीण बहुत परेशान हैं और उनकी कोई सुध लेने वाला नहीं ग्रामीणों ने बताया गंदे पानी से बच्चों की तबीयत खराब है खांसी बुखार जकड़े हुए हैं ना तो रहने बैठने की न खाने की जगह है

*कर्नलगंज क्षेत्र में पीडी बांध पर झाड़ी में खून से सने बोरे बरामद।मांस या लाश?**संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*कर्नलगंज क्षेत्र में पीडी बांध पर झाड़ी में खून से सने बोरे बरामद।मांस या लाश?*

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी

कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत परसपुर धौरहरा बांध पर ग्राम कुतबुपुर के सीमा क्षेत्र में शनिवार की सुबह खून से सने बोरे मिलने से तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है और बोरे को लेकर लोग अनेकों अटकलें लगा रहे हैं। वहीं कुछ लोग उक्त बोरे में मांस बरामद होना बता रहे हैं। जबकि बोरे में मांस है या कुछ और इसका पता लगाने के लिए पुलिस छानबीन में जुटी है। मामले में पशु चिकित्सक भी बुलाए गए हैं। सूचना मिलने पर आसपास के ग्रामीण भी काफी संख्या में जुट गए। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला कोतवाली कर्नलगंज अन्तर्गत बाबागंज चौराहे से भौरीगंज को जाने वाले पीडी बंधा मार्ग पर ग्राम कुतुबपुर के पास का है। यहाँ शनिवार की सुबह बांध की पटरी पर झाड़ी में खून से सना तीन बोरा पड़ा देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। देखते ही देखते वहां भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटा दिया और किसी को फटकने नहीं दिया। जिससे बोरे में मांस है या लाश? इसकी जानकारी लोगों को नहीं हो पाई है। मामले में पशु चिकित्सक भी बुलाए गए। मालूम हो कि क्षेत्र में खून लगा बोरा मिलने से तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है और बोरे को लेकर लोग अनेकों अटकलें लगा रहे हैं। वहीं कुछ लोग उक्त बोरे में मांस बरामद होना बता रहे हैं। जबकि बोरे में मांस है या कुछ और इसका पता लगाने के लिए पुलिस छानबीन में जुटी है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह ने बताया कि मांस बरामद हुआ है। मांस किसका है इसके लिए सैम्पलिंग कराई जा रही है।

*संदिग्ध अवस्था में साड़ी के फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव**संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*संदिग्ध अवस्था में साड़ी के फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव*

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*
परसपुर, गोण्डा । स्थानीय थाना क्षेत्र परसपुर के अन्तर्गत ग्राम चरहुंआ में एक विवाहिता की फंदे से लटककर संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। जिससे परिवार जनों में मातम छा गया।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना परसपुर क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम चरहुंआ के पूरे कल्प निवासी भगवती प्रसाद ने थाने पर तहरीर दी है। जिसमें कहा है कि सात अक्टूबर की सुबह वह सोकर उठा तो उसने देखा कि घर के सामने छप्पर में उसकी पौत्र वधू राधा गोस्वामी साड़ी के फंदे से लटकी थी। जिससे उसकी मौत हो गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक संजीव चौहान मय हमराही पुलिस कांस्टेबल अभिषेक यादव, वीरेन्द्र यादव एवं महिला कांस्टेबल ऊषा यादव के साथ सूचना पर मौके पर पहुँचकर घटना की पूरी जानकारी लिया और विधिक कार्यवाही करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है।

*दो पक्षों में हुए झगड़े व मारपीट मामले में आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज**संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*दो पक्षों में हुए झगड़े व मारपीट मामले में आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज*

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*
परसपुर, गोण्डा। तहसील क्षेत्र के थाना परसपुर अन्तर्गत ग्राम पसका पूरे संगम सिसैया मांझा में दो पक्षों में हुए झगड़े व मारपीट के मामले में पुलिस ने आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। 

मामला थाना परसपुर अन्तर्गत ग्राम पसका पूरे संगम सिसैया मांझा से जुड़ा है,यहाँ के निवासी राम गोविन्द ने थाने पर तहरीर देकर नामजद चार आरोपी के विरुद्ध मारपीट मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित ने गांव के ही झगरू, किशन, संदीप एवम शिवकुमारी के विरुद्ध दिए गए तहरीर में कहा है कि वह अपने घर से विपक्षी के दरवाजे के तरफ जा रहा था। तभी विपक्षियों ने उससे गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से उसकी पिटाई कर दी। जहाँ बचाने दौड़ी पत्नी शिवराजी को भी विपक्षियों ने मारा-पीटा। वहीं इसी मामले में झगरु ने पुलिस को तहरीर देकर गोविंद, लल्ली, गुल्लू एवं प्रदीप के विरुद्ध मारपीट का आरोप लगाते हुये कहा है कि वह लुधियाना से घर आया था, तभी अनायास पड़ोसी उससे विवाद करने लगे। गाली गलौज करते हुए लाठी डंडा से उसकी पिटाई कर दी। बचाने दौड़े उसके लड़के किशन, लड़की शिम्पी को भी विपक्षियों ने मारा-पीटा। इस संबंध में थाना प्रभारी परसपुर शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर नामजद आठ आरोपियों के विरुद्ध मारपीट की विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच उपनिरीक्षक दिनेश राय को सौंपी गयी है।

*मूसलाधार बारिश से डेढ़ दर्जन फूस एवं मिट्टी के रिहायशी घर गिरे**संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*मूसलाधार बारिश से डेढ़ दर्जन फूस एवं मिट्टी के रिहायशी घर गिरे*

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*
कर्नलगंज/परसपुर गोण्डा। स्थानीय तहसील के अन्तर्गत परसपुर क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से ग्राम चरंहुआ में 16 घरों की दीवार और ग्राम आटां के पूरे अतिबल पुरवा में दो घर गिर गए। इनमें फूस एवं मिट्टी के रिहायशी घर शामिल है। इस संबंध में राजस्व निरीक्षक तिलकराम ने बताया कि गिरे हुए घरों का आंकलन कर रिपोर्ट तहसीलदार को भेजी गई है। पूरे अतिबल में फूलचंद व रीता का घर और ग्राम चरहुआं के विभिन्न मजरों में सुधरा वर्मा, विनोद शुक्ला, बिटाना कश्यप, बिट्टू कुरील व विद्या वर्मा सहित 16 लोगों का घर गिरने की सूचना मिली। वहीं प्रधान अजय शुक्ला ने बताया कि सोलह लोगों के घर गिरने की सूची प्रभारी राजस्व निरीक्षक तिलकराम की दी गई है और सरकारी सहायता दिलाने को कहा गया है।

*दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने गए लापता युवक की तीसरे दिन नदी से लाश बरामद**संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने गए लापता युवक की तीसरे दिन नदी से लाश बरामद*

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

गोण्डा। बीते दिनों दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने गया युवक नदी में डूब गया था। जिसका तीसरे दिन घटना स्थल से करीब पांच किलोमीटर दूर शव बरामद हुआ। 

जिले के कोतवाली नगर अन्तर्गत कटहा घाट में बीते पांच अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन कर रहे तीन युवक नदी में डूबने लगे थे, जिसमें दो को निकाल लिया गया था। लेकिन कोतवाली देहात विकासखंड परसपुर के ग्राम सभा चांदपुर के मझवा निवासी राजेश गौतम उम्र करीब 17 वर्ष का कोई पता नही चला। जिसको लेकर 6 अक्टूबर को परिजन व ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम भी किया गया था, तब जाकर प्रशासन सक्रिय हुआ। बताया जाता है कि 6 अक्टूबर से गोताखोर लगातार तलाश करते रहे लेकिन शव नही मिला। शुक्रवार को तीसरे दिन घटना स्थल से शव बहकर 5 किमी दूर नदी से बरामद किया गया। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया शव को नदी से पाँच किलोमीटर दूर बरामद कर लिया गया है।

*गोंडा जनपद के युवक का जरवल रोड में गड्ढे में मिला शव**संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*गोंडा जनपद के युवक का जरवल रोड में गड्ढे में मिला शव*

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*
बैग में मिले आधार कार्ड से हुई शिनाख्त

गोंडा। शुक्रवार को जिले के एक युवक का शव जरवल रोड बस स्टॉप तिराहा के बगल में स्थित गहरे गड्ढे में संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। वहीं युवक के शव के पास एक मिले लाल रंग के बैग की जेब से आधार कार्ड भी मिला है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जाँच शुरू कर दी है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार जरवल रोड थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बसस्टाप तिराहे के पास एक गहरा गड्ढा है, उक्त गड्ढे में करीब तीस वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव शुक्रवार को पड़ा दिखाई दिया। जिस पर आसपास के लोगों द्वारा गड्ढे में शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला। वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से उसकी शिनाख्त करा रही है। लोगों के द्वारा शव के पास पड़े बैग की जेब से एक आधार कार्ड मिलना बताया जाता है, जिसमें राजू सिंह पुत्र रामचंदर पता चांदपुर के०सी०पुर गोंडा लिखा है। जिससे स्थानीय पुलिस गोंडा जनपद के अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर शव की शिनाख्त करने में जुटी है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक थाना जरवल रोड राजेश कुमार सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त कर ली गई है और मृतक के परिजनों को सूचना भेजी गई है।

*अधिकारियों की उदासीनता के चलते गांवो में फैली गंदगी**संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*अधिकारियों की उदासीनता के चलते गांवो में फैली गंदगी*

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*
 *मोहम्मदी खीरी।* प्रधानों के संरक्षण में ग्रामो में सफाई कर्मचारियों की लापरवाही के चलते ज्यादा तर ग्रामो में सफाई व्यवस्था ठप पड़ी है। नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। ऐसे में गंदगी पूरी तरह से बेकाबू होती जा रही है। सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में सफाईकर्मियों की नियुक्ति की गई थी। अधिकारियों की उदासीनता के चलते कुछ गांवों में सफाईकर्मी नहीं पहुंच रहे हैं।  कुछ  सफाईकर्मी प्रधान के घर या स्कूल के आसपास सफाई कर वापस लौट जाते हैं। कर्मचारियों की मनमानी के चलते गांवों में बीमारियां फैल रही हैं। गांव के सरकारी स्कूल के आस -पास गंदगी फैली हुई हैं। कई गांवों में सफाई व्यवस्था ठप पड़ी है।
कई गांव ऐसे हैं जहां सफाईकर्मी महीने में तीन चार दिन ही आते हैं। कुछ गॉव ऐसे हैं जहाँ महीनों से सफाई नही हुई । इनको ऊपर से नीचे तक के लोगों का संरक्षण प्राप्त रहता है। यही कारण है कि शिकायत करने के बावजूद इनका कुछ भी नहीं होता।
कई बार कुछ गांव में सफाईकर्मी की तैनाती किए जाने की मांग विभागीय अधिकारियों से ग्रामीण कर चुके हैं परंतु अभी तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है। मोहम्मदी विकास खंड क्षेत्र के ग्रामों की सफाई व्यवस्था का हाल अच्छा नहीं है। सफाई कर्मचारी ग्राम प्रधानों की मिलीभगत से क्षेत्र में  सप्ताह में एक आध बार सफाई कर चले जाते हैं। गांव की सड़कें गंदगी से पटी पढ़ी हैं बही नालियां भी टूटी होने से सड़कों पर कीचड़ भरी पड़ी है। जरा सी बरसात में निकलना मुश्किल हो जाता है। बरसात में संक्रामक रोग फैल चुका है तो और ग्रामो में फैलने का खतरा उत्पन्न हो सकता है।वही जिम्मेदार विकास खंड अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायतों में गंदगी की शिकायतें के लिए कोई भी कार्यवाही अभी तक नहीं की गयी है।ग्रामीणों की समस्याओं का आखिर कब निराकरण किया जाएगा।

Friday 7 October 2022

*कुम्भी चीनी मिल विधायक सौरभ सिंह सोनू की लेटर पैड को नही मानता।**संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*किसान को अपशब्दों से संबोधित करने वाले गन्ना परिवाहन ठेकेदार के खिलाफ लामबंद हुए किसान, अमघट गन्ना क्रय केंद्र से हटाने की मांग*



*कुम्भी चीनी मिल विधायक सौरभ सिंह सोनू की लेटर पैड को नही मानता।*

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*
कस्ता खीरी।शिवाला तिराहा के अंतर्गत ग्राम अमघट में लगे बलरामपुर चीनी (कुंभी) मिल का गन्ना क्रय केंद्र का मामला सामने आया है विगत वर्ष गन्ना क्रय केंद्र अमघट पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर गन्ना उतरवाई के नाम पर अवैध वसूली बंद करा दी गई थी जिससे तिलमिलाई मिल अधिकारियों ने कुंभी चीनी मिल द्वारा परिवाहन ठेका अमघट के ही एक व्यक्ति को दे दिया गया जिसके बाद गन्ना क्रय केंद्र पर ठेकदार द्वारा आए दिन समस्या उत्पन्न की जाती रही है पूरे वर्ष किसानों को अपना गन्ना बेचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा तथा ठेकेदार द्वारा कई बार गन्ना क्रय केंद्र पर अनावश्यक विवाद उत्पन्न कराने का भी प्रयास किया गया गन्ना क्रय केंद्र अमघट के किसानों ने परिवाहन ठेका को कही अन्य क्रय केंद्र पर ठेका देने की मांग की अमघट गन्ना क्रय केंद्र पर किसी अन्य परिवाहन ठेका देने की मांग की है।

*कुम्भी चीनी मिल विधायक सौरभ सिंह सोनू की लेटर पैड को नही मानता।*

जबकि दिनाँक 17 मई को 143 कस्ता विधान सभा के विधायक सौरभ सिंह सोनू ने 
अपनी लेटर पैड पर जीएम कुंभी चीनी मिल को एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने उल्लेख किया था की जीएम कुंभी चीनी आपको अवगत कराना है की मेरी विधान सभा कस्ता के गन्ना क्रय केंद्र अमघट पर परिवाहन का ठेकेदार अपराधिक छवि वाला व्यक्ति हैं जिसके कारण आए दिन अमघट गन्ना क्रय केंद्र पर भविष्य में किसी आप्रिय प्रकार की बड़ी घटना घटित हो सकती है इसी लिए जनहित में ट्रांसपोर्ट का ठेका किसी अन्य व्यक्ति को देने की कृपा करें।

*नामांकन कक्ष का डीएम ने अफसरों संग लिया जायजा, दिए निर्देश**संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*नामांकन कक्ष का डीएम ने अफसरों संग लिया जायजा, दिए निर्देश*

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*
लखीमपुर खीरी 07 अक्टूबर। गुरुवार की सुबह मा. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कलेक्ट्रेट स्थित अपर जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में 139, गोला गोकरननाथ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन हेतु नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। डीएम ने अफसरों संग स्थलीय निरीक्षण कर नामांकन प्रक्रिया देखी, मौजूद अफसरों को जरूरी निर्देश दिए।
गुरुवार को करीब पूर्वाहन 11 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने डिप्टी डीईओ/एडीएम संजय कुमार सिंह, एएसपी अरुण सिंह के साथ पैदल नामांकन स्थल सहित नामांकन कक्ष का जायजा लिया एवं संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। नामांकन प्रपत्र जमा किये जाने के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उप निर्वाचन के रिटर्निंग ऑफिसर/उप जिला मजिस्ट्रेट (गोला) अनुराग सिंह को निर्देशित किया कि नामांकन से संबंधित समस्त प्रपत्रों को पूर्ण करते हुए उपलब्ध रखे जायें। डीएम ने सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस कार्मिकों को भी जरूरी निर्देश दिए।इस दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी/तहसीलदार विनोद गुप्ता, बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी सहित नामांकन ड्यूटी में तैनात अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। 

*पहले दिन नहीं दाखिल हुआ नामांकन, छह लोगों ने प्राप्त किए नामांकन पत्र*
रिटर्निंग अधिकारी/ एसडीएम अनुराग सिंह ने बताया कि आज 06 लोगों ने (जबर सिंह-एक सेट, विनय तिवारी-04 सेट, विवेक कुमार अवस्थी-दो सेट, अमन गिरी 04 सेट, बलवीर 04 सेट व आलोक कुमार-एक सेट) नामांकन स्थल से प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि नामांकन के प्रथम दिवस कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ।

*पॉक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार**संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*पॉक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार*

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*
*थाना भीरा पुलिस द्वारा, 01 नफर वांछित अभियुक्त रोहित उर्फ साहेव को गिरफ्तार किया गया*

पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 07.10.2022 को थाना भीरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 306/2022 धारा 363/366/376 भादवि0 व 3/4 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त रोहित उर्फ साहेव पुत्र नन्हू निवासी ग्राम भानपुर गौटिया थाना भीरा जनपद खीरी को ब्रम्हबाबा चौराहा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-* 
रोहित उर्फ साहेव पुत्र नन्हू निवासी ग्राम भानपुर गौटिया थाना भीरा जनपद खीरी

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-* 
1. उ0नि0 विपिन कुमार सिंह
2. का0 संजीव कुमार

नीमगांव पुलिस ने वांछित को किया गिरफ्तार संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी

*नीमगांव पुलिस ने वांछित को किया गिरफ्तार*

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*
*थाना नीमगांव पुलिस द्वारा, 01 नफर वांछित अभियुक्त बलराम पुत्र राजाराम को 01 अदद डण्डा  सहित गिरफ्तार किया गया*

पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 07.10.2022 को थाना नीमगांव पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 348/22 धारा 147/148/149/304/323/504/506 भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त बलराम पुत्र राजाराम निवासी ग्राम इब्राहिमपुर थाना नीमगांव जनपद खीरी को घटना में प्रयुक्त 01 अदद डण्डा सहित रायपुर मोड़ से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
बलराम पुत्र राजाराम निवासी इब्राहिमपुर थाना नीमगांव जनपद खीरी
*बरामदगी -*  
01 अदद डण्डा

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 सुनील कुमार सिंह (चौकी प्रभारी सिकन्द्राबाद) थाना नीमगांव 
2. का0 अनुज कुमार 
3. का0 कन्हैया तेजायन

Thursday 6 October 2022

*भैंसों के झुंड से टकराई वंदे भारत ट्रेन, दुर्घटना ग्रस्त**मिनर्वा न्यूज़ - आरजे सिद्दीकी*

*भैंसों के झुंड से टकराई वंदे भारत ट्रेन, दुर्घटना ग्रस्त*

*मिनर्वा न्यूज़ - आरजे सिद्दीकी*

मुंबई से गुजरात के गांधीनगर जा रही वंदे भारत ट्रेन के साथ गुरुवार को एक दुर्घटना पेश आई। ट्रेन वातवा और मणिनगर स्टेशन के बीच भैंसों के झुंड से टकरा गई। दुर्घटना के बाद कुछ भैसों की मौत हो गई तो ट्रेन के इंजन का कुछ हिस्सा टूट गया। वेस्टर्न रेलवे के सीनियर पीआरओ जेके जयंत ने बताया कि हादसा सुबह करीब 11:15 पर हुआ। रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि ट्रेन मुंबई से गांधीनगर जा रही थी। गैरातपुर-वतावा स्टेशन के बीच ट्रैक पर अचानक 3-4 भैंस आ गईं। इससे ट्रेन के अगले हिस्से को कुछ नुकसान पुहंचा। हालांकि, ट्रेन में इससे कोई खराबी नहीं आई है। जानवरों के अवशेषों को हटाने के बाद 8 मिनट बाद ही ट्रेन को आगे बढ़ा दिया गया और यह समय से गांधीनगर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि रेलवे की ओर से आसपास के गांवों में लोगों को समझाया जा रहा है कि ट्रेक के आसपास मवेशियों को खुला ना छोड़ें। 30 सितंबर को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। नए अपग्रेड के साथ यह ट्रेन अधिकतम 180 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। हालांकि, अभी इसकी अधिकतम गति 130 किलोमीटर प्रति घंटे निर्धारित की गई है। गुजरात की राजधानी गांधीनगर और मुंबई के बीच सप्ताह में छह दिन चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 519 किलोमीटर का सफर साढ़े 6 घंटे में तय करती है। रविवार को छोड़कर सप्ताह के छह दिन चलने वाली यह 20901 डाउन गाड़ी मुंबई सेंट्रल स्टेशन से सुबह 6 बज कर 10 मिनट पर रवाना होती है। ट्रेन 8:50 बजे सूरत पहुंचती है और 8:53 बजे रवाना हो कर 10:20 बजे वडोदरा पहुंचती है। पांच मिनट के ठहराव के बाद 10:25 बजे रवाना हो कर 11:35 बजे अहमदाबाद और 11:40 बजे रवाना हो कर 12:30 बजे गांधीनगर कैपिटल स्टेशन पहुंचती है।

*हरियाणा काम करने गये युवक की करंट लगने से मौत**संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*हरियाणा काम करने गये युवक की करंट लगने से मौत*

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

कोतवाली भीरा के अंतर्गत ग्राम अम्बरपुरवा निवासी मेवालाल के पांच पुत्रो मे सबसे बड़े पुत्र जगदीश जो हरियाणा में काम करने गए था, वहीं रूम पर करंट लगने से जगदीश की मौत हो गई मौत की सूचना परिजनों को मिली परिजनों का रो रो कर बुरा हाल। 
ग्रामीणों ने बताया कि जगदीश अपने पिता व भाइयों के साथ बाजरा काटने हरियाणा गया था, वही आज दिनाँक 6 अक्टूबर को जब ठेकेदार द्वारा हिसाब किया जा रहा है, तभी जगदीश घर आने की तैयारी कर रहा था जिसके चलते उसने तम्बू में लगी एक पाइप खोलने लगा जिससे पाइप ऊपर बिजली के तार में लग गयी,  जिसके कारण जगदीश की मौके पर ही मौत हो गयी, परिजनों की सहमति पर वहीं हरियाणा में मृतक का पी एम करवा कर बॉडी घर लाया जा रहा है। 
जगदीश की मौत की सूचना मिलने ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है, वही क्षेत्र में भी मातम सा छाया हुआ है।

*बाइक सवार महिला के कुंडल नोच कर फरार* *आर.जे. सिद्दीकी*

*बाइक सवार महिला के कुंडल नोच कर फरार* 

*आर.जे. सिद्दीकी*
*लखीमपुर खीरी।* थाना क्षेत्र मितौली के अंतर्गत मितौली बड़ागांव संपर्क मार्ग से विद्या देवी पुत्री राम अवतार निवासी ग्राम अकबरपुर पोस्ट सेमरावां थाना मितौली अपने घर अकबरपुर जा रही थीं। मितौली स्थित केदार सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज के सामने बाइक सवार चोरों ने उनके कान के कुंडल नोच लिए जब तक शोर मचाती तब तक चोर बाइक लेकर फरार हो चुके थे चोरों ने इतनी फुर्ती से कार्य किया कि वह बाइक चोरों को पहचान नहीं पायीं। विद्या देवी निवासी अकबरपुर के प्रदीप कुमार ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की तहरीर दी है और थानाध्यक्ष को बताया उसका शर्ट गुलाबी , बाल बड़े - बड़े थे रंग काला था। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मितौली सुनीत कुमार ने अपने दल बल के साथ पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया और कहा अति शीघ्र चोर हवालात में होंगे ।

*मोहम्मदी में राष्ट्रीय साहित्य चेतना मंच द्वारा काव्योत्सव संगोष्ठी का आयोजन* *आर.जे. सिद्दीकी*

*मोहम्मदी में राष्ट्रीय साहित्य चेतना मंच द्वारा काव्योत्सव संगोष्ठी का आयोजन* 

*आर.जे. सिद्दीकी*
*लखीमपुर खीरी।* नगर मोहम्मदी में देश की प्रतिष्ठित संस्था राष्ट्रीय साहित्य चेतना मंच के तत्वाधान में चाणक्य एकेडमी में काव्योत्सव संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे अतिथि कवि के रूप में बरवर के सतीश शुक्ला जी और मुख्य अतिथि के रूप में नगर के सम्मानित सदस्य अतुल रस्तोगी जी को संस्था की तरफ से सम्मनित किया गया। शाहजहांपुर से आमंत्रित शायर फैजल फैज़ जी को भी सम्मनित किया गया, कार्यक्रम का आयोजन नगर के युवा कवि एवं संस्था के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुमित भारद्वाज जी और उत्तर प्रदेश महासचिव शांतनु त्रिवेदी जी के द्वारा किया गया, कार्यक्रम में मोहम्मदी क्षेत्र के आसपास के सभी साहित्यकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम शाम 4 बजे से रात 10 वजे तक चला, अतुल रस्तोगी जी और सतीश शुक्ला जी ने कार्यक्रम की खूब सराहना की। कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ कवि- कमलेश शुक्ल, राकेश मिश्रा, राजबहादुर पांडेय 'निर्भीक', रामावतार शुक्ला, राजकिशोर मिश्रा,राघव शुक्ला, सुखदेव मिश्रा, अरुण मिश्रा, अनुभव गुप्ता, शादान शादां, दुष्यंत मिश्रा, योगेश मिश्रा, उत्कर्ष शुक्ला, विनय आनंद, आदि कवि उपस्थित रहे।

Wednesday 5 October 2022

अशोक धम्म विजयादशमी पर बुद्ध अंबेडकर मेले का आयोजन

अशोक धम्म विजयादशमी पर बुद्ध अंबेडकर मेले का आयोजन
*एस.के खान*
कस्बे के शाहबाद तिराहे पर त्रिरत्न बुद्ध विहार संतरहा मैं अशोक धम विजयादशमी के पावन पर्व पर बुध अंबेडकर मेले का आयोजन किया गया। बुद्ध अंबेडकर मेले में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष  प्रेमवती व  विशिष्ट अतिथि के रूप में महामंत्री अनुसूचित मोर्चा अवध क्षेत्र लखनऊ पीके वर्मा व  चेयरमैन जमाल साजिद जान मौजूद रहे। मेले में 10,000 से अधिक लोगों की भीड़ उमड़ी ।जगह-जगह कैंप लगाकर सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद की। बौद्ध धर्म प्रचार एवं समाज सुधार नाटक कला मंडल दिस्तापुर खीरी की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। दीनदयाल वर्मा ,ऋषि प्रताप सिंह ,राहुल वर्मा, आकाश वर्मा, मोहित वर्मा, सत्य प्रकाश गौतम, मूलचंद ,नितिन कुमार ,अभिजीत वर्मा, सत्यवीर, आदि लोगों ने अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर किया।
मुख्य अतिथि प्रेमावती ने बौद्ध धर्म के अनुयायियों को संबोधित करते हुए कहा कि दशहरा के दिन असल में “अशोक विजयदशमी” और धम्म चक्र परिवर्तन दिवस है।विजय दशमी बौद्धों का पवित्र त्यौहार है।
“अशोक विजयदशमी” सम्राट अशोक के कलिंग युद्ध में विजयी होने के दसवें दिन तक मनाये जाने के कारण इसे अशोक विजयदशमी कहते हैं। इसी दिन सम्राट अशोक ने बौद्ध धम्म की दीक्षा ली थी। ऐतिहासिक सत्यता है कि महाराजा अशोक ने कलिंग युद्ध के बाद हिंसा का मार्ग त्याग कर बौद्ध धम्म अपनाने की घोषणा कर दी थी। बौद्ध बन जाने पर वह बौद्ध स्थलों की यात्राओं पर गए। विशिष्ट अतिथि पीके वर्मा ने कहा कि तथागत गौतम बुद्ध के जीवन को चरितार्थ करने तथा अपने जीवन को कृतार्थ करने के निमित्त हजारों स्तूपों ,शिलालेखों व धम्म स्तम्भों का निर्माण कराया। चेयरमैन जमाल साजिद चांद ने कहा सम्राट अशोक के इस धार्मिक परिवर्तन से खुश होकर देश की जनता ने उन सभी स्मारकों को सजाया संवारा तथा उस पर दीपोत्सव किया। यह आयोजन हर्षोलास के साथ १० दिनों तक चलता रहा, दसवें दिन महाराजा ने राजपरिवार के साथ पूज्य भंते मोग्गिलिपुत्त तिष्य से धम्म दीक्षा ग्रहण की। धम्म दीक्षा के उपरांत महाराजा ने प्रतिज्ञा की, कि आज के बाद मैं शास्त्रों से नहीं बल्कि शांति और अहिंसा से प्राणी मात्र के दिलों पर विजय प्राप्त करूँगा। इसीलिए सम्पूर्ण बौद्ध जगत इसे अशोक विजय दशमी के रूप में मनाता है।
मेला कमेटी के अध्यक्ष दीनदयाल वर्मा ने कहा कि अशोक विजयदशमी के अवसर पर ही 14 अक्टूबर 1956. के दिन डॉ. भीमराव रामजी अम्बेडकर ने नागपुर की दीक्षाभूमि पर अपने 500,000(5 लाख) समर्थको के साथ तथागत भगवान गौतम बुद्ध की शरण में आये और बौद्ध धर्म ग्रहण किया ,इस कारण इस दिन को” धम्म चक्र परिवर्तन” दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी शिल्पी कुमारी बेनी माधव के साथ  तीन सैकड़ा पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा व्यवस्था संभाली। दूसरी तरफ कस्बे के मोहल्ला अंबेडकरनगर में धम्म मैत्री सम्मेलन अंबेडकर पार्क में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व विधायक राकेश राठौर, डॉ अरुण मौर्या, चेयरमैन जमाल साजिद चांद मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डालचंद गौतम ने किया। इस मौके पर रामपाल वर्मा ,वीरेंद्र गौतम, आलम प्रसाद ,नृपेंद्र चक्रवर्ती ,डॉक्टर राम प्रसाद ,रक्षपाल ,अशोक गौतम ,उमाकांत अर्कवंशी ,संजय भारती, वेद प्रकाश, रघुवंशी, डॉक्टर सोमनाथ आदि लोग मौजूद रहे।

नवनीत कुमार राम जी

फोटो परिचय   ---बुद्ध अंबेडकर मेले में माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत करते हैं रिसीव प्रताप सिंह 

कस्बे के मोहल्ला अंबेडकर नगर में धर्म मैत्री सम्मेलन का आयोजन

*निघासन की खूबसूरत वादियों में गुंजा - लाइट, कैमरा, एक्शन**आर.जे. सिद्दीकी*

*निघासन की खूबसूरत वादियों में गुंजा - लाइट, कैमरा, एक्शन*

*आर.जे. सिद्दीकी*
*निघासन खीरी*
आर्या फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही हिंदी वेब सीरीज जहर एक प्रगति की शूटिंग मूहर्त के साथ शुरू हुई जिसके निर्देशक नंदकिशोर आर्या जी है निर्देशक नंदकिशोर आर्या जी ने बताया यह एक ऐसी कहानी है जो समाज में एक नया संदेश पहुंचाने का काम करेगी साथ ही बताया की निघासन में अभी तक कई फिल्में व वेबसिरीज बनाई जा चुकी है निर्देशक नंदकिशोर आर्या कई भोजपुरी फीचर फिल्मों मे असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया है व खुद के निर्देशन में कई हिंदी वेब सीरीज व शॉर्ट फिल्में बनाई है, इस फिल्म के निर्माता आर्या फिल्म प्रोडक्शन हाउस है कैमरा मैन विवेक सागर जी है,मुख्य एक्टर रामनरेश जी  व आशीष राजा ,राजू कश्यप,साजिद ,अमन, फीमेल में,नीलम तिवारी,खुशी गोयल,काजल खान,जी है,जिसमे विशेष आभार जे. पी.पैलेस प्रोपराइटर अवधेश गुप्ता जी है,निर्देशक संदीप मिश्रा नेता जी,अभिनेता निर्माता राजेश शुक्ला जी, जय गुप्ता,इरफान भाई आदि लोग है।

*त्योहार से पहले अवैध शराब के कारोबार को लेकर अलर्ट हुआ आबकारी विभाग*

*त्योहार से पहले अवैध शराब के कारोबार को लेकर अलर्ट हुआ आबकारी विभाग*

*आर.जे. सिद्दीकी*


*लखीमपुर खीरी* - आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी संजीव सुमन के दिशा निर्देश, डीईओ कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में आगामी माह में दशहरा, दीपावली के त्योहारों में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रशासन, पुलिस, आबकारी विभाग की संयुक्त टीमें विशेष प्रवर्तन अभियान चला रही है।डीईओ कुलदीप दिनकर ने बताया कि त्योहारों पर अवैध शराब का धंधा रोकने के लिए प्रवर्तन टीमों का गठन किया गया है। डीएम-एसपी के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए विभाग ने जनपद में दबिश देकर कुल 10 अभियोगो को पंजीकृत किए। 200 लीटर अवैध कच्ची शराब व 1200 किग्रा लहन बरामद की। विभाग द्वारा गुप्त रूप से शराब की दुकानों, अवैध शराब की बिक्री के अड्डों, संदिग्ध व्यक्तियों एवं ढ़ाबों पर सतर्क निगरानी रखते हुए चैकिंग की जा रही है।उन्होंने बताया कि मंगलवार को आबकारी निरीक्षक अवधेश कुमार क्षेत्र 1 सदर ने मय स्टाफ ग्राम बगहा, सियारा बोझी थाना फरधान में दबिश देकर  खेतों व संदिग्ध स्थानों से कच्ची शराब और लहन लहन बरामद कर मौके पर लहन को नष्ट किया। 04 अभियुक्त को कच्ची शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया, जिसमे से 02 को जेल भेजा। आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार यादव क्षेत्र 3 निघासन ने मय स्टाफ ग्राम झंडी थाना निघासन में दबिश दी। दबिश में कच्ची शराब व लहन बरामद की। मौके पर लहन एवं चढ़ी भट्ठियों को नष्ट किया। मौके पर 02 अभियुक्तों को कच्ची शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक केपी सिंह क्षेत्र 4 पलिया व पलिया थाना उपनिरीक्षक अजीत के साथ संयुक्त रूप से ग्राम गजरौला जंगल थाना पलिया में दबिश दी। दबिश के दौरान जंगल से कच्ची और लहन बरामद की। मौके पर कच्ची से संबंधित उपकरण और चढ़ी भट्ठियों को नष्ट किया। आबकारी निरीक्षक प्रेम सिंह क्षेत्र 5 गोला व भीरा पुलिस थाना स्टाफ, मैलानी पुलिस थाना स्टाफ के साथ संयुक्त टीम बनाकर ग्राम रामगढ़, मनहरिया, बेला सिकटिहा, त्रिकोलिया थाना भीरा एवं ग्राम सहसीय कालोनी सुआबोझ, नौवा खेड़ा थाना मैलानी में दबिश दी। दबिश में संदिग्ध घरों, खेतों से कच्ची शराब बरामद की। मौके पर कच्ची शराब बेचते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक विजय चन्द जायसवाल क्षेत्र 6 मितौली खीरी ने स्टाफ ग्राम रतहरा थाना मितौली में दबिश दी। दबिश में कच्ची शराब बेचते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

Tuesday 4 October 2022

*जिला लखीमपुर खीरी तहसील निघासन सिंगाही कस्बा महुआ टूर्नामेंट*

*जिला लखीमपुर खीरी तहसील निघासन सिंगाही कस्बा महुआ टूर्नामेंट*
एस.के खान 

*कस्बे में चल रहे जिला स्तरीय फुटबॉल टुर्नामेंट के तीसरे दिन कई टीमों ने भाग लिया*
*सिंगाही खीरी* शहीद वीर जवानों की स्मृति में कस्बे में चल रहे जिला स्तरीय फुटबॉल टुर्नामेंट के तीसरे दिन का पहला क्वाटर फाइनल मैच फैसल वेरियर्स क्लब सिंगाहीऔर सुमेर नगर के मध्य खेला गया जिसके मुख्य अतिथि भाजपा नेता व समाज सेवी राहुल गुप्ता जी थे जिन्होने दोनों टीमों के कप्तानों के मध्य टॉस कराकर व फुटबॉल में किक मारकर मैच प्रारम्भ कराया।इस मैच के सेंटर रेफरी अक्षर कुमार,लाइन मेन उस्मान व मो नदीम थे। पहले मैच में फैसल वेरियर्स क्लब सिंगाही ने 3-0 से विजय प्राप्त किया।आजका दूसरा क्वाटर फाइनल मैच रॉयल क्लब गोलऔर वाईटिकल क्लब लखनऊ के मध्य खेला गया।जिसके मुख्य अतिथि नामित सभासद कमल जायसवाल व मो हारून उर्फ बबलू भाई जी थे। मैच के सेंटर रेफरी अब्दुल हमीद जी रहे।क्वाटर फाइनल का दूसरा मैच रॉयल क्लब गोल 2-0 से विजयी रही। इस दौरान चाँद खां,सौरभ,वहीद खां तथा कमेटी के अध्यक्ष प्राकरम शाह व मो इमरान उपाध्यक्ष अमन साहनी व अक्षय कुमार,महामंत्री मो अमान व वहीदुल्ला खां, कोषाध्यक्ष शोयब खां व तौफीक खां,कमेंट्रेटर सईदुर्रहमान तथा हजारों की  संख्या में खेल प्रेमी चारों तरफ  स्टेडियम में बैठकर मैचों का आनंद लिया।

Monday 3 October 2022

*आचार संहिता लगते ही होर्डिंग बैनरों पर चला प्रशासन का डंडा

*आचार संहिता लगते ही होर्डिंग बैनरों पर चला प्रशासन का डंडा*......
*शहर और कस्बों में अभियान चलाकर हटाई जा रही प्रचार सामग्री*.....
*एसडीएम ने लोगों को दी अचार संहिता की जानकारी*

हामिद अंसारी गोला तहसील
*लखीमपुर खीरी*
 मा. भारत निर्वाचन आयोग से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 139 गोला गोकरणनाथ के रिक्त सीट पर उपनिर्वाचन हेतु निर्वाचन कार्यक्रम जारी होते ही प्रशासन सक्रिय हो गया। जिला निर्वाचन अधिकारी, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के निर्देश पर रिटर्निंग अधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट (गोला)अनुराग सिंह के नेतृत्व में गठित टीमों ने अभियान चलाकर विस निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होते ही सभी प्रचार सामग्री, होल्डिंग, बैनर आदि को जेसीबी के जरिए हटवाया। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ), तहसीलदार विनोद गुप्ता, बीडीओ कुंभी, ईओ नपाप गोला पीएन दीक्षित मौजूद रहे। बताते चले कि विधानसभा गोला गोकरणनाथ उपचुनाव 2022 की निर्वाचन कार्यक्रम जारी होते ही प्रशासन सक्रिय हो गया। आचार संहिता के अनुपालन के लिए हर पहलू पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। इसी के तहत गोला विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों में राजनीतिक दलों की ओर से लगाए गए होर्डिंग व बैनर को प्रशासन ने उतरवा दिया। साथ ही लोगों को आचार संहिता के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।..

*आर.जे. सिद्दीकी*

*मां शेरावाली का सजा दरबार , माता रानी के दरबार में हुई सुंदर-सुंदर झांकियां व भजन कीर्तन

*मां शेरावाली का सजा दरबार , माता रानी के दरबार में हुई सुंदर-सुंदर झांकियां व भजन कीर्तन*

हामिद अंसारी गोल
*गोला खीरी* ।  गोला गोकर्णनाथ के अंतर्गत ग्राम नगरा सलेमपुर में शारदीय नवरात्र में हर वर्ष की भांति नवरात्रि के पावन पर्व पर माता रानी के नौ दिवसीय जगराते का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें नवरात्रि के सातवें दिन पर माता रानी के दरबार में मां दुर्गा के जयकारो से नगरा सलेमपुर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों मे भक्ति का माहौल छा गया। मां दुर्गा जागरण के कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान जिला मंत्री ठाकुर प्रसाद गंगवार एवं भारतीय जनता पार्टी के मैलानी मंडल अध्यक्ष कुलदीप वर्मा व भारतीय जनता पार्टी के मैलानी मंडल उपाध्यक्ष अखिलेश वर्मा एवं भारतीय जनता पार्टी के मंडलमंत्री महेंद्र कुमार वर्मा तथा नगरपालिका परिषद अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल एवं गोला समस्या और समाधान परिवार के संचालक रजनीश गुप्ता व भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान विधायक 139 विधानसभा से स्वर्गीय अरविंद गिरी के पुत्र अमन गिरी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। माता रानी के दरबार में आए अतिथि मां दुर्गा के दर्शन कर पूजा अर्चना करके माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसी के साथ माता रानी के दरबार में आए हुए अतिथियों का आशीष भारती पत्रकार व आयोजक दिनेश कुमार वर्मा के द्वारा तिलक चंदन लगाकर स्वागत किया गया। माता रानी के दरबार में आये हुये दूर-दराज से अनेक श्रद्धालु मां दुर्गा के दर्शन पाकर भाव विभोर हुए। कार्यक्रम में गायको द्वारा मधुर भजन सुनाए गये तथा छोटे बच्चों के द्वारा रिकॉर्डिंग पर विभिन्न प्रकार के भव्य झांकियां भी दिखाई गई। श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन सुनकर तथा छोटे बच्चों की झांकियां देखकर माता रानी के जयकारे लगाकर मस्ती में झूम उठे। दिन प्रतिदिन माता रानी के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। सभी श्रद्धालु जय माता की जयकारे लगाते रहे। इस कार्यक्रम में आयोजक दिनेश कुमार वर्मा (उत्तम लाइट हाउस) , उत्तम वर्मा , शिवम वर्मा , मोहित वर्मा , राहुल वर्मा , नवीन वर्मा , अंकुल वर्मा , अवनीश वर्मा , सुरेंद्र राठौर , पवन राठौर , धर्मेंद्र वर्मा , अभिषेक वर्मा , सचिन वर्मा , नितिन वर्मा , दिनेश वर्मा , राम लोटन श्रीवास्तव इत्यादि लोगों के साथ ग्रामवासी तथा क्षेत्रवासी मौजूद रहे। इसी के साथ कार्यक्रम को सभी ग्रामवासी मिलकर सफल बनाने में जुटे हुए हैं।सुबह शाम होने वाली आरती कार्यक्रम का आकर्षण बढ़ा रही है।

*आर.जे. सिद्दीकी*

*अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु चला अभियान*

*अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु चला अभियान*

*गठित टीमों ने की छापेमारी, 15 अभियोग दर्ज*
*आगामी त्यौहारों के मद्देनजर गठित टीमों ने जंगलो व नदी किनारे चलाया विशेष प्रवर्तन अभियान, मचा हड़कंप।*
*लखीमपुर खीरी*
 आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी संजीव सुमन के दिशा निर्देश, डीईओ कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में आगामी माह में दशहरा, दीपावली के त्योहारों में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रशासन, पुलिस, आबकारी विभाग की संयुक्त टीमें विशेष प्रवर्तन अभियान चला रही है।डीईओ कुलदीप दिनकर ने बताया कि सभी आबकारी निरीक्षक लगातार अपने-अपने क्षेत्रो में कार्य कर रहे, जिससे किसी प्रकार की अवैध मदिरा की बिक्री न होने पाये, जिस कारण जनपद में दबिश के दौरान जनपद में कुल 15 अभियोगो को पंजीकृत किया गया। 375 लीटर अवैध कच्ची शराब और 2000 किग्रा लहन बरामद की।उन्होंने बताया कि सोमवार को जनपद खीरी के आबकारी निरीक्षक अवधेश कुमार क्षेत्र 1 सदर ने मय स्टाफ ग्राम रसौरा थाना कोतवाली सदर में दबिश दी। दबिश में खेत से कच्ची शराब, लहन लहन बरामद की। मौके पर लहन को नष्ट किया। एक अभियुक्त को कच्ची शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक रुद्र कांत मिश्र क्षेत्र 2 मोहम्मदी ने मय स्टाफ ग्राम अलीनगर थाना मोहम्मदी में दबिश दी। दबिश में संदिग्ध घरों से कच्ची शराब बरामद की। आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार यादव क्षेत्र 3 निघासन ने मय स्टाफ ग्राम कुरैना थाना निघासन में दबिश दी। दबिश में कच्ची शराब व लहन बरामद कर लहन एवं चढ़ी भट्ठियों को नष्ट किया। आबकारी निरीक्षक केपी सिंह क्षेत्र 4 पलिया व थाना उपनिरीक्षक अजीत के साथ संयुक्त रूप से ग्राम बबौरा थाना पलिया में दबिश देकर भारी मात्रा में कच्ची व लहन बरामद कर कच्ची से संबंधित उपकरण और चढ़ी भट्ठिया नष्ट की। आबकारी निरीक्षक प्रेम सिंह क्षेत्र 5 गोला खीरी व हैदराबाद पुलिस थाना स्टाफ के साथ संयुक्त रूप से मय स्टाफ ग्राम छिछौना, रामपुर, तकिया, राम खेड़ा, मझगावा, अजान, महेशपुर, कीर्तापुर, महेशपुर जंगल थाना हैदराबाद में दबिश दी। दबिश के दौरान संदिग्ध घरों, खेतों एवं जंगल में दबिश में चढ़ी भट्ठियों और लहन से भरे ड्रामों को नष्ट किया। मौके पर कच्ची शराब बनाते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक अब्दुल अज़ीज़ क्षेत्र 7 धौरहरा व ईसानगर पुलिस थाना उपनिरीक्षक अली के साथ संयुक्त रूप से ग्राम लुनियानपुरवा थाना ईसानगर में दबिश दी। दबिश में कच्ची शराब बेचते हुए एक अभियुक्त को मौके पर गिरफ्तार कर जेल भेजा

 *आर.जे. सिद्दीकी*

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...