Saturday, 8 October 2022

*नाला ना बनने से ग्रामीण परेशान 4 दिनों से मूसलाधार बारिश होने से घरों में घुसा पानी**संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*नाला ना बनने से ग्रामीण  परेशान 4 दिनों से मूसलाधार बारिश होने से घरों में घुसा पानी*

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

तिकोनियाँ खीरी। तिकुनिया खीरी के ग्राम पंचायत बरसोला कला नाला ना बनने से ग्रामीण बहुत परेशान 4 दिनों से मूसलाधार बारिश होने से घरों में घुसा पानी जिससे जीवन यापन व्यस्त व्यस्त कई बार ग्रामीणों ने अपने प्रधान सना परवीन प्रधान पति मोहम्मद मियां से शिकायत की कहा  नाले को साफ करवा दीजिए प्रधान पति ने यह कह कर टाल दिया दो-चार दिन में नाले को हम साफ करवा देंगे लेकिन अभी तक नाले की साफ सफाई नहीं हुई जिससे घरों में घुसा पानी कुछ ग्रामीणों ने बताया इस पानी में मगरमच्छ देखा गया जिस से घबराए हुए हैं बच्चों जान का खतरा है लेकिन प्रधान पति मोहम्मद मियां ध्यान नहीं दे रहे हैं ग्रामीणों ने नाराजगी जताई कहा जल्द से जल्द गरनाला नहीं साफ करवाया गया तो हम लोग अनशन पर बैठ जाएंगे ग्रामीणों ने रोष जताया 4 दिनों से मूसलाधार बारिश में घर के अंदर कमर कमर पानी हो गया है बच्चे भूख से तड़प रहे हैं खाने बनाने की कहीं जगह नहीं है किस प्रकार बच्चों का भोजन की व्यवस्था की जाए ग्रामीण बहुत परेशान हैं और उनकी कोई सुध लेने वाला नहीं ग्रामीणों ने बताया गंदे पानी से बच्चों की तबीयत खराब है खांसी बुखार जकड़े हुए हैं ना तो रहने बैठने की न खाने की जगह है

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...