Sunday, 9 October 2022

*जनपद खीरी में धूमधाम से मनाया गया ईद मिलाद-उल- नबी का त्यौहार* एस.के खान

*जनपद खीरी में धूमधाम से मनाया गया ईद मिलाद-उल- नबी का त्यौहार* 
 
एस.के खान
 *लखीमपुर खीरी।* कस्बा खीरी टाउन मे शिद्दत की बारिश के बाद भी तमाम अँजुमनो के हौसले बुलंद रहे। धूम धाम के जूलूसे मोहम्मदी निकाला गया। ये अंजुमन सरकार नबी ए रहमत की विलादत व साआदत के मौक़े पर अपनी अपनी मुहब्बतों का इज़हार करने के पूरे साल तय्यारी करते हैं और 12 रबीउल अव्वल के दिन झंडे, बैनर के साथ जुलूस में शिरकत करते हैं।
बारिश थम के बाद वह जूलूसे मुहम्मदी जो सुबह आठ बजे उठता था दोपहर के एक बजे उठा उसी जोश खरोश के साथ जैसे पहले उठता था। अंजुमन रूहे कायनात की सदारत में इस में अंजुमन ताजदारे मदीना, अंजुमन गुलामाने रसूल, अंजुमन आशिके रसूल, अंजुमन यादगारे रसूल, अंजुमन चार यार के अलावा दो दर्जन अंजुमनो ने हिस्सा लिया ।
वही मैगलगंज गुरुदेवखेड़ा में भी जुलूस ए मोहम्मदी धूमधाम से निकाला गया।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...