Thursday 20 October 2022

*एसडीएम ने बॉ स्कूल में व्यवस्थाओं का लिया जायजा**संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*एसडीएम ने बॉ स्कूल में व्यवस्थाओं का लिया जायजा*

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*
*लखीमपुर खीरी* - एसडीएम ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में व्यवस्था और शिक्षण व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसडीएम ने साफ सफाई और कमजोर छात्राओं की पढाई पर जोर दिया।

एसडीएम विनीत उपाध्याय अचानक कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पहुंच गए।उन्होंने भोजन की गुणवत्ता देखी। साथ ही मसालों व अन्य खाद्य दाल, चावल, आटे आदि सामग्री का जायजा भी लिया। वार्डेन माया सिंह से जरूरी जानकारी जुटाने के बाद एसडीएम ने जरूरी दिशा निर्देश दिए। एसडीएम ने कक्षा 8 की छात्राओं को अग्रेंजी व गणित भी पढाई। कक्षा 6 की छात्राओं से सवालों के उत्तर सुन उन्होंने सराहना भी की। छात्राओं ने एसडीएम से सवाल पूंछ कर खुद की जिज्ञासा शांत की। साफ सफाई पर जोर देते हुए उन्होंने सफाई कर्मी को निर्देश दिए कि स्कूल में चल रहे मरम्मत कार्य के दौरान भी वह बखूबी अपना कार्य जारी रखें। इस मौके पर स्कूल की शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...