Thursday 20 October 2022

*हैदराबाद में पुलिया के नीचे मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका**संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*हैदराबाद में पुलिया के नीचे मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका*

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*
*लखीमपुर खीरी* । थाना हैदराबाद के अन्तर्गत छत्तीपुर रजबहा नहर की जमुनहाँ पुलिया के नीचे एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवक बुधवार की शाम 4 बजे अपने घर से खेत देखने निकला था जब युवक देर शाम तक घर वापस नही पहुंचा तो परिजनों ने तलाश शुरू की जिसके बाद गुरुवार की सुबह 4 बजे उसका शव नहर की पुलिया के नीचे पड़ा मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने शव का पंचनामा भराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ब्लॉक बाँकेगंज की ग्राम पंचायत जमुनहाँ निवासी अतुल वर्मा (40) पुत्र मुनीश वर्मा का शव गुरुवार की सुबह छत्तीपुर रजबहा नहर मार्ग की जमुनहाँ पुलिया के नीचे पड़ा मिला, मृतक बुधवार को शाम 5 बजे घर से खेत देखने निकला था। देर शाम तक जब अतुल घर नही पहुँचा तो घरवालों ने ढूँढना शुरू किया जिसके बाद सुबह 4 बजे गांव के पूर्व नहर पुलिया के किनारे साइकिल व चप्पलें पड़ी थी और पुलिया के नीचे अतुल का शव पड़ा था। घटना की जानकारी हैदराबाद पुलिस को दी गई, मौके पर मय फोर्स पहुँचे उपनिरीक्षक अवनीश कुमार ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। अतुल का शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने अतुल की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मृतक के भाई अनिल वर्मा की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। मृतक अतुल वर्मा अपने पीछे पत्नी पम्मी देवी व दो बेटे अरविन्द वर्मा पुष्कर वर्मा को छोड़ गए।
थाना प्रभारी अरुण कुमार का कहना है कि ग्रामीणों के अनुसार मृतक व्यक्ति शराब के नशे का आदी था। प्रथम दृष्टया मामला भी यही लग रहा ह। मृतक के परिजनों ने किसी से रंजिश होने से इनकार किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...