Monday 17 October 2022

*गुरदेवखेड़ा में दरगाह इशहाकिया के 24वें उर्स की धूम**संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*गुरदेवखेड़ा में दरगाह इशहाकिया के 24वें उर्स की धूम*

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

 *लखीमपुर खीरी।* मैगलगंज-गुरदेवखेड़ा में सालाना उर्स 2022 की धूम है. उर्स की विधिवत शुरुआत होने के बाद यहां जायरीनों की हलचल तेज हो गई है. दरगाह परिसर में महफिल, कलाम, इबादत और रस्म अदायगी का दौर चल पड़ा है जो पूरे गुरदेवखेड़ा में चार चांद लगा रहा है। बता दें कि सालाना उर्स में लोगों की गहरी आस्था है. उर्स को लेकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों से हजारों की संख्या में जायरीन गुरदेवखेड़ा दरगाह पहुंचते हैं। इसके साथ ही गुरदेवखेड़ा में राजस्थान से बहुत से कलन्दरों का एक जत्था भी पहुंचा। कलंदरो द्वारा गाजेबाजे और करतब दिखाते हुए दरगाह शरीफ पहुंच कर निशान पेश किया गया। वहीं उर्स की शुरूआत होने के साथ ही महफिल खाना कल रात से ही कव्वालियों से सराबोर हो गया। रात करीब 11 बजे उर्स की पहली महफिल की शुरूआत की. इसके बाद मध्यरात्रि तक चली महफिल में कई कव्वालों ने कलाम पेश किए।
दरगाह इशहाकिया के सज्जादा नशीन सूफी इकबाल मियां, शीबू मियां, सूफी बशीर अहमद, सूफी अमरू, सूफी तौले,इरफान खां, इमरान खां, अजमल खां, रेहान खां सहित तमाम लोगों की देखरेख में उर्स होता है। जहां दूर-दूर से जायरीन व कव्वाल आकर हिस्सा लेते हैं।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...