Monday, 17 October 2022

कस्बा खीरी में नातिया मुशायरे का आयोजन* *संवाददाता - आरजे सिद्दीकी*

*कस्बा खीरी में नातिया मुशायरे का आयोजन* 

*संवाददाता - आरजे सिद्दीकी*
*लखीमपुर खीरी।* कस्बा खीरी में सूफी ए बासफा हज़रत सूफी अहमद अली की याद में एक अजीमुश्शान नातिया मुशायरे का आयोजन साहिब ए सज्जादा सूफी मुश्ताक अली शाह की सरपरस्ती में हुआ। जिस की सदारत शकील अहमद खान सागर ने की। कमेटी के जनरल सेक्रेटरी बशीरूद्दीन हाशमी ने तमाम शायरों का गुल पोशी करके ख़ैर मकदम किया। मुशायरे की निजामत इक़बाल अकरम वारसी ने की। मुशायरे में शिरकत करने वाले शायर मुजीब सीतापुरी, आलिम साहिल लहरपुरी, बशर हरगावीं, समीउल्लह समी बड़ागांव, नेहाल रज़ा लखीमपुरी, 
डॉ एहराज अरमान, उमर हनीफ, नवाज़ रिजवी, सैफुल इस्लाम, हाफिज़ मोहम्मद हनीफ, इब्बन खान, सलमान रिजवी, क़ारी मोहसिन रज़ा ने अपना नजराना ए अक़ीदत पेश किया। आमिर रज़ा पम्मी, मुंशीर अहमद खान,
अशरफ अंसारी, अय्यूब गौरी के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।अंत सलातो सलाम के बाद दुआ 
पर प्रोग्राम का ईखतिताम हुआ आजमाने के सदर आफताब खान उर्फ बल्लू ने आए हुए तमाम शायरों और सामईन को शुक्रिया कहा और अगले साल तक प्रोग्राम के मुल्तवी होने का ऐलान किया।

No comments:

Post a Comment

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर...