Monday 3 October 2022

*अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु चला अभियान*

*अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु चला अभियान*

*गठित टीमों ने की छापेमारी, 15 अभियोग दर्ज*
*आगामी त्यौहारों के मद्देनजर गठित टीमों ने जंगलो व नदी किनारे चलाया विशेष प्रवर्तन अभियान, मचा हड़कंप।*
*लखीमपुर खीरी*
 आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी संजीव सुमन के दिशा निर्देश, डीईओ कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में आगामी माह में दशहरा, दीपावली के त्योहारों में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रशासन, पुलिस, आबकारी विभाग की संयुक्त टीमें विशेष प्रवर्तन अभियान चला रही है।डीईओ कुलदीप दिनकर ने बताया कि सभी आबकारी निरीक्षक लगातार अपने-अपने क्षेत्रो में कार्य कर रहे, जिससे किसी प्रकार की अवैध मदिरा की बिक्री न होने पाये, जिस कारण जनपद में दबिश के दौरान जनपद में कुल 15 अभियोगो को पंजीकृत किया गया। 375 लीटर अवैध कच्ची शराब और 2000 किग्रा लहन बरामद की।उन्होंने बताया कि सोमवार को जनपद खीरी के आबकारी निरीक्षक अवधेश कुमार क्षेत्र 1 सदर ने मय स्टाफ ग्राम रसौरा थाना कोतवाली सदर में दबिश दी। दबिश में खेत से कच्ची शराब, लहन लहन बरामद की। मौके पर लहन को नष्ट किया। एक अभियुक्त को कच्ची शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक रुद्र कांत मिश्र क्षेत्र 2 मोहम्मदी ने मय स्टाफ ग्राम अलीनगर थाना मोहम्मदी में दबिश दी। दबिश में संदिग्ध घरों से कच्ची शराब बरामद की। आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार यादव क्षेत्र 3 निघासन ने मय स्टाफ ग्राम कुरैना थाना निघासन में दबिश दी। दबिश में कच्ची शराब व लहन बरामद कर लहन एवं चढ़ी भट्ठियों को नष्ट किया। आबकारी निरीक्षक केपी सिंह क्षेत्र 4 पलिया व थाना उपनिरीक्षक अजीत के साथ संयुक्त रूप से ग्राम बबौरा थाना पलिया में दबिश देकर भारी मात्रा में कच्ची व लहन बरामद कर कच्ची से संबंधित उपकरण और चढ़ी भट्ठिया नष्ट की। आबकारी निरीक्षक प्रेम सिंह क्षेत्र 5 गोला खीरी व हैदराबाद पुलिस थाना स्टाफ के साथ संयुक्त रूप से मय स्टाफ ग्राम छिछौना, रामपुर, तकिया, राम खेड़ा, मझगावा, अजान, महेशपुर, कीर्तापुर, महेशपुर जंगल थाना हैदराबाद में दबिश दी। दबिश के दौरान संदिग्ध घरों, खेतों एवं जंगल में दबिश में चढ़ी भट्ठियों और लहन से भरे ड्रामों को नष्ट किया। मौके पर कच्ची शराब बनाते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक अब्दुल अज़ीज़ क्षेत्र 7 धौरहरा व ईसानगर पुलिस थाना उपनिरीक्षक अली के साथ संयुक्त रूप से ग्राम लुनियानपुरवा थाना ईसानगर में दबिश दी। दबिश में कच्ची शराब बेचते हुए एक अभियुक्त को मौके पर गिरफ्तार कर जेल भेजा

 *आर.जे. सिद्दीकी*

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...