Wednesday 5 October 2022

*त्योहार से पहले अवैध शराब के कारोबार को लेकर अलर्ट हुआ आबकारी विभाग*

*त्योहार से पहले अवैध शराब के कारोबार को लेकर अलर्ट हुआ आबकारी विभाग*

*आर.जे. सिद्दीकी*


*लखीमपुर खीरी* - आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी संजीव सुमन के दिशा निर्देश, डीईओ कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में आगामी माह में दशहरा, दीपावली के त्योहारों में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रशासन, पुलिस, आबकारी विभाग की संयुक्त टीमें विशेष प्रवर्तन अभियान चला रही है।डीईओ कुलदीप दिनकर ने बताया कि त्योहारों पर अवैध शराब का धंधा रोकने के लिए प्रवर्तन टीमों का गठन किया गया है। डीएम-एसपी के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए विभाग ने जनपद में दबिश देकर कुल 10 अभियोगो को पंजीकृत किए। 200 लीटर अवैध कच्ची शराब व 1200 किग्रा लहन बरामद की। विभाग द्वारा गुप्त रूप से शराब की दुकानों, अवैध शराब की बिक्री के अड्डों, संदिग्ध व्यक्तियों एवं ढ़ाबों पर सतर्क निगरानी रखते हुए चैकिंग की जा रही है।उन्होंने बताया कि मंगलवार को आबकारी निरीक्षक अवधेश कुमार क्षेत्र 1 सदर ने मय स्टाफ ग्राम बगहा, सियारा बोझी थाना फरधान में दबिश देकर  खेतों व संदिग्ध स्थानों से कच्ची शराब और लहन लहन बरामद कर मौके पर लहन को नष्ट किया। 04 अभियुक्त को कच्ची शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया, जिसमे से 02 को जेल भेजा। आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार यादव क्षेत्र 3 निघासन ने मय स्टाफ ग्राम झंडी थाना निघासन में दबिश दी। दबिश में कच्ची शराब व लहन बरामद की। मौके पर लहन एवं चढ़ी भट्ठियों को नष्ट किया। मौके पर 02 अभियुक्तों को कच्ची शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक केपी सिंह क्षेत्र 4 पलिया व पलिया थाना उपनिरीक्षक अजीत के साथ संयुक्त रूप से ग्राम गजरौला जंगल थाना पलिया में दबिश दी। दबिश के दौरान जंगल से कच्ची और लहन बरामद की। मौके पर कच्ची से संबंधित उपकरण और चढ़ी भट्ठियों को नष्ट किया। आबकारी निरीक्षक प्रेम सिंह क्षेत्र 5 गोला व भीरा पुलिस थाना स्टाफ, मैलानी पुलिस थाना स्टाफ के साथ संयुक्त टीम बनाकर ग्राम रामगढ़, मनहरिया, बेला सिकटिहा, त्रिकोलिया थाना भीरा एवं ग्राम सहसीय कालोनी सुआबोझ, नौवा खेड़ा थाना मैलानी में दबिश दी। दबिश में संदिग्ध घरों, खेतों से कच्ची शराब बरामद की। मौके पर कच्ची शराब बेचते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक विजय चन्द जायसवाल क्षेत्र 6 मितौली खीरी ने स्टाफ ग्राम रतहरा थाना मितौली में दबिश दी। दबिश में कच्ची शराब बेचते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...