Tuesday, 4 October 2022

*जिला लखीमपुर खीरी तहसील निघासन सिंगाही कस्बा महुआ टूर्नामेंट*

*जिला लखीमपुर खीरी तहसील निघासन सिंगाही कस्बा महुआ टूर्नामेंट*
एस.के खान 

*कस्बे में चल रहे जिला स्तरीय फुटबॉल टुर्नामेंट के तीसरे दिन कई टीमों ने भाग लिया*
*सिंगाही खीरी* शहीद वीर जवानों की स्मृति में कस्बे में चल रहे जिला स्तरीय फुटबॉल टुर्नामेंट के तीसरे दिन का पहला क्वाटर फाइनल मैच फैसल वेरियर्स क्लब सिंगाहीऔर सुमेर नगर के मध्य खेला गया जिसके मुख्य अतिथि भाजपा नेता व समाज सेवी राहुल गुप्ता जी थे जिन्होने दोनों टीमों के कप्तानों के मध्य टॉस कराकर व फुटबॉल में किक मारकर मैच प्रारम्भ कराया।इस मैच के सेंटर रेफरी अक्षर कुमार,लाइन मेन उस्मान व मो नदीम थे। पहले मैच में फैसल वेरियर्स क्लब सिंगाही ने 3-0 से विजय प्राप्त किया।आजका दूसरा क्वाटर फाइनल मैच रॉयल क्लब गोलऔर वाईटिकल क्लब लखनऊ के मध्य खेला गया।जिसके मुख्य अतिथि नामित सभासद कमल जायसवाल व मो हारून उर्फ बबलू भाई जी थे। मैच के सेंटर रेफरी अब्दुल हमीद जी रहे।क्वाटर फाइनल का दूसरा मैच रॉयल क्लब गोल 2-0 से विजयी रही। इस दौरान चाँद खां,सौरभ,वहीद खां तथा कमेटी के अध्यक्ष प्राकरम शाह व मो इमरान उपाध्यक्ष अमन साहनी व अक्षय कुमार,महामंत्री मो अमान व वहीदुल्ला खां, कोषाध्यक्ष शोयब खां व तौफीक खां,कमेंट्रेटर सईदुर्रहमान तथा हजारों की  संख्या में खेल प्रेमी चारों तरफ  स्टेडियम में बैठकर मैचों का आनंद लिया।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...