Monday, 17 October 2022

*70 वर्षीय महिला का लखीमपुर में हुआ आंख का सफल ऑपरेशन* *संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*70 वर्षीय महिला का लखीमपुर में हुआ आंख का सफल ऑपरेशन* 

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*
 *लखीमपुर खीरी।* किसी मरीज़ के चेहरे पर अगर ऑपरेशन से पहले ही मुस्कुराहट हो तो यह डॉक्टर की कुशलता की सफलता मानी जाए।" द्वारा यतीश शुक्ल विश्व रिकार्ड धारक, गोला गोकर्णनाथ लखीमपुर खीरी।
ऑपरेशन कोई हो उस के नाम से ही मरीज़ डर जाता है। बीपी, शुगर सब बढ़ जाता है। वहीं अगर बात आँख के ऑपरेशन की हो तो यह डर और ज़्यादा बढ़ जाता है।
ढेरों सवाल मन में आते हैं और सबसे बड़ा सवाल यह आता है कि रोशनी आएगी या नहीं.....?
मम्मी पिछले 30 सालों से दूर और पास दोनों ही की नज़र का चश्मा लगा रही हैं। अभी पिछले 4 सालों से मधुमेह से भी पीड़ित हैं और उसके बाद उनकी दोनों आंखों में मोतियाबिंद भी हो गया। पिछले 6 महीनों से नोएडा से सीतापुर तक कई चिकित्सकों से परामर्श लिया लेकिन मम्मी संतुष्ट नहीं हो सकीं और इस कारण ऑपरेशन की साइत नहीं बन पाई। बीच-बीच में शुगर भी बढ़ घट रही थी। 
अभी कुछ दिनों पहले जिला खीरी के वरिष्ठ और अनुभवी पत्रकार नन्द कुमार मिश्रा जी से यतीश जी और मेरी मुलाकात हुई और इस विषय पर भी चर्चा हुई। उनके बेटे डॉ पुनीत मिश्रा जी के "उमाप्रभा नेत्रालय" के उद्घाटन में किसी कारण हम पति पत्नी सम्मिलित नहीं हो सके थे और शायद इसी कारण हमारी स्मृति में यह कहीं छुप गया था। खैर कई बार बातचीत के बाद सभी सुविधाओं से युक्त नेत्रालय में कल मम्मी की एक आंख का सफल ऑपरेशन हो गया। रोशनी भी आ गई हालांकि स्थिरता में अभी एक माह का समय लगेगा। पर मम्मी पूरी तरह से संतुष्ट हैं और प्रसन्नता के विषय में तो बस पूछिए ही मत। 
आदरणीय नंद कुमार मिश्रा जी को हार्दिक धन्यवाद कि सदैव की भांति उन्होंने हमारा मार्गदर्शन किया। डॉ पुनीत मिश्रा जी का ह्रदय से आभार जिन्होंने हमारे 70 वर्षीय मरीज़ को सहज होने में मदद की और उनका आत्मविश्वास बढ़ाया।
हमारा पूरा परिवार डॉक्टर साहब की सहजता और सरलता का कायल हो गया है।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...