Friday 7 October 2022

*कुम्भी चीनी मिल विधायक सौरभ सिंह सोनू की लेटर पैड को नही मानता।**संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*किसान को अपशब्दों से संबोधित करने वाले गन्ना परिवाहन ठेकेदार के खिलाफ लामबंद हुए किसान, अमघट गन्ना क्रय केंद्र से हटाने की मांग*



*कुम्भी चीनी मिल विधायक सौरभ सिंह सोनू की लेटर पैड को नही मानता।*

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*
कस्ता खीरी।शिवाला तिराहा के अंतर्गत ग्राम अमघट में लगे बलरामपुर चीनी (कुंभी) मिल का गन्ना क्रय केंद्र का मामला सामने आया है विगत वर्ष गन्ना क्रय केंद्र अमघट पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर गन्ना उतरवाई के नाम पर अवैध वसूली बंद करा दी गई थी जिससे तिलमिलाई मिल अधिकारियों ने कुंभी चीनी मिल द्वारा परिवाहन ठेका अमघट के ही एक व्यक्ति को दे दिया गया जिसके बाद गन्ना क्रय केंद्र पर ठेकदार द्वारा आए दिन समस्या उत्पन्न की जाती रही है पूरे वर्ष किसानों को अपना गन्ना बेचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा तथा ठेकेदार द्वारा कई बार गन्ना क्रय केंद्र पर अनावश्यक विवाद उत्पन्न कराने का भी प्रयास किया गया गन्ना क्रय केंद्र अमघट के किसानों ने परिवाहन ठेका को कही अन्य क्रय केंद्र पर ठेका देने की मांग की अमघट गन्ना क्रय केंद्र पर किसी अन्य परिवाहन ठेका देने की मांग की है।

*कुम्भी चीनी मिल विधायक सौरभ सिंह सोनू की लेटर पैड को नही मानता।*

जबकि दिनाँक 17 मई को 143 कस्ता विधान सभा के विधायक सौरभ सिंह सोनू ने 
अपनी लेटर पैड पर जीएम कुंभी चीनी मिल को एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने उल्लेख किया था की जीएम कुंभी चीनी आपको अवगत कराना है की मेरी विधान सभा कस्ता के गन्ना क्रय केंद्र अमघट पर परिवाहन का ठेकेदार अपराधिक छवि वाला व्यक्ति हैं जिसके कारण आए दिन अमघट गन्ना क्रय केंद्र पर भविष्य में किसी आप्रिय प्रकार की बड़ी घटना घटित हो सकती है इसी लिए जनहित में ट्रांसपोर्ट का ठेका किसी अन्य व्यक्ति को देने की कृपा करें।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...