Saturday, 8 October 2022

*अधिकारियों की उदासीनता के चलते गांवो में फैली गंदगी**संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*अधिकारियों की उदासीनता के चलते गांवो में फैली गंदगी*

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*
 *मोहम्मदी खीरी।* प्रधानों के संरक्षण में ग्रामो में सफाई कर्मचारियों की लापरवाही के चलते ज्यादा तर ग्रामो में सफाई व्यवस्था ठप पड़ी है। नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। ऐसे में गंदगी पूरी तरह से बेकाबू होती जा रही है। सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में सफाईकर्मियों की नियुक्ति की गई थी। अधिकारियों की उदासीनता के चलते कुछ गांवों में सफाईकर्मी नहीं पहुंच रहे हैं।  कुछ  सफाईकर्मी प्रधान के घर या स्कूल के आसपास सफाई कर वापस लौट जाते हैं। कर्मचारियों की मनमानी के चलते गांवों में बीमारियां फैल रही हैं। गांव के सरकारी स्कूल के आस -पास गंदगी फैली हुई हैं। कई गांवों में सफाई व्यवस्था ठप पड़ी है।
कई गांव ऐसे हैं जहां सफाईकर्मी महीने में तीन चार दिन ही आते हैं। कुछ गॉव ऐसे हैं जहाँ महीनों से सफाई नही हुई । इनको ऊपर से नीचे तक के लोगों का संरक्षण प्राप्त रहता है। यही कारण है कि शिकायत करने के बावजूद इनका कुछ भी नहीं होता।
कई बार कुछ गांव में सफाईकर्मी की तैनाती किए जाने की मांग विभागीय अधिकारियों से ग्रामीण कर चुके हैं परंतु अभी तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है। मोहम्मदी विकास खंड क्षेत्र के ग्रामों की सफाई व्यवस्था का हाल अच्छा नहीं है। सफाई कर्मचारी ग्राम प्रधानों की मिलीभगत से क्षेत्र में  सप्ताह में एक आध बार सफाई कर चले जाते हैं। गांव की सड़कें गंदगी से पटी पढ़ी हैं बही नालियां भी टूटी होने से सड़कों पर कीचड़ भरी पड़ी है। जरा सी बरसात में निकलना मुश्किल हो जाता है। बरसात में संक्रामक रोग फैल चुका है तो और ग्रामो में फैलने का खतरा उत्पन्न हो सकता है।वही जिम्मेदार विकास खंड अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायतों में गंदगी की शिकायतें के लिए कोई भी कार्यवाही अभी तक नहीं की गयी है।ग्रामीणों की समस्याओं का आखिर कब निराकरण किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...