Thursday, 6 October 2022

*हरियाणा काम करने गये युवक की करंट लगने से मौत**संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*हरियाणा काम करने गये युवक की करंट लगने से मौत*

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

कोतवाली भीरा के अंतर्गत ग्राम अम्बरपुरवा निवासी मेवालाल के पांच पुत्रो मे सबसे बड़े पुत्र जगदीश जो हरियाणा में काम करने गए था, वहीं रूम पर करंट लगने से जगदीश की मौत हो गई मौत की सूचना परिजनों को मिली परिजनों का रो रो कर बुरा हाल। 
ग्रामीणों ने बताया कि जगदीश अपने पिता व भाइयों के साथ बाजरा काटने हरियाणा गया था, वही आज दिनाँक 6 अक्टूबर को जब ठेकेदार द्वारा हिसाब किया जा रहा है, तभी जगदीश घर आने की तैयारी कर रहा था जिसके चलते उसने तम्बू में लगी एक पाइप खोलने लगा जिससे पाइप ऊपर बिजली के तार में लग गयी,  जिसके कारण जगदीश की मौके पर ही मौत हो गयी, परिजनों की सहमति पर वहीं हरियाणा में मृतक का पी एम करवा कर बॉडी घर लाया जा रहा है। 
जगदीश की मौत की सूचना मिलने ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है, वही क्षेत्र में भी मातम सा छाया हुआ है।

No comments:

Post a Comment

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर...