Thursday, 6 October 2022

*बाइक सवार महिला के कुंडल नोच कर फरार* *आर.जे. सिद्दीकी*

*बाइक सवार महिला के कुंडल नोच कर फरार* 

*आर.जे. सिद्दीकी*
*लखीमपुर खीरी।* थाना क्षेत्र मितौली के अंतर्गत मितौली बड़ागांव संपर्क मार्ग से विद्या देवी पुत्री राम अवतार निवासी ग्राम अकबरपुर पोस्ट सेमरावां थाना मितौली अपने घर अकबरपुर जा रही थीं। मितौली स्थित केदार सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज के सामने बाइक सवार चोरों ने उनके कान के कुंडल नोच लिए जब तक शोर मचाती तब तक चोर बाइक लेकर फरार हो चुके थे चोरों ने इतनी फुर्ती से कार्य किया कि वह बाइक चोरों को पहचान नहीं पायीं। विद्या देवी निवासी अकबरपुर के प्रदीप कुमार ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की तहरीर दी है और थानाध्यक्ष को बताया उसका शर्ट गुलाबी , बाल बड़े - बड़े थे रंग काला था। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मितौली सुनीत कुमार ने अपने दल बल के साथ पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया और कहा अति शीघ्र चोर हवालात में होंगे ।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...